एक समय था जब सिर्फ पढ़ाई के बारे में सोच सकते थे लेकिन आज हर कोई थोड़ा बहुत शिक्षित (educated) होता है। आज के समय में पढ़ाई हमारे जीवन में जरूरी भी है जिसकी वजह से लोगों की पढ़ाई में रूचि बढ़ती जा रही है। हर कोई शिक्षा प्राप्त करना चाहता है क्योंकि शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन को संवारती है। आप भी बेहतर जीवन के लिए पढ़ाई, कोई कोर्स आदि कर रहे होंगे। आज हम आपको एक बहुत अच्छे कोर्स ‘MCA’ के बारे में बता रहे हैं। यह एक लोकप्रिय और बहुत अच्छा कोर्स है। यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपक लिए एमसीए कोर्स बहुत अच्छा ऑप्शन है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको MCA Course के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी। जैसे, एमसीए कोर्स क्या है, कैसे करे? इसमें करियर ऑप्शन, सैलरी आदि।
एमसीए एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है। MCA यानी ‘Master of Computer Application’ हमारे देश में एक बहुत लोकप्रिय कोर्स माना जाता है। मतलब, अगर आप कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर बनना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा है।
MCA course करके आप कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर बन सकते हैं। यह कोर्स करके आप अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं। यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पहले पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी।
इस आर्टिकल में हम आपको एमसीए कोर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ताकि आपको डिटेल में बता सके। आईये जानते हैं कि, MCA क्या होता है? MCA Course कैसे करें? इसकी तैयारी कैसे करें, इसके लिए योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए आदि।
Table of Contents
- एमसीए कोर्स क्या है? (What is MCA Course in Hindi)
- एमसीए कोर्स कैसे करे? (How to do MCA Course in Hindi)
- एमसीए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MCA Course in Hindi)
- एमसीए कोर्स पाठ्यक्रम (MCA Course Syllabus)
- एमसीए कोर्स सेमेस्टर
- एमसीए कोर्स फीस (MCA Course fees)
- एमसीए कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन (Jobs profile in MCA)
- एमसीए कोर्स करने के फायदे (Benefits of MCA Course)
- एमसीए के बाद सैलरी (Salary after MCA Course)
- निष्कर्ष,
एमसीए कोर्स क्या है? (What is MCA Course in Hindi)
आज के दौर में कंप्यूटर का प्रयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है। एमसीए कंप्यूटर के फील्ड का ही एक बहुत बढ़िया कोर्स है। यह एक post ग्रेजुएशन कोर्स है, इसका पूरा नाम मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है। यह कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थी को कंप्यूटर एप्लीकेशन या वेब एप्लीकेशन में मास्टर बनने के लिए तैयार किया जाता है। अगर आप इस क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं तो यह कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
यह कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के कई विकल्प होते हैं। आज के समय में यह कोर्स ट्रेंड में चल रहा है। यह कोर्स 3 साल का होता है। इन 3 वर्षों में 6 सेमेस्टर होते हैं। इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते हैं। इसके अलावा, एमसीए कोर्स करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है जिन्हें क्लियर करके ही आप यह कोर्स कर सकते हैं।
mca full form – Master of Computer Application
एमसीए कोर्स कैसे करे? (How to do MCA Course in Hindi)
अगर आप एमसीए कोर्स करना चाहते है और एक डेवलपर या कंप्यूटर एप्लीकेशन मास्टर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको 12वीं साइंस सब्जेक्ट से करनी होगी, उसके बाद कोई ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करनी होगी। ग्रेजुएशन डिग्री एमसीए कोर्स से संबंधित कोर्स से हासिल करें। तभी आपको MCA course का ज्यादा फायदा मिलेगा।
एमसीए कोर्स कराने वाले कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको entrance exam पास करना होगा। आप चाहे तो बिना प्रवेश परीक्षा दिए किसी प्राइवेट कॉलेज से भी यह कोर्स कर सकते हैं लेकिन प्राइवेट कॉलेज में आपको एमसीए कोर्स के लिए फीस ज्यादा देनी होगी। जबकि सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है।
एमसीए कॉलेज में दाखिला लेने के बाद आपको एमसीए कोर्स की पढ़ाई पूरी लगन के साथ करनी होगी तभी आप एमसीए कोर्स की परीक्षा पास कर सकते हैं।
