आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले Thoughts in Hindi

यहाँ हम आपके लिए जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले और एक बार फिर से उठ खड़े होने की हिम्मत देने वाले Anmol vachan, Suvichar in hindi, Motivational and Inspiring quotes, Thoughts in Hindi लेकर आए हैं। हमें उम्मीद हैं कि ये हिंदी थॉट्स आपकी जिंदगी बदल सकते हैं।

Inspiring qoutes thoughts in hindi

रब कहता है किसी को तकलीफ देकर मुझसे अपनी खुशी की दुआ मत करना लेकिन अगर किसी को एक पल की खुशी देते हो तो अपनी तकलीफ की फ़िक्र मत करना।

इंसान ने समय से पूछा कि मैं हार क्यों जाता हूं, समय ने कहा कि धूप हो या छांव हो, काली रात हो या बरसात हो, चाहे कितने भी बुरे हालात हो मैं हर वक्त चलता रहता हूं इसलिए मैं जीत जाता हूं। तू भी मेरे साथ चल कभी नहीं हारेगा।

पके हुए फल की तीन पहचान होती है, एक तो वह नरम हो जाता है, दूसरा वह मीठा हो जाता है तीसरा उसका रंग बदल जाता है। जिसमें यह लक्षण ना हो वह कभी भी पका नहीं हो सकता। इसी तरह परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती हैं पहली उसमें नम्रता होती हैं, दूसरी उसकी वाणी में मिठास होती है, उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है।

तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो तुम क्या लाए थे जो तुमने खो दिया, तुमने क्या पैदा किया जो नष्ट हो गया, तुमने जो लिया यहीं से लिया जो दिया यहीं से लिया, जो आज तुम्हारा है कल किसी और का था और कल किसी और का होगा।

एक बार फिर से उठ खड़े होने की प्रेरणा देने वाले Thoughts in Hindi

जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किये जाओगे।

छल में बेशक बल है मगर प्रेम में आज भी हल हैं।

Good Thoughts in Hindi new

आप तब तक नहीं हार सकते जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।

Hindi Thoughts

पुरे की ख्वाहिश में इंसान बहुत कुछ खोता है, भूल जाता है की आधा चाँद भी खूबसूरत होता हैं।

Inspiring Quotes in Hindi

अपने रब से अपनी खताओं की बक्शीश तलब करते रहा करो, क्योंकि जिंदगी मौका कम धोखा ज्यादा देती हैं।

Suvichar in Hindi

वह ना कागज रखता है ना किताब रखता है फिर भी सारी दुनिया का हिसाब रखता है।

Aaj ka vichar

खुदा के चुने हुए लोग ही दूसरों के दर्द चुनते हैं यह हर किसी के बस की बात नहीं होती।

Thoughts of The Day in Hindi

पंछी कभी भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले नहीं बनाते, वे तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं।

Anmol Vachan in Hindi

आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ, कुछ लोगों को छोड़कर बाकी सब हौसला तोड़ने वाले होते है।

New Thoughts in Hindi

दुनिया वो किताब है जो कभी पढ़ी नहीं जा सकती लेकिन ज़माना वो उस्ताद है जो सब कुछ सिखा देता है।

Motivational Quotes in Hindi

आज का दिन आपको हर वो ख़ुशी दे जिसकी आप अपने अल्लाह से उम्मीद रखते हो।

Best Quotes in Hindi

थमती नहीं जिंदगी किसी के बिना लेकिन ये गुजरती भी नहीं अपनों के बिना।

Motivational Thoughts in Hindi

जरूरी नहीं की हर टुटा हुआ इन्सान आपको रोता हुआ मिले, कुछ लोग अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छूपाए रखते है।

Motivational Image in Hindi

उन पर ध्यान मत दीजिए जो आपकी पीठ पीछे बातें करते हैं, इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे हैं।

New Inspirational Thoughts in Hindi

जीवन के ये तीन मन्त्र हमेशा याद रखना, १. आनंद में कभी वचन मत देना, 2. क्रोध में कभी उत्तर मत देना और दुःख में कभी निर्णय मत लेना।

Inspirational Shayari in Hindi

सुखी होने के चक्कर में जो पूरी जिंदगी दुखी रहता है उसी का नाम इन्सान है।

Best Quotes About Life in Hindi

तारे और इन्सान में कोई फर्क नहीं होता, दोनों ही किसी की ख़ुशी के लिए खुद को तोड़ लेते है।

Best Thought in Hindi for life

रोना गलत नहीं है लेकिन एक ही वजह के लिए बार-बार रोना भी सही नहीं है।

Best Thoughts in Hindi

अजीब ढंग है जीने का लोग साबुन से चेहरा धोकर साफ़ रखते है और सारा मैल दिल में जमा कर लेते है।

