शिक्षा हमारे जीवन में सफलता की कुंजी है जो हमारा भविष्य बेहतर बनाती है, और अच्छे करियर की नींव भी। मगर आज के समय में हरेक विद्यार्थी अपने करियर को लेकर काफी चिंता में है क्योंकि आज सभी क्षेत्रों में competition बहुत बढ़ गया है जिसकी वजह से छात्रों के लिए किसी भी क्षेत्र में अपना career बनाना मुश्किल हो गया है। हर कोई अपनी पसंद या किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है। बहुत से student एक वकील बनने के लिए LLB की पढ़ाई करते हैं लेकिन सही तैयारी और मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही विद्यार्थियों के लिए जो एलएलबी करना चाहते हैं उनके लिए हम इस आर्टिकल में LLB क्या है? एलएलबी कोर्स (LLB Course) कैसे करें की पूरी जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि उन्हें बेहतर मार्गदर्शन मिल सके और वे अपने करियर को बेहतर बना सके।
आज के समय में हमारे देश भारत में रोजगार की इतनी कमी हो गयी है कि, पढ़े-लिखे लोगों के लिए भी कोई सरकारी जॉब, यहाँ तक की प्राइमरी नौकरी हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया है। अब केवल ऐसे students सफल हो सकते हैं जो बहुत ज्यादा मेहनत कर सकते हों और पढ़ाई में इंटेलीजेंट हो। इसलिए अगर आप वकालत से जुड़े कोर्स एलएलबी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको पूरी लगन के साथ इसमें मेहनत करनी होगी।
सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के साथ आप एलएलबी ही नहीं किसी भी filed में अपने पाँव जमा सकते हैं। वैसे ही, अगर आप एक वकील बनना चाहते हैं तो आपको दिल लगाकर एलएलबी की पढ़ाई करनी होगी। कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहते रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एलएलबी कोर्स एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह कोर्स करके आप एक वकील बन सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपकी मदद के लिए ही, LLB Course के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आप इसमें कामयाब हो सके। आइये जानते हैं, LLB क्या है, LLB Course कैसे करें? वकील कैसे बने?
Table of Contents
- एलएलबी क्या है? (What is LLB in Hindi)
- एलएलबी कोर्स कैसे करे? (How to Do LLB Course in Hindi)
- एलएलबी के लिए योग्यता (Qualification for LLB in Hindi) LLB ke liye Yogyta in Hindi
- लॉ के अंतर्गत कराए जाने वाले कोर्स
- एलएलबी की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for LLB in Hindi) LLB ki Taiyari Kaise Kare?
- एलएलबी के बाद क्या करे? (What to do after LLB in Hindi) LLB ke Baad Kya Kare?
- एलएलबी करने के फायदे (Benefits of LLB in Hindi)
- सरकारी वकील की सैलरी
- Conclusion,
एलएलबी क्या है? (What is LLB in Hindi)
LLB वकालत की पहली सीढ़ी होती है वकालत में आप कानून के सभी दाव-पेंच सीखते है और फिर उनको अदालत में इस्तेमाल करके अपने क्लाइंट को बचाते है। LLB एक बैचलर डिग्री होती है जो भारत के कई प्रसिद्ध कॉलेजों द्वारा उम्मीदवारों को दी जाती है। हालांकि, उम्मीदार इस लॉ कोर्स को केवल तभी आगे बढ़ा सकते है जब उनके पास स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री हो। भारत के सभी लॉ कॉलेज में LLB Course की पेशकश भारतीय बार परिषद (BCI) द्वारा क्रमबद्ध तरीके से की जाती है।
अगर आप भारत Laws यानि कानून के बारे में ज्यादा जानना चाहते है और समाज की सेवा करके अपना करियर बनाना चाहते है तो ये एक अच्छा विकल्प है। एलएलबी में आपको कानून के बारे में अच्छे से पढ़ाया जाता है और आप किसी निर्दोष को कानून नियम अनुसार बचा सकते है। अगर पुलिस पकड़ती है या उसे जेल होने की सजा होती है तो आप उसके पक्ष में लड़कर उसे बचा सकते है जिन्हें हम वकील भी कहते है। हमारे देश के वकीलों को कानून के बारे में सब कुछ पता होता है। अगर कोई कानूनी चीज के बारे में जानकारी चाहिए तो हम किसी भी वकील से सलाह लेते है।
