अगर आप इंटरनेट पर कुछ नया सीखना चाहते है तो आज मैं आपको best 30 website बता रहा हूं जिन पर आप अपनी मन पसंद की जानकारी पा सकते है और इंटरनेट पर कुछ नया सीख सकते है तो आईये इंटरनेट पर कुछ नया सिखने के लिए बढ़िया वेबसाइटों के बारे में जानते हैं।
इन वेबसाइटों पर आप बहुत कुछ सीख सकते है साथ ही पढ़ाई भी कर सकते है या अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है तो supportmeindia.com साईट पर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने की पूरी जानकारी मिल जाएगी और अगर आप कुछ नया सिखना चाहते है तो इन website पर विजिट करें।
Internet Par Kuch Naya Sikhne Ke Liye 30 Best Website
इन्टरनेट पर कई बार हम अपनी पसंद का कोई भी विडियो या कुछ और खोज नहीं पाते है लेकीन आज मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइटों के बारे में बता रहा हूँ जिन पर आपको अपनी पसंद की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
1. Artofmanliness: दोस्तों बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें अपने जीवन से नफरत होने लग जाती है और वो सोचते है की वो कुछ नहीं कर सकते है उनके लिये ये साईट बहुत बढ़िया है क्युकी इस वेबसाइट पर जीवन को सफल और कामयाब कैसे बनाया जाता है इसकी पुरी जानकारी मिल सकती है इस वेबसाइट की जानकारी से कमजोर आदमी भी ताकतवर बन सकता है।
2. Code.org: ये एक ऐसी साईट है जिस पर आपको कंप्यूटर से सम्बंधित बहुत से काम मील सकते है और इस पर आप प्रोग्रामिंग भाषा भी सीख सकते है जो आपको सारा कुछ बिना पैसा लिये सिखा सकती है।
3. Edx: इस साईट पर आप किसी भी कौलेज का कौर्स घर बैठे कर सकते है जैसे की Berkeley Harvard और Mit इस तरह के सभी कौलेजो का कौर्स आप आसानी से कर सकते है।
4. Udemy: इस वेबसाइट पर आपको अपने दिमाग के बारे मैं जानकारी प्राप्त होगी जिसका आप कौर्स भी कर सकते है और अपना कौसल भी बढ़ा सकते है। जिस पर आपको बहुत से कौर्स मिल सकते है।
5. Manjulaskitchen: दोस्तों हर किसी को भारतीय खाना बहुत पसंद है और इस साईट पर आप भारतीय खाना बनाना सीख सकते है। ये साईट आपको विडियो के जरिये खाना बनाना सीखा सकती है। जिससे आप अपने खाने को स्वादिष्ट बना सकते है।
6. Justinguitar: बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें गिटार सुनना और बजाना बहुत पसंद है तो इस साईट पर आप ये सब अच्छी तरह से सीख सकते हो।
7. Playbassnow: ये वेबसाइट लोगो को बास गिटार बजाना सीखाती है और आप इस साईट से बास गिटार बजाना अच्छी तरह से सीख सकते है।
8. Babbel: इस साईट से आप दुसरे देशो की भाषा सीख सकते है जैसे की German Italian Spenish और French जैसे विदेशो की भाषा आप पुरी तरह से इस साईट पर सीख सकते है।
9. BBc languages: ये एक ऐसी साईट है जिस पर आप सभी भाषा सीख सकते है इस साईट को BBc Languahes के नाम से जाना जाता है।
10. Busuu-Busuu: ये वेबसाइट बिना पैसा लिये आपको विदेशी भाषा सीखा सकती है जिस पर आप अच्छी तरह समझ सकते है। हमको विदेशी भाषा सीखना चाहिये क्युकी जब हम किसी दुसरे देश मैं जाते है तो हमको उनकी भाषा समझ नहीं आती है। और इसमें ये साईट आपकी मदद कर सकती है।
11. Lifehacker: इस साईट पर आप अपने जीवन को बेहतर बनाने की जानकारी पढ़ सकते हो कैसे आदमी मेहनत कर बड़ा आदमी बन सकता है और किसी तरह एक आदमी अपने समय का सही इस्तेमाल कर सफल हो सकता है इस साईट पर आप अपनी लाइफ बदल सकते है।
12. Duolingo: इस साईट पर आपको दुनिया की सभी भाषाये मिल सकती है और आप अगर कोई भी भाषा सीखना चाहते है तो इस साईट पर आप बिना पैसा खर्च किये सीख सकते है। जो आपको मुफ्त मैं भाषा सीखा सकती है।
13. Curious: इस वेबसाइट पर आप कोई भी विडियो देख सकते है बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें विडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद होता है जिनके लिए ये साईट बढ़िया है जिस पर वो अपनी मन पसंद विडियो देख सहते है इस वेबसाइट पर करीब 25000 ऑनलाइन विडियो है।
14. Khanacademy: ये एक ऐसी साईट है जिस पर आप दुनिया के सभी लेखको की रची हुई किताब पढ़ सकते है।
15. Freecodecamp: ये एक औपन स्रोत समुदाय है जिस पर आप सभी तरह के कोड सीख सकते है और इस साईट पर आप लाइव प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर सकते है।
16. Udacity: ये वेबसाईट बहुत बढ़िया है आप इस मैं Nanodegree program मैं जानकारी प्राप्त कर अपने जीवन मैं कामयाबी पा सकते है।
