Pinterest के बारे में 20 बातें जो आपको पता होनी चाहिए?

अपने brand को showcase करने के लिए Pinterest एक great platform है। विभिन्न marketers और bloggers इसका इस्तेमाल करते है। शायद आप भी करते होंगे, मगर क्या आप pinterest के बारे में सबकुछ जानते है। आज हम आपको 20+ pinterest facts in hindi के बारे में बतायेंगे, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। जैसे कि Pinterest 367 million active users के साथ एक huge social media platform है। ऐसे ही यहाँ हम और कई pinterest के बारे में pinterest fact के बारे में हम यहाँ जाने वाले है।

pinterest facts

हम आमतौर पर फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साईट के बारे में तो बहुत कुछ जानते है लेकिन Pinterest और Linkedin जैसे प्लेटफार्म के बारे में बहुत से लोगो को पता नहीं होता है।

हम सोचते है कि इन्हें कौन इस्तेमाल करता होगा लेकिन सच्चाई ये है कि इन पर भी million उपयोगकर्ता है। हम facebook facts के बारे में पहले से बता चुके है।

आईये आज हम 20+ Pinterest interesting facts 2024 के बारे में जानेंगे, Pinterest के बारे में रोचक तथ्य, Pinterest rochak tathy in Hindi?

Table of Contents

Pinterest के बारे में रोचक तथ्य – Pinterest Facts in Hindi

एक मार्केटिंग के रूप में, Pinterest का मतलब एक ऐसे promoting platform से जहाँ आप अपने brand का showcase करके लाखो लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है।

आईये अब जानते है Pinterest के बारे में जरुरी बातें:

1. 200 बिलियन से ज्यादा Pins है।

Pinterest पर लगभग 200 billion pins है। अब आप कहोगे कि फिर तो मुझे भी इसका इस्तेमाल करके इसका फायदा उठाना चाहिए तो अपने ब्रांड के लिए प्रेरणा को थोड़ा बढ़ाने की आवश्यकता है?

इसके लिए आप Pinterest.com पर जाएँ और सुंदर (beautiful), अद्वितीय (unique), मज़ेदार (funny), विचारशील (thoughtful) और प्रेरक (motivating) पिनों (Pins) के माध्यम से ब्राउज़ करें।

2. 72% से ज्यादा उपयोगकर्ता महिला है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Pinterest पर 72% users से ज्यादा women (female) है, इसके अलावा 19% male और बाकि 9% unspecified है।

इसके अलावा अमेरिका में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। अमेरिका में ये pinterest एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है। अमेरिका की ये तीसरी सबसे बड़ी सोशल मीडिया साईट है।

3. लगभग 400 मिलियन Active Users है।

इसके बारे में तो हम ऊपर पहले से बता चुके है कि Pinterest पर 397 मिलियन active users है। अब ये graph किस तरह से  इनक्रीस हुआ, ये आप इस screenshot में देख सकते है।

Pinterest active users

4. 83% Users Brand देखकर Purchase करते है।

Pinterest का unbranded searches बहुत high है, जो कि 97% है। इसके अलावा 83% उपयोगकर्ता किसी ब्रांड की सामग्री को Pinterest पर देखने के बाद खरीदारी करते हैं।

यह आपको अपने ब्रांड की सामग्री को आपके दर्शकों के सामने रखने का एक बड़ा अवसर देता है। जब वे खरीद प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में होते हैं।

5. U.S. का तीसरा सबसे बड़ा Social Network है।

2024 के अंत में, Pinterest अमेरिका के तीसरे सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क के रूप में सामने आया। इससे पहले Snapchat अमेरिका का third biggest social network था।

US में Facebook एक नंबर (first) पर और Instagram दुसरे नंबर (second) का सोशल नेटवर्क है। अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद Pinterest के 88 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

6. 2024 में $1142.76 डॉलर की कमाई की।

2024 में, visual bookmarking platform pinterest ने revenue में 1142.76 million U.S. Dollars के करीब कमाई किया था, जो पिछले वर्ष 2024 में 755.93 मिलियन अमेरिकी डॉलर था।

Pinterest revenue

7. अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा Market Share

मार्केट लीडर फ़ेसबुक ने संयुक्त राज्य अमेरिका में फरवरी 2024 में सभी सोशल मीडिया साइट की 55.9% visits का श्रेय दिया था और दुसरे स्थान पर pinterest.

