आज के समय में बाजार में रोज हजारों SmartPhones बिकते हैं। इनमें चाइना कंपनी Xiaomi, OnePlus, Vivo, Oppo, Huawei भी शामिल है। इन की बढ़ती लोकप्रियता के चलते मार्केट में नकली फ़ोनों की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है। मोबाइल फोन का नकली निकलना आम बात हो गई है। स्मार्टफोन फ्रॉड से संबंधित कई मामले सामने भी आये हैं। यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप यह पता लगा सकते हो कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली। चलिए जानते हैं, कैसे पता करे कि मोबाइल असली है या नकली, How to Check your Mobile is Real or Fake in Hindi.
स्मार्टफोन बाजारों में नए फोन हैंडसेट लॉन्च किए जाते रहते हैं, इन फोनों में ही नकली फोनों को मिला कर मार्केट में बेच दिया जाता है। उपयोगकर्ताओं के लिए Real and Fake Phone का पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।
Original Phone और Local Phone में अंतर पता लगाना और ओरिजिनल फोन को पहचानना नए लोगों के लिए मुश्किल होता है। बाजारों में नकली प्रोडक्ट बेच कर हर रोज बहुत लोगों को मूर्ख बनाया जाता है।
लेकिन इस पोस्ट में दी गई जानकारी के बाद आप भी बड़ी आसानी से पता कर सकोगे कि मोबाइल असली है या नकली।
Table of Contents
आपका मोबाइल असली है या नकली, कैसे जाने?
जब कभी आप मार्केट में नया मोबाइल खरीदने जाए तो निम्न तरीके फॉलो करके पता लगा सकते हैं कि मोबाइल असली है या नकली।
1. मैसेज से पता करें
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (Department of Telecommunication) की तरफ से एक नई सर्विस शुरू की गई है। जिससे SMS के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि फोन असली है या नकली।
फ़ोन का IMEI कैसे पता करें? इसके लिए आपको बस मोबाइल से एक मैसेज भेजना होगा। इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फोन से *#06# नंबर डायल करें।
- ऐसा करने पर एक small popup screen में 15 अंकों का Mobile IMEI Number मिलेगा। इसे नोट कर लें।
- अब अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और क्रिएट मैसेज ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- उसके बाद Message Body में KYM और फिर एक Space देकर फोन का आईएमईआई नंबर लिखें।
- अब इस मैसेज को 14422 पर भेज दे।
Double Sim वाले Smartphone में दो IMEI Number होते हैं। आप उन दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप के मैसेज करने के कुछ समय बाद आप को एक मैसेज आएगा जिसमें मैन्युफैक्चरर की डिटेल, सपोर्टेड बैंड्स, ब्रांड का नाम और मॉडल नंबर की जानकारी दी गई होगी। इससे आप फोन की डिटेल वेरीफाई कर सकते हैं।
2. ऐप से पता करें
आप अपने स्मार्टफोन में ऐप के जरिए भी यह पता लगा सकते हैं कि आपका फोन असली है या नकली, इसके लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और Know your Mobile Type कर Search करें।
- सर्च ऑप्शन में सबसे ऊपर दिए गए एप (जिससे Center of Development of Advancing Computing के द्वारा बनाया गया है) को Install करना है।
- अब इस ऐप को ओपन करें। अब यह कुछ परमिशन मांगेगा, इसे Allow कर दें और App के Main Area में जाएं।
- यहां पर आप से फोन का आईएमइआई नंबर मांगा जाएगा, IMEI No. Enter कर Verify बटन पर क्लिक करें।
- अगर आपको फोन आईएमइआई नंबर पता नहीं है तो आप इस ऐप के Left side में Menu option पर जाकर ऊपर दिए गए My IMEI पर क्लिक करके Sim Slot Select करने के बाद सीधा वहीं से वेरीफाई कर सकते हैं।
इतना सब करने के बाद फोन की Manufacturer details, Supported Bands, Brand Name and Model Number की डिटेल आपके सामने होगी। आप इसे फोन की बताएं डिटेल से मिलाकर वेरीफाई कर सकते हैं।
3. वेबसाइट से पता करें
जी हां, आप IMEI Website के जरिए भी फोन के असली या नकली होने का पता कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप No. 1 तरीके से अपने मोबाइल फोन का आईएमइआई नंबर पता कर ले।
उसके बाद Free Online IMEI Number Checker वेबसाइट पर जाकर अपने फोन की पूरी इंफॉर्मेशन देख सकते हैं।
अब आपके सामने इस वेबसाइट का जो पेज ओपन होगा। उसमें एक search box type का बॉक्स दिखाई देगा, इसमें आपको अपने फोन का आईएमइआई नंबर दर्ज करना है।
- सबसे पहले आप Imei.info वेबसाइट पर जाएं।
- अपने फोन का IMEI Number Add करें।
- उसके बाद Captcha code verify कर Check बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने आपके फोन की Full Information आपके सामने होगी। जिसमें Phone Model, Brand, IMEI और पूरी Basic Information शामिल होगी।
इस Details को आप अपने फोन की डिटेल से मिलाकर बड़ी आसानी से पता लगा सकते हैं कि फोन ओरिजिनल है या डुप्लीकेट। अगर फोन की डिटेल मिल जाती है तो फोन ओरिजिनल है और अगर नहीं मिलती है तो फोन डुप्लीकेट है।
इन 3 तरीकों से आप किसी भी फोन के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं। उम्मीद करता हूं असली या नकली फोन का पता लगाने वाली आपको यह जानकारी पसंद आएगी।
अगर आपको अपने फोन का आईएमइआई नंबर पता करने की और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Jitendra
Mai imei.info par cheak kiya to galat bta raha hai
Arif Ansari
Nice sir.maximum log to en bato ko dhyan hi nahi dete hai.but ab sayad logo ko help mili hogi. Thank you.
dharmesh rajput
bahut hi ummda jankari