17. Wikipedia: ये साईट बहुत बढ़िया है जिस पर आप कोई भी कैसी भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
18. Guides.com: ये साईट आपकी मदद जरुर कर सकती है क्युकी इस पर आप अपना हुनर और ज्ञान अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है इसके आलावा आपको इस साईट पर बहुत मार्गदर्शक मिल सकता है।
19. Pianu: अगर कोई Pianu सीखना चाहता है तो वो इस साईट पर आसानी से सीख सकता है इस साईट का नाम Pianu है।
20. Codeschool: ये साईट लोगो को कोडिंग सिखाने मैं मदद करती है जिससे आपको कोडिंग का बहुत सा काम मिलता है जिन्हें घर बैठे आसानी से सीख सकते है। इस साईट को ऑनलाइन कोडिंग के नाम से भी जाना जाता है।
21. Treehouse: इस website पर आप कोई भी टेक्नोलॉजी कोर्स ऑनलाइन कर सकते है आपको इस साईट पर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित बहुत कौर्स मिल जायेंगे जिन्हें आप घर बैठे आसानी से पुरा कर सकते है। यह साईट ऑनलाइन टेक्नोलॉजी कोर्स के लिये बढ़िया है।
22. 99u: बहुर से लोग रचनात्मक होते है जिनके बारे मैं हर कोई जानना चाहता है उनके विचार उनकी बाते और ये एक Youtube चैनल की तरह है। आप इस चैनल पर जाकर Organization And Leadership मैं उनके बारे मैं बहुत सी विडियो देख सकते है जिनसे आप उनके रचनात्मक काम अच्छी तरह से देख सकते है।
23. Ehow: ये एक ऐसी website है जो लोगो के दैनिक काम मैं उनकी खास मदद करती है जिस पर आप अपना दैनिक काम अच्छी तरह से सभांल सकते है। जिससे हर Guide का Huge Collection होता है।
24. Lingvist: ये एक ऐसी साईट है जिस पर आप सभी तरह की भाषाओ को बहुत जल्द सीख सकते है। दुनिया मैं 2 तरह की भाषा ज्यादा जरुरी है अंग्रेजी और हिंदी और ज्यादातर लोग ऐसे होते है जिन्हें हिंदी आती है पर अंग्रेजी नहीं आती है अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आप बहुत कम समय खर्च किये इस वेबसाइट से कोई भी भाषा सीख सकते है।
25. Chess: बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें शतरंज गेम खेलने का शौक होता है जो शतरंज सीखना चाहता है उसके लिए ये वेबसाइट बहुत बढ़िया है क्युकी ये साईट लोगो को शतरंज गेम खेलना ही सिखाती है। अगर आपको भी शतरंज खेलने का शौक है तो आप इस वेबसाईट से अपना शौक पूरा कर सकते है।
26. Epicurious: दोस्तों इस website से आप अपना मन चाहा खाना बनाना सीख सकते है। बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें अपनी पसंद का खाना नहीं मिल पाता है। अगर आपको भी अपनी पसंद के अनुसार खाना बनाना है तो इस वेबसाइट से आप सभी तरह का खाना बनाना सीख सकते है खासतौर पर ये वेबसाइट महिलाओ के लिये बहुत बढ़िया है।
27. Howcast: अगर आप कुछ ऐसा देखना चाहते है जो आपने कभी अपने जीवन मैं नहीं देखा है तो आप इस वेबसाइट से ये सब देख सकते है। ये वेबसाइट आपको सभी जानकारी विडियो के जरिये दिखाती है जो आपको बहुत पसंद आयेगी।
28. Zenhabits: इस वेबसाइट पर आप अपने जीवन को अच्छा बना सकते है और एक सफल व्यक्ति के विचार कैसे होते है क्या गुण होते है। आप ये सब कुछ इस वेबसाइट पर जान सकते है। जिस तरह आप अपने जीवन की जरुरते पुरी करना चाहते है और एक बढ़िया व्यक्ति कैसे बना जा सकता है अपनी जिन्दगी को कैसे नया और खुशहाल बनाना है और क्या बदलाव लाने है आप ये सब इस वेबसाइट से जान सकते है।
29. Diy network: आप इस वेबसाइट से अपने घर को एक नई सजावट दे सकते है जिससे आपका पुराना घर भी नये घर के जैसा बन सकता है अगर आपको इसकी जरुरत है तो आप इस वेबसाइट पर घर के बारे मैं सब कुछ सीख सकते है।
30. Supportmeindia: इस साईट पर आपको इंटरनेट की पूरी जानकारी मिलेगी! जैसे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, सफलता कैसे प्राप्त करें, YouTube से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग्गिंग, SEO और इंटरनेट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इन सभी website के अलावा आपको हमारे इस ब्लॉग Hindi Mozedia (hi.supportmeindia.com) पर भी इन्टरनेट के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
आशा करता हूं आपको इस पोस्ट इंटरनेट पर कुछ नया सीखने के लिए 30 website उपयोगी लगी होंगी और आप इन वेबसाइटों पर कुछ अच्छा और नया सीख पाओगे।
यदि आपको इस पोस्ट की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करें।
jitendra kumar
websites very good
sunny vishwakarma
Aapne bahot hi acchi websites ke baare me bataye hai..