बॉलीवुड मूवीज तो आप देखते ही होंगे, लेकिन आप किस टाइप की मूवी देखना ज्यादा पसंद करते हैं? ऐसी मूवीज जो inspiring हो, और आपको मोटीवेट करती हो। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की 5 ऐसी मूवीज के बारे में बताने वाले हैं जो आपको बहुत ज्यादा inspire करेंगी। यह बॉलीवुड मूवीज बहुत ही मोटिवेशनल हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकती है। आईये जानते हैं उन 5 Motivational Bollywood Movies के बारे में।
अब आप सोच रहें होंगे, आपने तो बॉलीवुड की सभी मूवीज देख ली हैं तो आप गलत है क्योंकि अभी भी बॉलीवुड की बहुत सारी ऐसी मूवीज हैं जो आपने शायद ही देखी होंगी। हम आपको जो बॉलीवुड मूवीज बता रहे हैं वे हिंदी में हैं और आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएंगी।
हम आपको ऐसी कोई मूवी नहीं बताएंगे जो आप पहले देख चुके हो। जैसे Sultan, lagaan, 3 idiots, Bhaag milkha bhaag, Dangal, Tare zameen par, Chak de india or MS dhoni etc.
यह मूवीज तो आपने जरूर देख ली होंगी, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताएँगे जो आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी और जो आपको बहुत motivate करेंगी।
Best Motivational movies Bollywood 2024, Inspirational movies of bollywood, Motivational Bollywood Movies, Bollywood motivational movies, Inspiring Bollywood movie.
Table of Contents
बॉलीवुड की 5 मोटिवेशनल मूवीज जो आपकी जिंदगी बदल सकती हैं (Motivational Bollywood Movies)
अगर आप ऐसी मूवीस देखना पसंद करते हैं जो बहुत ज्यादा मोटिवेट करती हो तो आपको बॉलीवुड की ये 5 मोटिवेशनल मूवी जरूर देखनी चाहिए।
1. Masaan
बॉलीवुड की यह मूवी जिसका नाम है मसान आपको बहुत ज्यादा inspire करेगी। इसलिए हम आपको इस मूवी के बारे में सबसे पहले बता रहे हैं। आपने कई लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि मेरी जिंदगी में बहुत दुख और परेशानियां हैं, ना जाने ऊपर वाले ने मुझे इतने दुख क्यों दिए हैं। जिंदगी में कई बार आपको भी ऐसा लगता होगा कि आप दुनिया के सबसे ज्यादा दुखी और परेशान व्यक्ति हैं, आपको लगता है कि सिर्फ आपकी ही जिंदगी में परेशानियां है बाकी सब लोग अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं।
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी जिंदगी में बहुत दुख है तो आपको बॉलीवुड की Masaan मूवी जरूर देखनी चाहिए। हम अपनी जिंदगी में बहुत सी ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिनकी वजह से हमारे भविष्य में बहुत बड़ी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। बॉलीवुड की इस मूवी को देखने के बाद आपको यह समझ में आएगा कि जब भी आप कोई काम करें उस काम को करने से पहले 100 बार जरूर सोच लेना चाहिए।
2. Ikbal
हम सभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सपने देखते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं। लेकिन बार-बार हार मिलने के बाद हम थक जाते हैं, हमारा हौसला टूट जाता है दोबारा कोशिश करने के लिए। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो आपको बॉलीवुड की इक़बाल मूवी जरूर देखनी चाहिए। बॉलीवुड की इस मूवी को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि अगर आपने कोई सपना देखा है और उसे पूरा करने की हाल ली है तो तो आपको अपने सपने को पूरा करने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो ना बोल सकता था ना सुन सकता लेकिन उसमें एक सबसे बड़ी खूबी यह थी कि, वह सपने जरूर देख सकता था और अपने सपने पूरे करने के लिए वह जान की बाजी लगा देता था। इस मूवी को देखने के बाद आपको लगेगा अब मुश्किल नहीं कुछ भी।
3. Udaan
बॉलीवुड की तीसरी सबसे मोटिवेशनल मूवी जिसका नाम है उड़ान जो आपको जरूर देखनी चाहिए। यह मूवी पिता और पुत्र के रिश्ते पर बनाई गई है। आपने बाप और बेटे के के सारे स्टोर को देखा होगा और महसूस भी किया होगा। आपने भी जब सपने देखने की शुरुआत की होगी तो सबसे पहले अपनी फैमिली में किसी को बताया होगा।
कई बार आपका परिवार उसके लिए मान जाता है और कई बार नहीं मानता। Bollywod movie udaan एक ऐसी मूवी है जिसमें आपको पिता और पुत्र के एक नए संबंध के बारे में पता चलेगा। यह मूवी आपको जरूर देखनी चाहिए।
4. Neerja
बॉलीवुड की चौथी मूवी का नाम हैं नीरजा: यह मूवी Neerja bhanot की लाइफ से inspire है। इस मूवी में नीरजा भनोट की असली कहानी बताई गई है जो बहुत ही inspiring है और आपको inspire करेगी। इस मूवी में नीरजा भनोट एक 12 साल की air hostess थी। एक दिन वो अपनी फ्लाइट के लिए गई और वहां पर आतंकवादियों ने उनका विमान का अपहरण कर लिया।
नीरजा भनोट ने अपनी सूझबुझ से बहुत सारे यात्रियों की जान बचा ली लेकिन आखिर में उनकी जान चली गयी। यह मूवी आप सभी को एक बार जरूर देखनी चाहिए। इस मूवी को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि, आपके काम के प्रति आपका dedication कितना होना चाहिए।
ये थी बॉलीवुड की 5 मोटिवेशनल मूवीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए।
इनके अलावा भी बहुत सी Bollywood motivational movies है जैसे 3 idiots, Bhaag milkha bhaag, MS dhoni, Tare zameen par, Chak de india आदि। लेकिन यह मूवीज तो आपने पहले ही देख ली होंगी इसलिए इस पोस्ट में हमने आपको कई ऐसी Inspirational bollywood movies के बारे में बताने की कोशिश की जो आपने शायद नहीं देखी होंगी जिन्हें देखने के बाद आपको एक नया मोटिवेशन मिले।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में हमने आपको 5 Motivational Bollywood movies के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं यह बॉलीवुड मूवी आपको बहुत inspire करेंगी और आपकी लाइफ में change लायेंगी।
अगर आपको Masaan, Ikbal, Udaan, neerja motivational bollywood movies के अलावा कोई और ऐसी मूवी के बारे में पता है जो बहुत ज्यादा inspirational हो तो कमेंट में बताएं ताकि कोई और भी वो Inspiring movie देख सके।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको बॉलीवुड की 5 मोटिवेशनल मूवीज (Motivational Bollywood Movies) अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
बहुत ही बेहतरीन मूवी हैं , मैंने सारी देखी हैं
Bahut hi achi movie hai sir
great post
जमशेद जी, बहुत ही अच्छी मूवीज की लिस्ट उपलब्ध कराई है, आपका शुक्रिया।