बहुत से स्टूडेंट्स का यह सवाल होता है कि, B tech के बाद अच्छे करियर के लिए क्या करें, तो उन्हें बता दें कि, बी.टेक के बाद M tech सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है। एम.टेक एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होता है जो 2 साल में कम्पलीट होता है। यह कोर्स विद्यार्थियों के भविष्य को सुनहरा बना सकता है क्योंकि इसके बाद विद्यार्थी के पास जॉब के अच्छे विकल्प होते है। यदि आप M.tech course करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको एम.टेक के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
आज पढ़ाई के क्षेत्र में कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा हो गया है इसलिए लोगों को जल्दी और अपनी पसंद की नौकरी नहीं मिल पाती है। बहुत से छात्र अच्छी जॉब के लिए अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं, वैसे ही बहुत से बी.टेक कम्पलीट करने वाले विद्यार्थी एम.टेक कोर्स करने का विचार करते हैं।
M tech जिसका फुल फॉर्म master of technology होता है। यह कोर्स करके आप टेक्नोलॉजी में मास्टर बन सकते है। आज तकनीकी दुनिया में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है जिससे इसमें रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं इसलिए M Tech कोर्स विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बना सकता है।
इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम छात्रों की मदद करने के लिए एम.टेक डिग्री कोर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ताकि उन्हें M tech के बारे में डिटेल्स के साथ जानकारी मिल सके।
Table of Contents
एम.टेक क्या है? (What is M Tech in Hindi)
एमटेक एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिसमें विद्यार्थी को टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट बनने के लिए तैयार किया जाता है। टेक्नोलॉजी के फील्ड में यह कोर्स बहुत लोकप्रिय है। एमटेक कोर्स 2 साल का होता है। यह कोर्स स्टूडेंट बी.टेक और बी.ई करने के बाद कर सकते हैं।
यह कोर्स करने के बाद आपके पास टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जॉब के कई सारे ऑप्शन होते हैं क्योंकि यह कोर्स आप कई सारे फील्ड में कर सकते हैं जैसे, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग जॉब आदि।
यह कोर्स करने के बाद आप इंजीनियरिंग के फील्ड में मास्टर बन सकते हैं और यह तो आप जानते हैं कि, इंजीनियरिंग का क्षेत्र बहुत बड़ा और व्यापक क्षेत्र है, यह कोर्स करने के बाद आप अपनी नॉलेज के दम पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
एमटेक कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब करने के लिए कई सारे ऑप्शन होंगे। अगर आप एमटेक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको B.Tech या B.E करना जरूरी है।
एमटेक की फुल फॉर्म क्या होती है ? What is M Tech full form in Hindi, M.Tech means in hindi, M tech ki full form, M.Tech ka full form hindi mein.
- M.tech Full form – Master of Technology and Master of engineering
- M tech ka full form hindi mein – टेक्नोलॉजी में मास्टर, इंजीनियरिंग का मास्टर
अब तक आपने जान लिया है कि, एम.टेक क्या है? एमटेक की फुल फॉर्म क्या है। आईये अब जानते हैं, M Tech Course कैसे करे?
एमटेक कोर्स कैसे करे? (How to do M Tech Course in Hindi)
वैसे तो आप अपनी पसंद के फील्ड में एमटेक कर सकते हैं चूँकि एम.टेक करने के लिए बी.टेक कोर्स जरूरी होता है जोकि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक ग्रेजुएशन डिग्री होती है जिसे करने के बाद ही आप एमटेक कर सकते हैं और अगर आप, एमटेक कोर्स करने के लिए अपनी 12वीं कक्षा साइंस सब्जेक्ट से पास करते है तो आपको इस कोर्स का ज्यादा फायदा होगा।
एम.टेक अभ्यर्थी को अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है, इसे पास करने के बाद ही आप M Tech में एडमिशन ले सकते हैं। आपको किस एमटेक कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा यह आपके entrance exam पास करने के बाद marks के हिसाब से तय किया जाता है।
एमटेक कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for M.Tech in Hindi)
Qualification for MTech in Hindi:
- 12वीं पास (हालांकि 12th पास करने के बाद एमटेक नहीं कर सकते है।)
- B.E / B.Tech आदि कोर्स से ग्रेजुएशन कम्पलीट करे।
- ग्रेजुएशन 50 से 55% अंकों से पास करनी होगी।
- प्रवेश परीक्षा पास करें।
एमटेक के फायदे (Benefits of M Tech Course in Hindi)
एमटेक एक ऐसा कोर्स है जिसकी विदेशों में भी बहुत डिमांड है। यह कोर्स स्टूडेंट्स के भविष्य को सुनहरा बना सकता है क्योंकि इसमें छात्रों के पास करियर के अच्छे ऑप्शन होते हैं और इसके फायदे भी बहुत है जैसे,
- यह कोर्स करने के बाद स्टूडेंट इंजीनियरिंग के फील्ड में एक्सपर्ट बन जाते हैं।
- एमटेक कोर्स करने के बाद विद्यार्थी के पास जॉब के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, साथ ही एमटेक करने के बाद छात्र को तुरंत जॉब मिल जाती है।
- एम.टेक करने के बाद आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।
- यह कोर्स करके आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मास्टर बन जाते हैं।
- इतना ही नहीं, आप M Tech course करने के बाद विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं।
- साथ ही, आप किसी भी कॉलेज में प्रोफेसर भी बन सकते हैं।
- आप खुद की कंपनी भी खड़ी कर सकते है।
- यह कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स के पास teaching के क्षेत्र में भी करियर के विकल्प होते हैं।
एम.टेक के बाद सैलरी (M.Tech Job Salary)
एमटेक कोर्स आप कई सारे क्षेत्रों में कर सकते हैं इसलिए एमटेक कोर्स करने के बाद मिलने वाली जॉब की सैलरी आपके फील्ड पर निर्भर करती है, क्योंकि अलग-अलग क्षेत्रों में काम भी भिन्न होता है तो आपका जॉब वेतन भी अलग-अलग होगा।
हालांकि, M Tech के बाद किसी भी जॉब की अनुमानित सैलरी की बात करे तो 50 से 1.5 लाख तक हो सकती है।
इसके अलावा, एम.टेक कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी आपके टैलेंट और अनुभव के आधार पर भी निर्भर करती है, यानी आपकी नॉलेज के हिसाब से आपको वेतन मिलता है।
निष्कर्ष,
तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको M Tech के बारे में बताया। जैसे, एमटेक क्या है, M Tech कोर्स कैसे करे, इसके लिए योग्यता, फीस, इसके बाद करियर विकल्प, जॉब ऑप्शन और जॉब सैलरी आदि। साथ ही आपने एमटेक के फायदों के बारे में भी जाना।
हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको M.Tech course के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। यदि अभी भी आपके मन में एमटेक से संबंधित कोई सवाल या सुझाव तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
यदि आपको M Tech course कैसे करे ? की जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी एम.टेक के बारे में जान सके।
RISHABH
bhut hi badhiya post likha hai aapne Mtech ke baare