New Year Poem in Hindi: यहाँ हम आपके लिए नए साल की कवितायेँ लेकर आए है जो आपके अंदर नए साल में कुछ नया करने का उत्साह पैदा करेंगी। नए साल में एक नयी शुरूआत का जूनून जगायेंगी। आईये पढ़ते है आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाली नए साल पर कविता हिंदी में।
Happy New Year Poem in Hindi, New year hindi poem 2024, Naye saal par kavta hindi mein, Naye saal ki kavita, Nav varsh kavita in hindi, Best poem for new year 2024 in hindi.
यदि आपको नए साल की शायरी चाहिए तो निचे वाले आर्टिकल में आपको नए साल के लिए बेहतरीन शायरियां मिल जाएँगी। New Year Shayari, Naye Saal Ki Shayari.
आप नए साल की कविताओं को अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Table of Contents
नए साल पर कविता – Happy New Year Poem in Hindi
Naye saal ki hardik shubhkamnayen, Naya saal mubarak ho, Naye saal ki shayari or kavita hindi, Best poem for new year in hindi, 2024 ki kavita in hindi.
नए साल पर कविता
नए साल में नया इतिहास रचाना है
भूल के बीती बातों को,
एक नए मुकाम को पाना है,
नए साल में हमको एक,
नया इतिहास रचाना है।
ऊपर हमको उठना है अब,
उत्साह न ये गिर ने पाए,
छेड़ें ऐसा संगीत नया,
पूरी दुनिया ही जो गाये,
रुकना नहीं है अब हमको,
आगे कदम बढ़ाना है,
नए साल में हमको एक,
नया इतिहास रचाना हैं।
Naye Saal Par Kavita
नया साल ख़ुशियोँ का पैग़ाम लाए
नया साल ख़ुशियोँ का पैग़ाम लाए,
ख़ुशी वह जो आए तो आकर न जाए,
ख़ुशी यह हर एक व्यक्ति को रास आए,
मोहब्बत के नग़मे सभी को सुनाए,
रहें जज़्ब ए ख़ैर ख़्वाह सलामत,
रहें साथ मिलजुल के अपने पराए,
जो है इन दिनों दूर अपने वतन से,
न उनको कभी यादें ग़ुर्बत सताए,
नहीं खिदमते खल्क से कुछ भी बेहतर,
जहाँ जो भी है फ़र्ज़ अपना निभाए,
मोहब्बत की शमएँ फ़रोज़ाँ हो हर सू,
दिया अमन और सुलह का जगमगाए,
रहे लोग मिलजुल के आपस में,
सभी के दिलों से कुदूरत मिटाए।
Happy New Year Poem in Hindi
नए साल में नई पहल हो,
कठिन ज़िंदगी और सरल हो,
2024 में अनसुलझी जो रही पहेली,
अब शायद उनका भी हल हो,
जो चलता है वक्त देखकर,
आगे जाकर वही सफल हो,
नव वर्ष का उगता सूरज,
सबके लिए सुनहरा पल हो,
समय हमारा साथ सदा दे,
कुछ ऐसी आगे हलचल हो,
सुख के चौक पुरें हर द्वारे,
सुखमय आंगन का हर पल हो,
सभी के लिए ये नया साल मंगलमय हो।
शुभ नववर्ष 2024
आरंभ का अंत,
हो जाना नया साल है,
उदय होते हुए सूरज का,
ढल जाना नया साल है,
खिल के फूल का,
डाल से उतर जाना नया साल है,
एक दर्द भूल कर सुख को,
पहचान जाना नया साल है।
नए साल की कविता हिंदी
आप खुशियाँ मनाएं नए साल में
आप खुशियाँ मनाएं नए साल में,
बस हँसें, मुस्कुराएँ नए साल में,
गीत गाते रहें, गुनगुनाते रहें,
हैं ये शुभकामनाये नये साल में,
रेट मिट्टी के घर में बहुत रह लिए,
घर दिलों में बनाये नए साल में,
अब न बातें दिलों की दिलों में रहें,
कुछ सुनें कुछ सुनाएँ नए साल में,
जाने देते हैं जो वतन के वास्ते,
गीत उनके ही गायें नए साल में,
भूल हमको गए है जो पिछले बरस,
हम उन्हें याद आयें नए साल में।
2024 New Year Hindi Poem
नया साल है नयी उमंग,
नयी आस है जीवन में,
नयी सोच है नयी तरंगे,
नयी प्यास है जीवन में,
करना है कुछ नया नया अब,
नयी बहार है जीवन में,
सपने को सच करना है अब,
नयी चाह है जीवन में,
करना है कुछ खुदा से वादा,
प्रगति करनी है जीवन में,
बीते पल में जो मिली निराशा,
भुलाना है उसे जीवन में,
भले जीवन हो काँटों जैसा,
फूल बिछाना है जीवन में,
दिल में संकल्प तू लेके देख,
सफलता मिलेगी जिंदगी में,
कठिन परिश्रम करके देख,
मुकाम मिलेगा जीवन में,
नव वर्ष की नयी प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में।
ये थी नए साल 2024 की कविता हिंदी में। हमें उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएँगी।
अगर आपको New year poem hindi पसंद आए सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
Md Mokarram alam
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है
हैप्पी न्यू ईयर