सभी अमेरिकी सोशल मीडिया साइट के 29.86% के साथ Pinterest दूसरे स्थान पर था। यानि 2024 में Pinterest फेसबुक के बाद U.S. का दूसरा most famous social media site है।

8. 98% Users Satisfied है।

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Pinterest से 98% उपयोगकर्ता संतुष्ट होते है। उनका कहना है कि वो pinterest पर कुछ नया (Something New) सर्च करते और वो उन्हें मिल जाता है।

इसका मतलब Pinterest उपयोगकर्ता उत्सुक, खुले और रचनात्मक हैं। यदि आपके ब्रांड में “आईटी फैक्टर” है, जिसकी वे तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास उन्हें परिवर्तित करने का एक बड़ा मौका है।

9. अब अंतर्राष्ट्रीय उपयोगकर्ता संख्या में ज्यादा है।

एक समय था जब पूरी दुनिया से ज्यादा अमेरिकी Pinterest चलते थे, मगर अब अमेरिका के बाहर से Pinterest पर 247 बिलियन से अधिक monthly active users हैं।

Pinterest को भविष्य में अपने अमेरिकी आधार को आगे बढ़ाने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय आधार की उम्मीद की है और ये इसमें कामयाब भी हो रहा है।

10. 2024 से 2024 में 6x Videos Views बढे।

सामान्यतौर पर हम Pinterest को photos, images शेयर करने का प्लेटफार्म मानते है। लेकिन videos में भी pinterest कम नहीं है। यहाँ वीडियो दृश्य साल-दर-साल बढ़ते हैं।

जो 2024 to 2024 तक 6x बढे, और आप पहले से ही जानते हैं कि वीडियो मार्केटिंग में कितना लोकप्रिय है। यह Pinterest पर भी कम नहीं है, आने वाले समय में इसमें videos भी अच्छा सपोर्ट मिलेगा।

11. “Life Moments” Pinterest का पोपुलर Search Term है।

आपको शायद ही पता होगा कि Pinterest पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जाता है। आपको बता दे कि “life moments” इसका सबसे ज्यादा popular search term है, जो की इसके total searches का 22% है।

इसके अलावा,

  • Wedding season (1 billion searches per year)
  • New home (3 million searches per year)
  • New baby (646 million searches per year)
  • Gifts (566 million searches per year)
  • Car buying (81 million searches per year)

12. अमेरिका में 40% पिता Pinterest का उपयोग करते हैं।

Pinterest की दुनिया में महिलाएं हावी हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पुरुष इस मंच पर सक्रिय नहीं हैं। वास्तव में, यूएस डैड किसी भी अन्य pinner की तुलना में Pinterest पर अधिक सक्रिय हैं।

अमेरिका में 40% पिता Pinterest का उपयोग करते हैं। वे औसत उपयोगकर्ता की तुलना में 62% अधिक खोजते हैं। है न कमाल का pinterest fact in Hindi.

13. 85% उपयोगकर्ता मोबाइल उपयोग करते हैं।

आपको बता दे कि Pinterest उपयोगकर्ताओ में 85% यूजर्स मोबाइल का उपयोग करते है, बाकि 15 में कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि आते है।

आप जानते हैं कि इसका क्या मतलब है। यदि आपकी साइट अभी तक mobile responsive नहीं है, तो इसे optimize करने का समय आ गया है।

14. 48% शॉपिंग के लिए Pinterest का उपयोग करते हैं।

आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि 48% पिनर्स शॉपिंग के लिए Pinterest प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। तुलना के लिए, यह फेसबुक पर केवल 14% है।

है ना बहुत हैरानी की बात, अब आपको लगने लगेगा कि ये Pinterest तो वाकई कमाल का प्लेटफार्म है। आपने कभी भी इसके बारे में ये सब नहीं सुना होगा।

