LIC भारत की सबसे बड़ी और पहली जीवन बिमा कंपनी है। इसके अंतर्गत जो लोग काम करते हैं उन्हें LIC agent कहते हैं। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने वाले हैं कि, एलआईसी एजेंट क्या होता है और कैसे बनते हैं, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, प्रक्रिया एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है आदि। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको LIC agent के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
LIC जिसका पूरा नाम या फुल फॉर्म Life insurance corporation of India है। हिंदी में इसे भारतीय जीवन बिमा निगम कहते हैं। यह हमारे देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी है। एलआईसी कंपनी अपने व्यापार में बढ़ावा देने और जीवन बिमा से संबंधित योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए एजेंट बनाती है।
आज एलआईसी एजेंट की बहुत मांग है। जीवन बिमा का काम बहुत अच्छा होता है और एक एलआईसी एजेंट की तनख्वाह की कोई सीमा नहीं होती है। इसलिए यदि आप भी एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो आपके पास खुद का बॉस बनने का अच्छा अवसर है।
इस आर्टिकल में हम आपको LIC agent कैसे बनते हैं के बारे में ही बता रहे हैं। आईये जानते हैं कि, एलआईसी एजेंट कौन होता है और कैसे बने?
Table of Contents
- एलआईसी एजेंट क्या है? What is LIC agent in Hindi
- एलआईसी एजेंट कैसे बने? How to become a LIC agent in Hindi
- एलआईसी एजेंट के लिए योग्यता (Eligibility for LIC agent in Hindi)
- एलआईसी एजेंट के लिए जरूरी दस्तावेज (Document Required for LIC agent)
- एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन कैसे करें? (Apply for LIC agent)
- एलआईसी एजेंट का वेतन (LIC Agent Salary)
- निष्कर्ष,
एलआईसी एजेंट क्या है? What is LIC agent in Hindi
भारतीय जीवन बिमा निगम, जिसे LIC के नाम से जाना जाता है। यह भारत की सबसे बड़ी life insurance कंपनी है। जीवन बिमा कंपनी में जो काम करते हैं उन्हें LIC agent कहते हैं जिनका काम कंपनी की policy और ग्राहकों के लिए Mediation करना होता है। एलआईसी एजेंट ग्राहकों को एलआईसी जीवन बिमा कंपनी के प्लान बताते हैं साथ ही, कंपनी के लिए ग्राहक भी खोजते हैं और आम लोगों तक बिमा policy के बारे में जानकारी भी प्रदान करते हैं।
एक एलआईसी एजेंट का काम लोगों को जीवन बिमा के फायदे बताकर लोगों को जीवन बिमा के बारे में जागरूक करना होता है ताकि लोग जीवन बिमा करवाए और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सके। एलआईसी एजेंट का मुख्य काम अपनी कंपनी के लिए ग्राहकों को लाना होता है। वे जितने ग्राहक लाते हैं उनमें से जितने लोग जीवन बिमा करवाते हैं उनका कमीशन एलआईसी एजेंट को मिलता है।
LIC full form – Life Insurance Corporation
एलआईसी एजेंट कैसे बने? How to become a LIC agent in Hindi
एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको अपने निकट किसी LIC office जाकर विकास अधिकारी से मिलना होगा और एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन करना होगा, यदि आप पात्र है तो आपको training के लिए ले जाया जाएगा।
प्रशिक्षण के बाद आपको एलआईसी एजेंट परीक्षा पास करनी होगी जोकि, विकास अधिकारी द्वारा आयोजित कराई जाती है। यदि आप यह exam पास कर लेते हैं तो आप एक LIC agent बन जाते हैं, उसके बाद आप विकास अधिकारी के अंडर काम कर सकते हैं।
आप एलआईसी एजेंट परीक्षा में तभी हिस्सा ले सकते हैं जब आप इसकी योग्यता और आवश्यक डॉक्यूमेंट को क्लियर कर लेते हैं जो निम्न प्रकार है।
एलआईसी एजेंट के लिए योग्यता (Eligibility for LIC agent in Hindi)
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र न्यूनतम 18 होनी चाहिए।
- आप 10वीं बोर्ड कक्षा पास होने चाहिए, 50% अंकों के साथ।
एलआईसी एजेंट के लिए जरूरी दस्तावेज (Document Required for LIC agent)
एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट लाजमी हैं। एलआईसी एजेंट exam के लिए apply करने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- Passport size photo – 6
- 10वीं या 12th बोर्ड marksheet
- आवासीय प्रमाण पत्र (Residential certificate)
- मतदाता पहचान पत्र (voter ID)
- आधार कार्ड/पैन कार्ड
एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन कैसे करें? (Apply for LIC agent)
एलआईसी एजेंट परीक्षा के लिए आप 2 तरीके से आवेदन कर सकते हैं। एक आप regional officer जाकर या आप एलआईसी जीवन बिमा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए LIC exam के लिए apply कर सकते हैं।
LIC exam syllabus
एलआईसी एजेंट परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए LIC exam pattern or syllabus के बारे में जानना जरूरी होता है, परीक्षा के दौरान उनके लिए यह महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
एलआईसी परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय के प्रश्न पूछे जाते है। इसके अलावा, आपको life insurance से संबंधित नियम और कानून के बारे में भी नॉलेज होनी चाहिए।
क्योंकि LIC agent exam में जीवन बिमा में भारतीय सरकार द्वारा लागू किए गए नियम और कानून से संबंधित प्रश्न भी आते हैं।
LIC exam pattern
LIC agent exam 50 marks का होता है जिसमें आपसे objective type के 50 सवाल पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए आपके पास 1 घंटे का समय होगा।
एलआईसी एजेंट का वेतन (LIC Agent Salary)
एलआईसी एजेंट का वेतन जीवन बिमा पर निर्भर करता है यानी एक एजेंट जितने जीवन बिमा करवाता है उसका कमीशन भी उतना ही होता है। LIC agent को एक life insurance का 35% commission प्राप्त होता है। एक एलआईसी एजेंट की सैलरी सिमित नहीं होती है। हालांकि, एक औसतन एजेंट शुरूआत में 15 से 40 हजार तक कमा सकता है।
निष्कर्ष,
तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको एलआईसी एजेंट के बारे में बताया। जैसे, LIC agent क्या होता है और कैसे बनते हैं, इसके लिए योग्यता, आवेदन कैसे करें, आवश्यक डॉक्यूमेंट, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस आदि। साथ ही, हमने आपको एलआईसी एजेंट की सैलरी के बारे में भी बताया।
हम उम्मीद करते हैं कि, इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको एलआईसी एजेंट के बारे में विस्तार से जानने को मिला होगा। इसके अलावा, अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
यदि आपको LIC agent कैसे बनते हैं? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।।
Add a Comment