एलएलबी की फुल फॉर्म
- full form of llb – Bachelor of Laws
- LLB full form in Hindi – विधि स्नातक
वैसे तो LLB Course 2 तरह का होता है। जिसको अलग-अलग अवधि के हिसाब से किया जाता है। एक Course 3 वर्ष में पूरा होता है और दूसरा 5 वर्ष में पूरा होता है। अगर आप इस कोर्स के बारे में detail में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें।
एलएलबी कोर्स कैसे करे? (How to Do LLB Course in Hindi)
भारत में ऐसे बहुत सारे छात्र है जो वकालत के filed में अपना करियर बनाना चाहते है। वकालत एक ऐसा क्षेत्र है जो कानून से संबंध रखता है। इसमें पढ़ाई करने के लिए शुरू से ही कानून की समझ होनी चाहिए। आपको अपने स्कूल के दौर से ही कानून से जुड़े कुछ नियमों को समझने और उसमें रूचि रखने की भी जरुरत होती है। इसलिए जरुरी है की शुरुआत से ही अपने मनपसन्द क्षेत्र में पढ़ाई करनी और उसमें दिलचस्पी होना भी बहुत जरूरी है। यदि आपका इस क्षेत्र में interest है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं।
मगर एलएलबी कोर्स करने के लिए छात्रों के पास कुछ योग्यताएं भी होनी चाहिए। जैसे एलएलएबी कोर्स करने के लिए students 12वीं पास होना चाहिए। आप 12th क्लास किसी भी सब्जेक्ट में कर सकते हैं। इसके अलावा, एलएलबी कोर्स करने और वकील बनने के लिए (CLAT) entrance exam पास करना है, यह एक तरह का admission test होता है। यदि आप प्रवेश परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो आपको किसी एलएलबी कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा।
LLB का entrance exam जिसे CLAT (Common Law Admission Test) के नाम से जाना जाता है, इस एग्जाम का आयोजन National law university में प्रवेश के लिए किया जाता है। आप इस परीक्षा को क्लियर करने के बाद ही किसी राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय (NLU) में दाखिला ले सकते हैं। Law college में प्रवेश के लिए आपको एक common test देना होता है जिसमें आपसे अंग्रेजी में Logical reasoning, Legal Aptitude, Maths and General Awareness से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
इतना ही नहीं, एलएलबी का एंट्रेंस एग्जाम भी आप तभी दे सकते हैं जब आपने 12वीं क्लास 50% अंकों से पास की हो। साथ ही, LLB course करने वाले की उम्र 20 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके बाद आपको इंटर्नशिप करनी होगी, जिसमें आपको कोर्ट के बारे में सिखाया जाता है। जैसे, वकील केस कैसे लड़ते हैं। इंटर्नशिप के बाद आपको स्टेट बार कौंसिल में नामांकन करना होगा, उसके बाद आपको all India bar exam को पास करना होगा। यह सब क्लियर करने के बाद आपकी प्रैक्टिस कराई जाती है। यह सब आपको LLB course में सिखाया जाता है।
एलएलबी के लिए योग्यता (Qualification for LLB in Hindi) LLB ke liye Yogyta in Hindi
यदि आप वकील बनना चाहते हैं तो LLB की पढ़ाई करने के लिए आपके पास कुछ educational qualification होनी चाहिए तभी आप एलएलबी कोर्स (कानून की पढ़ाई) कर सकते हैं। आइये जानते हैं, एलएलबी करने के लिए क्या -क्या योग्यताएं होनी चाहिए। (LLB ke liye yogyta in hindi)
- आप 12वीं कक्षा में 50% अंकों के साथ पास होने चाहिए। (12वीं के बाद एलएलबी कोर्स 5 साल का होता है।)
- यदि आप ग्रेजुएशन के बाद LLB course करेंगे तो यह कोर्स 3 साल का होता है। (ग्रेजुएशन में 50% अंक होने चाहिए।)
लॉ के अंतर्गत कराए जाने वाले कोर्स
Corporate Law: इसके अंतर्गत कॉर्पोरेट के क्षेत्र में होने वाले अपराधों के लिए नियम और कानून की पढ़ाई की जाती है। कॉर्पोरेट लॉ से व्यासायिक क्षेत्र में होने वाले अपराधों को रोकने के लिए तथा वित्त परियोजना, टैक्स लाइसेंस और संयुक्त स्टॉक से संबंधित काम किए जाते हैं।
Criminal Law: फौजदारी कानून (आपराधिक विधि) सबसे लोकप्रिय कोर्स है। साथ ही, यह सबसे मुख्य कानून होता है। इस कानून की पढ़ाई सभी students को करनी होती है क्योंकि लॉ की पढ़ाई से ही कानून और अपराध को रोकने की जानकारी प्राप्त होती है।
