आप अपने मोबाइल पर पासवर्ड या स्क्रीन लॉक पैटर्न क्यों लगाते है? शायद मेरी तरहा अपने पर्सनल डेटा तक दुसरे को पहुंचने से रोकने के लिए, लेकिन क्या आप भी अपने एंड्राइड फोन पर pattern lock लगाकर भूल गये है और पैटर्न लॉक को unlock करना चाहते है यदि हा तो इस पोस्ट में यही बताया गया है की पैटर्न लॉक को अनलॉक कैसे करें।
एंड्राइड वर्तमान पीढ़ी के बीच सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है आज अधिकतर एंड्राइड फोन यूजर्स अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पैटर्न लॉक का उपयोग करते है जिससे कोई भी दूसरा आदमी फोन के डेटा तक पहुंच प्राप्त नहीं कर सकता है।
लेकिन कुछ मेरे जैसे फोन उपयोगकर्ता भुलक्कड़ होते है और अपने एंड्राइड डिवाइस पर पैटर्न लगाकर या लॉक पासवर्ड भूल जाते है अगर आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल पर पैटर्न भूल गए है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि इस पोस्ट में मैं android phone का pattern lock unlock करने के 5 तरीके बता रहा हूं जिनसे आप पैटर्न को अनलॉक कर सकते हैं।
Table of Contents
1. Factory Reset के माध्यम से पैटर्न लॉक Unlock कैसे करें
एंड्राइड डिवाइस के पैटर्न लॉक को अनलॉक करने के लिए यह सबसे आसान तरीका है हालांकि ऐसा करने से आपके फोन की मेमोरी में save data डिलीट हो जाएगा। अगर आप इससे सहमत है तो नीचें दियें स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल को अनलॉक करें।
- सबसे पहले अपने एंड्राइड डिवाइस को ऑफ कर दें और कुछ मिनट इंतजार करें।
- अब एक साथ volume + button और power button press करें।
- ऐसा करने पर आपका एंड्राइड डिवाइस recovery mode पर ओपन हो जाएगा वहां आप मेनू में Factory Reset बटन सेलेक्ट करें।
- अगली विंडो में options की एक list show होगी उसमे Wipe Cache Partition To Clean Data आप्शन पर tab करें।
बस अब आपका एंड्राइड फोन अनलॉक हो गया और अब आप अपने फोन पर switch कर सकते हैं। इस तरह आप अपने फोन को factory reset करके unlock कर सकते हैं।
2. ADM का उपयोग करके पैटर्न लॉक अनलॉक कैसे करें
आप सोच रहे होंगे की ये ADM क्या है? यह एक एंड्राइड डिवाइस मैनेजर वेबसाइट है जहां आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप से अपने मोबाइल को आसानी से अनलॉक कर सकते है इसका इस्तेमाल करके फोन को अनलॉक करने के लिए यहां दिये गये स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Android Device Manager वेबसाइट पर जाएं।
- अपने google account से sign in करें।
- उसके बाद Lock आप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना new पासवर्ड डालें और पासवर्ड confirm करें।
- उसके बाद अपने लॉक किये गये फोन को reboot करें और अपने new पासवर्ड दर्ज करें।
आपका फोन अनलॉक हो गया! बस इस तरह आप आसानी से अपने एंड्राइड फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
3. Android Lock Screen Removal से पैटर्न लॉक अनलॉक करें
अगर आप किसी एंड्राइड डिवाइस पर पासवर्ड, पिन, पैटर्न लॉक, फिंगरप्रिंट या किसी अन्य प्रकार के लॉक को unlock करना चाहते है तो आप dr.fone toolkit की मदद ले सकते है ये बहुत उपयोगी और advanced एप्लीकेशन है जिससे आप बिना कोई डेटा खोये अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं इसका उपयोग करके पैटर्न लॉक को अनलॉक करने के लिए यहां दिये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1:
सबसे पहले dr.fone इनस्टॉल करें और इसे पैटर्न अनलॉक करने के लिए launch करें और home page पर Unlock आप्शन सेलेक्ट करें।
Step 2:
अब अपने लॉक हुये डिवाइस को सिस्टम से जोड़े, कनेक्ट होने के बाद Start बटन पर क्लिक करें
Step 3:
इसके बाद अपने फोन को download mode में डालें और बंद कर दें और कुछ सेकंड इंतजार करें उसके बाद Home, Power और volume down key एक साथ दबाएं। इसके बाद अपने सिस्टम पर download mode दर्ज करने के लिए volume up key दबाएं। (नीचें स्क्रीनशॉट के अनुसार!)