God Quotes in Hindi

दिल में बुराई रखने से बेहतर है नाराजगी जाहिर कर दीजिये।

Thought for life in Hindi

क्या हुआ जो हम किसी के दिल में नहीं धड़कते आँखों में तो बहुतों के खटकते है।

Thoughts in Hindi for Students

मोहब्बत की आखरी क़िस्त जिस्म है, जिस्म मिल जाए तो मोहब्बत खत्म।

सुविचार

जिनका वक्त ख़राब है उनका साथ जरूर देना, मगर जिनकी नियत ख़राब हो उनसे दूर रहना ही बेहतर होता है।

आज का विचार

इन्सान दुनिया में तीन चीजों के लिए मेहनत करता है, १. मेरा नाम ऊँचा हो, 2. मेरा लिबास अच्छा हो और मकान खूबसूरत हो। लेकिन इन्सान के मरते ही भगवान् उनकी ये तीन चीजें सबसे पहले बदल देता है। नाम स्वर्गीय, लिबास कफन और मकान शमशान।

जिंदगी बदल देने वाले अनमोल वचन

जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना, लोग तभी याद करते है जब वे खुद अकेले होते है।

Positive Thoughts in Hindi

जितना बड़ा सपना होगा उतनी ही बड़ी तकलीफ होगी और जितनी बड़ी तकलीफ होगी उतनी ही बड़ी कामयाबी होगी।

अच्छी बातें

जलो वहां जहा जरूरत हो, उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते।

सच्ची बातें

ऐसे लोग भी मेरे आस-पास है जिनके दिलों में जहर और जुबान में मिठास भरी है।

कुछ अनमोल बातें

मुझे मुझ पर ऊँगली उठाने वाले लोग बहुत अच्छे लगते है क्योंकि वो खुद के बारे में कम और मेरे बारे में ज्यादा सोचते है।

Nice thought in hindi

मैंने कभी किसी अपने को खुद से दूर नहीं किया, बस जिसका जितना दिल भरता गया वो खुद हमसे दूर होता गया।

Nice Thoughts in Hindi

जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज बताया वक्त को दवा कहा और मतलबी से परहेज बताया।

Quotes of life in hindi

किसी की आदत देखनी है तो उसे इज्जत दो और किसी की फितरत देखनी है तो उसे आजादी दो।

Thoughts in Hindi and English

कितना मुश्किल होता है उस शख्स को मनाना, जो नाराज भी ना हो और बात भी ना करें।

Thoughts in hindi Motivational

बड़ी अजीब दुनिया के मेले है दिखती तो भीड़ है पर चलते सब अकेले है।

Thoughts in Hindi Love

इज्जत किया करता हूँ मैं बहनों की फर्क नहीं देखता की अपनी है या गैरों की।

Thoughts in Hindi dp

जिंदगी में कभी किसी का दिल ना दुखाए, क्योंकि एक ऐसा ही दिल आपके पास भी है।

Thoughts in Hindi about Life

इन्सान एक कारण से अकेला हो जाता है जब वो अपनों को छोड़ने की सलाह गैरों से लेता है।

Thoughts in Hindi about Success

हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो, धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है।

A Thoughts in Hindi

वक्त बीतने के बाद अक्सर ये एहसास होता है जो छुट गया लम्हा वो ही बेहतर था।

The Great Thoughts in Hindi

जो लोग गम में भी मुस्कुरा सकते है वो दुनिया की हर चीज बर्दाश्त कर सकते है।

A Beautiful Thoughts in Hindi

वक्त अच्छा हो तो आपकी हजारों गलतियाँ भी मजाक लगती है और अगर वक्त बुरा हो तो आपका एक मजाक भी हजार गलतियों के बराबर होता है।

A small thought in hindi

बस दिल जीतने का मकसद रखिए क्योंकि दुनिया जीतकर तो सिकन्दर भी खाली हाथ गया था।

Thoughts in Hindi by Mahatma Gandhi

सफलता एक दिन में नहीं मिलती पर अगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है।

Thoughts in Hindi by Great Persons

पत्थर में एक ही कमी है की वो पिघलता नहीं लेकिन यही उसकी खूबी है की वो बदलता नहीं।

Thoughts in Hindi by Gandhiji

जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना, शेर खुद की ताकत के दम पर राजा बनता है क्योंकि जंगल में चुनाव नहीं होते।