Patent Attorney: इसमें कोई प्रतिनिधि या व्यक्ति किसी वस्तु पर अपना पूर्ण अधिकार रखता है तो उनकी मर्जी के बिना कोई अन्य व्यक्ति उस अधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है।
Cyber Law: आज के समय में साइबर क्राइम सबसे ज्यादा बढ़ गया है। इस कानून में साइबर क्राइम से जुड़े मुद्दों पर क़ानूनी कारवाई कैसे करें यह सब सिखाया जाता है। जैसे, साइबर क्राइम से कैसे निपटा जाए और उनके लिए सजा का क्या प्रावधान होता है।
Family Law: यह नियम महिलाओं के लिए उपयुक्त होता है इस Law के अंतर्गत तलाक, गोद लेने, शादी, पर्सनल लॉ तथा सभी तरह के पारिवारिक मामले आते है। पारिवार के मामलों को सुलझाने के लिए हर राज्य के सभी जिलों में परिवार न्यायालय की स्थापना की गई है।
Tax Law: इसके अंतर्गत सभी प्रकार के टैक्स जैसे, Sale tax, Service tax आदि से संबंधित समस्या का समाधान किया जाता है।
Banking Law: इसमें लोन, लोन रिकवरी, बैंकिंग विशेषज्ञ आदि से सम्बन्धित कार्यों का समाधान किया जाता है। एलएलबी पाठ्यक्रम के इस विषय में बैंकिंग और उससे सबंधित नियम और कानून का अध्ययन करवाया जाता है।
एलएलबी की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for LLB in Hindi) LLB ki Taiyari Kaise Kare?
यहाँ हम आपके लिए एलएलबी एग्जाम को पास करने के कुछ टिप्स बता रहें हैं जिन्हें फॉलो करके आप एलएलबी परीक्षा के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
सबसे पहले, LLB syllabus और exam pattern के बारे में अच्छे से जान लें। अगर आपको एलएलबी के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी होगी तो आपको यह पता होगा कि, आपको क्या पढ़ना हैं। साथ ही, अगर आप एलएलबी एग्जाम का परीक्षा पैटर्न समझ जाते हैं तो आपको यह समझ आ जाता है कि, LLB exam में किस टाइप के और कौनसे प्रश्न आते हैं। एलएलबी का परीक्षा पैटर्न समझने के लिए आप एलएलबी के पिछले साल के प्रश्न पत्र की मदद ले सकते हैं।
अभ्यास (Practice)
वकालत के क्षेत्र में करियर बनने के लिए अंग्रेजी लैंग्वेज पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। एक वकील की छवि लोगों के बीच सिर्फ उनके बात करने की क्षमता से बनती है। एक वकील के लिए अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल आम होता है। आप लोगों को अपनी बात बेहतर तरीके से कैसे समझा सकते हैं इसका अभ्यास करें।
कोचिंग ज्वाइन करें (Join Coaching)
आप अपनी समझ को बढ़ाने के लिए एक अच्छी coaching संस्था ज्वाइन कर सकते हैं।
समय प्रबंधन (Time Management)
समय ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। अपने समय का प्रभावी ढ़ंग से या उत्पादक रूप से उपयोग करें। विशेष कर, किसी काम को करते वक्त, समय का ख्याल जरूर रखें। एलएलबी परीक्षा के लिए भी आपको निश्चित समय दिया जाता है, उसके अनुसार ही आपको प्रश्न पत्र हल करना होता है।
पढ़ाई के लिए योजना बनाएं (Study Plan)
योजना बनाकर आप बेहतर तरीके से study कर पाते हैं, आप एलएलबी की पढ़ाई के लिए भी प्लान बना सकते हैं और उस study plan को daily follow करें। साथ ही, उस विषय पर ज्यादा ध्यान दें, जिसमें आप कमजोर है। इस तरह आप एलएलबी परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
नकली परीक्षण लें (Mock Test)
आप चाहें तो एलएलबी परीक्षा के लिए अपना नकली परिक्षण भी ले सकते हैं। इससे आपको यह पता चल सकता है कि, आप कितनी तेज़ी से प्रश्नों को हल कर सकते हैं। इससे आपकी तैयारी भी हो जाएगी और एक तरह से एलएलबी परीक्षा का टेस्ट भी।
यदि आप यहाँ बताये गए LLB exam tips को ध्यान में रखते हुए एलएलबी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप LLB एग्जाम में अच्छे अंकों से पास हो सकते हैं।
एलएलबी के बाद क्या करे? (What to do after LLB in Hindi) LLB ke Baad Kya Kare?