एमसीए कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility for MCA Course in Hindi)
- एमसीए कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के पास BSC, BCA स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है।
- एमसीए कोर्स के लिए अभ्यर्थी ने 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन की हो।
- एमसीए कोर्स प्रवेश परीक्षा पास करनी जरूरी है।
एमसीए कोर्स पाठ्यक्रम (MCA Course Syllabus)
- Mathematical
- Analytical ability
- Logical reasoning
- Computer awareness
एमसीए कोर्स सेमेस्टर
यह कोर्स 3 साल का होता है, इन 3 वर्षों में कुल 6 सेमस्टर होते हैं जो निम्न है।
Semester 1:
- Mathematical Foundation
- Data And File Structure
- Web Technology
- Elements of Basic Communication
- Programming Fundamentals
- Fundamentals of Computer Organization
Semester 2:
- Business Programming Lab
- Info Systems Analysis Design And Implementations
- Operating Systems
- Oral And Wireless Communications
- Unix And Windows Lab
- Accounting And Management Control
- Probability And Combinatorics
Semester 3:
- Computer Management Systems
- Database Management Systems
- Object Oriented Analysis And Design
- Management Support System
- Statistical Computing
- DBMS Lab
- Statistical Computing Lab
Semester 4:
- Organizational Behavior
- Network Programming
- Software Engineering
- Elective I
- Elective II
- Network Lab
- CASE Tools Lab
Semester 5:
- Software Engineering II
- Elective III
- Elective IV
- A.L And Applications
- Optimization Techniques Lab
- Optimization Techniques
- AL And Application Lab
Semester 6:
- Seminar
- Project
- Industrial Lectures Seminar – project
एमसीए कोर्स फीस (MCA Course fees)
एमसीए कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है, इस कोर्स की फीस अलग-अलग विश्वविद्यालय में अलग होती है। अगर आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो फीस 30 से 35 हजार तक हो सकती है वहीं यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से एमसीए कोर्स करते हैं तो 50 से 70 हजार तक फीस हो सकती है।
एमसीए कोर्स के बाद जॉब ऑप्शन (Jobs profile in MCA)
एमसीए कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब के कई सारे ऑप्शन होते है जैसे,
- Software engineer
- Software developer
- IT support
- Web designer
- Software consultant
- Hardware engineer
एमसीए कोर्स करने के फायदे (Benefits of MCA Course)
यह कोर्स करने के फायदे आप एमसीए कोर्स में जॉब प्रोफाइल देखकर ही जान सकते हैं।
- एमसीए कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर के क्षेत्र में एक्सपर्ट बन जाते हैं।
- यह कोर्स करने के बाद आप किसी बड़ी सॉफ्टवेर कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- एमसीए कोर्स करके आप सॉफ्टवेर डेवलपर बन सकते हैं।
- इसके अलावा आप खुद की कम्पनी भी खड़ी कर सकते हैं क्योंकि यह कोर्स करने के बाद आप अच्छे जानकार हो जाते है।
- एमसीए कोर्स डिग्री प्राप्त करने के बाद आप कंप्यूटर फील्ड में नौकरी कर सकते हैं।
- यह कोर्स करने के बाद आपके पास विदेश में भी जॉब के ऑप्शन होते है।
- आप एमसीए कोर्स करके सॉफ्टवेर इंजीनियर भी बन सकते है।
एमसीए के बाद सैलरी (Salary after MCA Course)
एमसीए कोर्स करने के बाद सैलरी आपकी जॉब पर निर्भर करती है। हालांकि, एमसीए के बाद किसी भी जॉब की सैलरी 4 से लेकर 6 लाख प्रति वर्ष हो सकती है। इसके अलावा, आपके टैलेंट और स्किल के हिसाब से आपकी सैलरी तय की जाती है। आपके अनुभव के हिसाब से आपका वेतन बढ़ता रहता है।
निष्कर्ष,
तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको MCA Course के बारे में बताया। जैसे, एमसीए कोर्स क्या है, MCA Course कैसे करे, इसके लिए योग्यता, एमसीए कोर्स फीस, विषय, सिलेबस, आदि। साथ ही, हमने आपको एमसीए कोर्स के बाद क्या-क्या जॉब मिल सकती है, और उन जॉब की सैलरी कितनी होती है यह भी बताया।
हम उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के बाद आपको एमसीए कोर्स के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। इसके अलावा अगर अभी भी आपके मन में एमसीए कोर्स से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
यदि आपको MCA Course कैसे करे? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।
Add a Comment