15. Aspect Ratio के लिए सबसे अच्छा काम करता है।

आपके audience धुंधले या छंटे हुए पिन (Pinterest पर डाला गया इमेज) की सराहना नहीं करेंगे। इससे बचने के लिए, अपने boards के लिए high-quality वाली vertical images का उपयोग करें।

इसके लिए 2:3 aspect ratio best है। उदाहरण के लिए 1000 pixels to 1500 pixels और Pinterest इस 2:3 Aspect Ratio के लिए सबसे अच्छा काम करता है।

16. Pinterest पर 67% अधिक Sales मिलते है।

अन्य प्रमोशन साइट्स की तुलना में pinterest पर अपने brand product का promotion करने पर 67% sales मिलने की सम्भावना होती है।

17. Call-to-Action 70% अधिक Conversion बनाता है।

आपके पिन विवरण (Pins description) में कॉल-टू-एक्शन (call-to-action) का उपयोग करना 70% higher email conversions का lead कर सकता है।

इसीलिए सदस्यता को बढ़ाने के लिए “discover” और “learn” जैसे शक्तिशाली कॉल-टू-एक्शन शब्दों का उपयोग करें।

18. 9.5 Million यूजर्स Financial Services Content में Interest होते है।

Pinners केवल उपहार-लपेटने (gift-wrapping) के विचारों (ideas) को खोजने (search) के लिए मंच का उपयोग नहीं करते हैं। वे गंभीर, जीवन बदलने वाले फैसलों के लिए भी Pinterest पर आते हैं।

19. Top 10 Relevant Brands in the U.S.

Pinterest अमेरिका में शीर्ष 10 प्रासंगिक ब्रांडों में से एक सामाजिक नेटवर्क है। यह Apple, Android, Disney और Spotify जैसी बड़ी कंपनियों के बाद  10वीं रैंक पर है।

20. Video content का Engagement बहुत Fast है।

उपयोगकर्ता एक के बिना वीडियो की तुलना में 32% लंबे स्टोरीलाइन के साथ प्रचार वीडियो देखते हैं। चिंता मत करो। आपकी कहानी लंबी और जटिल नहीं है।

थोड़ा मानवीय कारक जोड़ना सगाई को रैंप करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा। साथ ही, वीडियो एसेट्स वीडियो बनाने के लिए एक साथ सिले हुए फ़ोटो से बेहतर काम करते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको 20+ Pinterest Facts in Hindi के बारे में बताया, उम्मीद है pinterest के इन रोचक तथ्यों के बारे में जाने के बाद आप भी इसका इस्तेमाल करना शुरू करोगे।

साथ ही हमे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढने के बाद आपने pinterest के बारे में कुछ नया सिखा होगा और अब आप इसके बारे में पहले से कही ज्यादा जानते है।

ये भी पढ़े,

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (8)

  1. Avatar for Jagdish kumawatJagdish kumawat

    sir useful jankari share ki hai apne

  2. Avatar for abhishekabhishek

    bahut bahut achha good information

  3. Avatar for Shivam PandeyShivam Pandey

    Pinterest इस लेवल पर है, मुझे पता भी नही था। खैर जो भी हो आपके जरिये इतना तो पता चल गया कि pinterest एक उपयोगी साइट है।

    लेकिन एक बात पूछनी थी, pinterest में pins करते वक्त वो कौन सी बेस्ट प्रक्टिसेस हैं। जिन्हें follow कर के engagement को बढ़ाया जा सकता है।

  4. Avatar for Amit upadhyayAmit upadhyay

    About Pinterest, I can’t accept this type of useful and informative full Information , give deep Information about Pinterest only like you Blogger , Great. thank you very much Brother, I hope you will achieve more success in your Blogging career.

  5. Avatar for Ramesh YogiRamesh Yogi

    very usefull imformation sir

  6. Avatar for Rohit SenRohit Sen

    bohot boriya sir. bohot acha fact apne bataya. love you

  7. Avatar for DharmendraDharmendra

    जुमेद्दीन सर, आपने बहुत ही बेहतरीन जानकारी प्रदान की है, उम्मीद करते हैं कि यह बहुत लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी.

  8. Avatar for Pawan Kumar GautamPawan Kumar Gautam

    Very nice post …. Smi par hamesha new information milti hain.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...