LLB course करने के बाद आपके पास नौकरी के काफी अवसर होते हैं। अगर आप भारत में कानून का अभ्यास करना चाहते हैं तो आपको BCCI द्वारा आयोजित All India bar exam को पास करना होगा। इस परीक्षा में पास होने पर आपको Certificate of Practice दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट भारत में कानून का अभ्यास कराने के लिए जरूरी होता है।
एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद आपके पास कई सारे विकल्प हैं, जो निम्न हैं।
वकील (Lawyer)
वकील के रूप में आपको किसी भी प्रोफाइल में किसी को सिविल या आपराधिक मामलों में अपने कस्टमर को सलाह देने और उनका लीडरशिप बनने की आवश्यकता होती है। वकील कानून की अदालत में मामलों को पेश करते है और सभी कार्यवाही और सुनवाई में भाग लेते है।
कानूनी सलाहकार (Legal Advisor)
कानूनी सलाहकार कानून के क्षेत्र के स्पेशलिस्ट होते है। Legal advisor आमतौर पर सरकार के अलावा बड़ी-बड़ी कंपनीयों द्वारा नियुक्त किए जाते है। आज प्रत्येक कंपनी या संस्था अपने साथ एक कानूनी सलाहकार जरूर रखते हैं। एक कानूनी सलाहकार का मुख्य काम किसी समस्या से अपने ग्राहकों की रक्षा करना होता है।
अधिवक्ता (Advocate)
इस तरह के प्रोफाइल में अपने दावे का समर्थन करने के लिए भौतिक सबूतों के साथ-साथ तथ्यपरक डेटा जुटाने के लिए कई शोध कार्यों की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, वकील के लिए दूसरी जिम्मेदारी में जांच और मसौदा तैयार करना भी शामिल है।
वकील (Solicitor)
सोलीसिटर के रूप में एक व्यक्ति आमतौर पर टैक्स, मुकदमे, बाजी, परिवार या जायदाद जैसे कानून के एक विशेष क्षेत्र में माहिर होता है। सॉलिसिटर वाणिज्यिक रूप से कानूनी सलाह देते हैं।
शिक्षक और व्याख्याता (Teacher and Lecturer)
एलएलबी कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके पास एक टीचर और लेक्चरर बनने का अवसर भी होता है, आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में कानून पढ़ा सकते हैं।
एलएलबी करने के फायदे (Benefits of LLB in Hindi)
एलएलबी कोर्स के कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में जानकर आप लॉ की पढ़ाई करने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो जाओगे।
- एलएलबी कोर्स करने के बाद आपको वकालत के क्षेत्र के बारे में नॉलेज प्राप्त हो जाती है।
- एलएलबी करने के बाद आप ग्रेजुएट कहलाते हैं।
- साथ ही, आपको समाज में भी सम्मान मिलता है।
- एलएलबी कोर्स करने से आपको कानून का गहन ज्ञान प्राप्त होता है।
सरकारी वकील की सैलरी
दरअसल, एक सरकारी वकील की जॉब एक agreement के हिसाब से तय की जा सकती है। क्योंकि एक वकील की नौकरी सरकारी जॉब से बिल्कुल अलग है। एक वकील का वेतन उनके प्रत्येक केस के ऊपर निर्भर करता है। इसलिए इनकी सैलरी के बारे में हम 100% नहीं जान सकते। हालांकि, एक सरकारी वकील का सालाना वेतन 4 से 5 लाख तक हो सकता है।
एक वकील के रूप में आप 20 से 30 हजार तक आमदनी आराम से कर सकते हैं। सामान्य तौर पर एक सरकारी वकील की सैलरी 15 से 30 हजार तक हो सकती है। इसके अलावा, अनुभव के हिसाब से वकील की सैलरी बढ़ जाती है।
Conclusion,
इस आर्टिकल में हमने आपको एलएलबी क्या है और एलएलबी कोर्स कैसे करे के बारे में बताया। साथ ही, हमने आपको यह भी बताया कि, एलएलबी के लिए योग्यता क्या -क्या होनी चाहिए, एलएलबी की तैयारी कैसे करें, एलएलबी के बाद क्या करे, इसके फायदे और एक सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है।
हम उम्मीद करते हैं कि, यह पोस्ट अंत तक पढ़ने के बाद आपको LLB course करने और वकील बनने के बारे में डिटेल में जानकारी मिली होगी।
इसके अलावा, अगर अभी भी आपको एलएलबी के बारे में कोई और जानकारी चाहिए या आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमसे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको इस पोस्ट में LLB क्या है और कैसे करे? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी इसके बारे में जान सके।
Kunj Bihari
काफी अच्छी जानकरी दी है, आपने एलएलबी के बारें, धन्यवाद साझा करने के लिए ।