ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखें? आसान तरीका 2024

All India results 2024: किसी भी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन रिजल्ट (Online Result) देखना बहुत आसान है, बस आपको ये पता होना चाहिए कि किस यूनिवर्सिटी कॉलेज या स्कूल का रिजल्ट किस वेबसाइट पर आता है। इस आर्टिकल में हम उन वेबसाइट के साथ रिजल्ट देखने का तरीका भी बतायेंगे, जिससे आप आसानी से 10th, 12th व अन्य क्लास एग्जाम का रिजल्ट देख सके। 10वीं का रिजल्ट कैसे देखे, 12वीं कैसे देखे, ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे, रिजल्ट देखने का आसान तरीका 2024

ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे?

वैसे तो हम अपने स्कूल, कॉलेज में जा कर अपना exam result देख सकते है लेकिन अब ज्यादातर एग्जाम रिजल्ट्स ऑनलाइन ही देखे जाते है, और ये आसान भी होता है।

आज इन्टरनेट का जमाना है, अब हर काम ऑनलाइन होता है। हम अपने मोबाइल, कंप्यूटर पर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते है, लेकिन जो लोग इन्टरनेट के बारे में ज्यादा नहीं जानते है उन्हें इसमें दिक्कत होती है।

उन्ही लोगो की मदद के लिए आप हम Online result kaise dekhe – step by step guide in Hindi ले कर आए है। यहाँ दी गयी जानकारी की मदद से आप आसानी से online exam results देख पाओगे।

Online result kaise dekhe, 10th ka result kaise dekhe, 12th ka result kaise dekhe, online exam result dekhne ka tarika in Hindi?

10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे? सबसे आसान तरीका 2024

हर एक student बिना पैसे खर्च किये अपने smartphone, computer में खुद से फ्री में रिजल्ट देख सकता है। इसके लिए उन्हें पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। अगर आपके पास PC, mobile नहीं है तो आप cyber cafe पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते है।

हम याना आपको result kaise dekhe के लिए एक ऐसी website और tool के बारे में बतायेंगे। जिस पर आप India के हर एक exams का results देख सकोगे।

मैं बात कर रहा हु Indiaresults.com साईट की, ये वेबसाइट भारत में ऑनलाइन रिजल्ट्स देखने की सबसे टॉप वेबसाइट है। इस website पर आपको हर के test और exam के results देखने को मिल जायेंगे।

चलिए अब मैं आपको स्टेप बय स्टेप बताता हु।

मान लीजिये आपको

Step 1:

  • सबसे पहले आप Indiaresults.com वेबसाइट पर जाये।

Step 2:

  • अब यहाँ अपना राज्य (state/UT) सेलेक्ट करे।

Step 3:

  • अब आपको Notifications दिखाई देंगे, अगर आपका रिजल्ट आया हुआ होगा तो यहाँ जरुर नाम होगा।
  • उस result के link पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने लिस्ट आए तो उसमे से आपको जो रिजल्ट देखना हो वो चुनें। जैसे आपको Bihar School Examination Result 2024 देखना है तो उसे सेलेक्ट करे।
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपने Roll code, Roll number या Name Enter करके सर्च करे।

Step 4:

अब जैसे ही आप Find Results पर क्लिक करोगे तो अगले पेज में आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इस तरह से,

exam result

इस प्रकार से आप किसी भी राज्य के स्कूल, कॉलेज का रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते है। अब यहाँ हम राज्य के हिसाब से सभी रिजल्ट्स के URL add कर देते है आपको विजिट करने में आसानी हो।

राज्य के हिसाब से बोर्ड का रिजल्ट

यहाँ पर आ सीधे अपने राज्य के link पर क्लिक करके board result देख सकते हो। अपने राज्य के के link पर क्लिक करे और ऊपर बताई method से अपना result देखें।

Select Your State/UT
Andhra Pradesh Arunachal Pradesh Assam
Bihar Chhattisgarh Delhi
Goa Gujarat Haryana
Himachal Pradesh Jammu & Kashmir Jharkhand
Karnataka Kerala Madhya Pradesh
Maharashtra Manipur Meghalaya
Mizoram Nagaland Odisha
Punjab Rajasthan Sikkim
Tamil Nadu Telangana Tripura
Uttar Pradesh Uttarakhand West Bengal

ऑनलाइन रिजल्ट देखने की अन्य साइट्स कौन कौनसी है?

Indiaresults.com के अलावा और भी कई वेबसाइट है जहाँ पर आप इसी साईट की तरह पुरे भारत के राज्यों के परीक्षा पेपर के रिजल्ट ऑनलाइन देखे सकते हो।

जिनमे से कुछ निम्न है।

ये वो वेबसाइट है जिनसे आप All India Results Online Check कर सकते है, All India Board और University Results Find कर सकते है।

Special Course का Results कैसे देखे?

अगर आप कोई स्पेशल कोर्स कर रहे है और उसका रिजल्ट देखना चाहते है तो आप Doeacc CCC Result के लिए student.nielit.gov.in वेबसाइट पर जाये और निम्न स्टेप फॉलो करे।

  • सबसे पहले student.nielit.gov.in वेबसाइट पर जाये।
  • अब Right Side में View रिजल्ट पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ आप अपना कोर्स सेलेक्ट करे।
  • अब यहाँ आप अपना रिजल्ट रोल नंबर और नाम से Find कर सकते है।

अगर आपको दुसरे बोर्ड का रिजल्ट देखना है और वो इन sites पर available नहीं है तो आप ICSE Result और ISC Result का उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष,

इस प्रकार से आप 8th, 10th, 12th या किसी का भी रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते है। हमे उम्मीद है की अब आप आसानी से इस जानकारी की मदद से अपना एग्जाम रिजल्ट ऑनलाइन देख सकोगे।

हम उम्मीद करते है की आपको सबकुछ सही से समझ आ गया होगा, लेकिन फिर भी अगर आपको कोई समस्या हो रही है रिजल्ट देखने में तो हमे कमेंट करके बता सकते है।

ये भी पढ़ें,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरुर करे।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (4)

  1. Avatar for Tarachand KhyaliaTarachand Khyalia

    thank you sir nice information share krne ke liye…

  2. Avatar for ShubhamShubham

    Nice information sir mera ek question hai yah microniches blog kaise banaye microniches kya hota hai agar aapane isake uper koi article likha hai to please post link mere E-mail par send kijiye thank you

  3. Avatar for AbhiShek RaoAbhiShek Rao

    Thank you sir for sharing this information

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...