आपके द्वारा डाउनलोड मोड दर्ज करने के बाद ये एप्लीकेशन आपको automatically सूचित कर देगी आपका डिवाइस downloading mode में चला गया हैं।
अब थोडा इंतजार करें क्योंकि ये Recovery Package Download करना शुरू करेगा और आपके डिवाइस को unlock करने के लिए जरुरी स्टेप्स को पूरा करेगा।
ये जो आप downloading देख रहे है इस प्रोसेस के कम्पलीट होने पर आपको सचित किया जाएगा की आपका डिवाइस अनलॉक हो चूका है उसके बाद आप अपने फोन को डिसकनेक्ट कर सकते है और अपने फोन एंड्राइड फोन पैटर्न लॉक के बिना एक्सेस कर सकते हैं। इस तरह आप इस एप्लीकेशन की सहायता से अपने लॉक फोन को अनलॉक कर सकते हैं।
4. Forgot Pattern Feature का उपयोग करके पैटर्न लॉक अनलॉक कैसे करें
अगर आपका फोन एंड्राइड 4.4 या इससे पुराने version का है तो आप पैटर्न अनलॉक करने के लिए “forgot pattern” फीचर की मदद ले सकते है। इसके लिए आपको किसी third-party tool या किसी अन्य डिवाइस की जरुरत नहीं होगी बस आप यहां दिये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने डिवाइस पर पैटर्न लॉक unlock कर सकते हैं। तो आईये शुरू करते हैं!
Step 1:
अपने लॉक डिवाइस पर forgot pattern फीचर पाने के लिए बस अपने डिवाइस पर कोई भी गलत पैटर्न provide करें। बस आपको स्क्रीन के नीचे वाले कोने में ये फीचर मिल जाएगा तो इस पर क्लिक करें।
Step 2:
Forgot Pattern पर click करने के बाद अपने एंड्राइड डिवाइस को अपने google account के साथ अनलॉक करने के लिए Unlock With Google Account Details आप्शन सेलेक्ट करें।
Step 3:
अब अपने उस google account की details डालें जिससे आपका डिवाइस कनेक्ट हैं।
उसके बाद आप अपने डिवाइस के लिए एक नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते है और फिर आप अपने एंड्राइड फोन पर नये पैटर्न लॉक के साथ पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह आप forgot pattern आप्शन के माध्यम से अपने डिवाइस का पैटर्न बदल सकते हैं और जिस पैटर्न को भूल गये थे उसे बदल कर नया पैटर्न सेट कर सकते है जिसे आप ध्यान रख सकते हैं। ये तरीका पैटर्न को unlock करने के जैसा ही हैं।
5. Safe Mode में एंड्राइड फोन का पैटर्न लॉक Unlock कैसे करें
Android phone पर पैटर्न लॉक को अनलॉक करने के लिए ये भी बढ़िया और आसान तरीका है लेकिन ये तरीका सिर्फ third-party lock screen apps के लिए काम करेगा अगर आप अपने फोन की native lock feature का उपयोग कर रहे है तो ये तरीका काम नहीं करेगा।
तो आप अपने फोन को safe mode में restart करके आसानी से पैटर्न लॉक अनलॉक कर सकते है इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Step 1:
- अपने एंड्राइड फोन की स्क्रीन पर power menu प्राप्त करने के लिए power button दबाएं।
- अब power off आप्शन पर tap करें।
इससे पहले ये एक पॉपअप मैसेज डिस्प्ले करेगा उसे स्वीकार करने के लिए OK पर क्लिक करें और अपने फोन को safe mode में restart करें। जब आपका device safe mode में restart हो जाएगा तो third-party lock screen को automatic रूप से अक्षम कर दिया जाएगा।
उसके बाद आप अपने मोबाइल की settings>>apps पर जा सकते है और third-party app को डिलीट कर सकते है। इस तरह आप किसी भी अन्य app के पैटर्न लॉक को unlock कर सकते हैं।
इस तरह आप आसानी से अपने एंड्राइड device का पैटर्न लॉक unlock कर सकते है उम्मीद करता हूं आप इस पोस्ट के तरीकों को follow करके पैटर्न लॉक को unlock कर पाओगे। अगर आपको इनके अलावा pattern तोड़ने का तरीका जानते है तो उसके बारे में comment में बता सकते हैं।
- ये भी पढ़ें:- 25 कारण जिनकी वजह से Android iPhone से बेहतर है
अब आप एंड्राइड device पर पैटर्न को अनलॉक करने का तरीका जान गए है आप चाहे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करके किसी और को भी pattern लॉक को unlock करने का तरीका बता सकते हैं।
Add a Comment