मकर संक्रांति हर साल पूरे भारत में 14 जनवरी को मनाई जाती हैं। यह पर्व पूरे देश में बहुत खुशी और उत्साहपूर्वक मनाया जाता हैं। इस दिन लोग अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को तीलगुल भेंट करते हैं। एक दुसरे को शुभकामना भेजते हैं। यहाँ हम मकर संक्रांति पर शायरी शेयर कर रहे हैं। जिनके माध्यम से आप भी अपने प्रियजनों को मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं। Makar Sankranti Shayari 2024.
मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार हैं। यह पर्व सूर्य को समर्पित हैं जिसका हिंदू संस्कृति में बहुत महत्व हैं। मकर एक हिंदू राशि हैं और संक्रांति का अर्थ हैं दिशा बदलना। इस दिन लोग नदी के पानी में डुबकी लगाते हैं, दान देते हैं, सूर्य की प्रार्थना करते हैं। इसके अलावा लोग तिलगुल बनाते है और सबके साथ बाँटते हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए मकर संक्रांति पर शायरी लेकर आये है जिनका इस्तेमाल आप अपने प्रियजनों को मकर संक्रांति की बधाईयाँ देने के लिए कर सकते हैं।
Table of Contents
- मकर संक्रांति की शायरी – Happy Makar Sankranti Shayari 2024
- हैप्पी मकर संक्रांति 2024
- मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
- मकर संक्रांति शायरी हिंदी में
- Shayari on Makar Sankranti in Hindi
- मकर संक्रांति विशेष इन हिंदी
- मकर संक्रांति की शायरी
- मकर संक्रांति की बधाई शायरी
- मकर संक्रांति हिंदी शायरी २०१९
- हैप्पी मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी
- मकर संक्रांति के पर्व पर शायरी
- मकर संक्रांति मुबारक शायरी
- मकर संक्राति विश शायरी
- हैप्पी मकर संक्रांति शायरी 2024
- मकर संक्रांति मैसेज
- मकर संक्रांति पर शायरी
- मकर संक्रांति स्पेशल शायरी
- मकर संक्रांति बधाई सन्देश
- Makar Sankranti Mubarak Shayari २०१९
- Makar Sankranti Wishes & Messages in Hindi
- आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
- मकर संक्रांति की बधाईयाँ
- मकर संक्रांति की मनमोहक शायरी
- Makar Sankranti Ki Shubhkamnaye 2024
मकर संक्रांति की शायरी – Happy Makar Sankranti Shayari 2024
हैप्पी मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी 2024, मकर संक्रांति स्पेशल शायरी हिंदी में, मकर संक्रांति की शायरी, मकर संक्रांति पर शायरी, मकर संक्रांति बधाई सन्देश, मकर संक्रांति मुबारक शायरी, मकर संक्रांति मैसेज इन हिंदी, मकर संक्रांति शुभकामना शायरी, मकर संक्रांति हिंदी शायरी।
Happy makar sankranti shayari in hindi 2024, Makar sankranti ki shayari, Makar sankranti ki shubhkamnaye, Makar sankranti par shayari, Makar sankranti wishes, messages, sms, quotes, shayari, Makar sankranti badhai sandesh, Makar sankranti mubarak shayari, Makar sankranti shayari collection in hindi.
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आपसे करें।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ायें पतंग,
और भर लें आकाश में अपना रंग।
मकर संक्रांति शायरी हिंदी में
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
Shayari on Makar Sankranti in Hindi
त्यौहार नहीं होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
मकर संक्रांति विशेष इन हिंदी
पग पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी भी न हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी रहे,
ये ही है हमारी मनोकामना।
मकर संक्रांति की शायरी
तील हम है और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्योहार से हो रही आज शुरूआत,
आपको हमारी तरफ से हैप्पी संक्रांति।
मकर संक्रांति की बधाई शायरी
दिल को धडकन से पहले,
दोस्त को दोस्ती से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिल पहले,
हैप्पी मकर संक्रांति २०१९.
मकर संक्रांति हिंदी शायरी २०१९
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भरे आपकी झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली मकर संक्रांति।
हैप्पी मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी
कागज अपनी किस्मत से उड़ती है,
और पतंग अपनी काबिलियत से,
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे,
पर काबिलियत हमेशा साथ देती है,
काबिल बनो, कामयाबी पीछे दौड़ेगी।
मकर संक्रांति के पर्व पर शायरी
है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाये सब क्लेश दिलों से,
मकर संक्रांति पर यही सन्देश है हमारा।
मकर संक्रांति मुबारक शायरी
बाजरे की रोटी,
कैरी का आचार,
आपकी खुशी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
मकर संक्रांति का त्यौहार।
मकर संक्राति विश शायरी
खुले आसमां में जमीं से बात ना करो,
जी लो जिंदगी खुशी की आस ना करो,
हर त्यौहार में कम से कम ना भुला करो,
फोन से ना सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो।
हैप्पी मकर संक्रांति शायरी 2024
मीठे गुड में मिल गया तील,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आपके लिए हैप्पी हो मकर संक्रांति का दिन।
मकर संक्रांति मैसेज
सुंदर कर्म,
शुभ पर्व,
हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आप सब के लिए लाये यह मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति पर शायरी
बंदे है हम देश के हम पर किसका जोर,
मकर संक्रांति में उड़े पतंग चारों और,
मकर संक्रांति स्पेशल शायरी
यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।
मकर संक्रांति बधाई सन्देश
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको।
Makar Sankranti Mubarak Shayari २०१९
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार।
Makar Sankranti Wishes & Messages in Hindi
पतंगों का नशा,
मांझे की धार,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार।
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती,
हम जानते है हमारे बिना विश किये,
आपकी जिंदगी में किसी त्यौहार की शुरुआत नहीं होती।
मकर संक्रांति की बधाईयाँ
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होगी,
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होगी।
मकर संक्रांति की मनमोहक शायरी
सर्दी की इस सुबहा पड़ेगा हमें नहाना,
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना,
कही गुड कही तील के लड्डू मिल कर हमें हैं खाना।
Makar Sankranti Ki Shubhkamnaye 2024
इससे पहले की संक्रांति की शाम हो जाये,
मेरा सन्देश ओंरों की तरह आम हो जाये,
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से मकर संक्रांति की ढ़ेरों शुभकामनायें। Wish You a Very Happy Makar Sankranti 2024.
अगर आपको मकर संक्राति की शायरी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Add a Comment