Thoughts in Hindi by Famous Persons

जो आपके मुक़द्दर में है वो खुद चलकर आएगा और नहीं है उसे आपका खौफ लाएगा।

Thoughts in Hindi by Swami Vivekananada

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसीयत पूछते है।

Thoughts in Hindi by Abdul Kalam

हमारा अंदाज कोई ना लगाए तो ठीक रहेगा क्योंकि अंदाज बारिश का लगाया जाता है तूफ़ान का नहीं।

Be positive Thoughts in Hindi

इन्सान के गुण नमक की तरह होना चाहिए जो भोजन में होता है लेकिन दिखाई नहीं देता और जिस दिन भोजन में ना हो उसकी कमी महसूस होती है।

Thoughts in Hindi Chankya

हर बार किस्मत को दोष देना सही बात नहीं है कई बार हम ही हद से ज्यादा मांग लेते है।

Thoughts in Hindi for dosti

गलतफहमी बहुत थी की अपने बहुत है लेकिन जब पीछे मुड़कर देखा तो सिर्फ साया ही नजर आया।

Thoughts on Dhoka in Hindi

जब आप लोगों की शक्लें ना देखकर उनके दिल में झाकोगे तो आपकी नजर और साफ़ हो जाएगी।

Emotional Thoughts in Hindi

जवाब तो हर बात का दिया जा सकता था लेकिन जो रिश्तों की अहमियत को ना समझ पाया वो शब्दों को क्या समझेंगे।

Thoughts in Hindi for students by apj abdul kalam

इन्सान सबकुछ भूल सकता है सिवाय उन पलों के जब उसे अपनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी और वो साथ नहीं थे।

Gandhiji Thoughts in Hindi

अपने रब के फैसले पर भला शक कैसे करू, अगर सजा दे रहा है वो तो कुछ तो गुनाह किया होगा।

Thoughts in Hindi on Health

मत सोचो इतना जिंदगी के बारे में क्योंकि जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोच ही रखा होगा आपके बारे में।

Thoughts in Hindi on Hope

उस लम्हे को बुरा मत कहो जो आपको ठेस पहुंचाता है बल्कि उसकी कद्र करो क्योंकि वो आपको जीने का अंदाज सिखाता है।

Thoughts in Hindi images

असल में वही जीवन की चाल समझता है जो सफर की धुल को गुलाल समझता है।

I miss you Thoughts in Hindi

जो गुजर चूका है उसे पीछे मुड़कर कभी मत देखो वरना जो आगे मिलने वाला है वो भी खो दोगे।

I miss u thought in Hindi

एक बुरे माहौल में रहने के बजाय ज्यादा बेहतर है अकेला रहना।

I love Thoughts in Hindi

अपनी जिंदगी से कभी नाराज मत होना क्या पता आप जैसे जिंदगी दुसरे लोगों का सपना हो।

Jealous Thoughts in Hindi

बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग अंदर से टूट जाते है।

Zindagi Thoughts in Hindi

जिंदगी को इतनी सस्ती मत बनाओ की दो कोड़ी के लोग खेल कर चले जाएं।

Junoon Thoughts in Hindi

मैं जानता हूँ की मैं कुछ तो हूँ क्योंकि वो कोई भी चीज बेकार नहीं बनाता।

Thoughts in Hinid on Kismat

प्रभु कहते है तू सोने से पहले सबको माफ़ कर मैं उठने से पहले तुझे माफ़ कर दूंगा।

Thoughts in Hindi Aaj ka suvichar

अकेले रहना अच्छा है बजाय उनके साथ रहने के जिन्हें तुम्हारी कद्र नहीं।

Thoughts in Hindi on Knowledge

जिंदगी एक ऐसी किताब है जिसके हजारों पन्ने अभी आपने नहीं पढ़े है।

Thoughts Kalam Hindi

किसी ने क्या खूब लिखा है मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको पर जब उनको मेरी जरूरत होती है तब।

Thoughts in Hinid for Maa

दर दर भटक रही थी पर दर ना मिला उस माँ के चार बेटे है पर रहने को घर ना मिला।

Karma Thoughts in Hindi

जिंदगी जीने के दो तरीके है एक तो जो पसंद है उसे हासिल करो और दूसरा जो हासिल है उसे तुम पसंद करना सिख लो।

Thoughts in Hindi Language

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है और इन्सान की कीमत खोने के बाद।

Latest Thoughts in Hindi

चाहे कसूर किसी का भी हो लेकिन रिश्ते में आंसू हमेशा बेकसूर के ही बहते है।

One line Thoughts in Hindi

कोई भरोसा तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करें, वह हमें सिखाता है की भरोसा बहुत सोच समझकर करना चाहिए।

Thoughts in Hindi Mothers

तुम्हारे दिल की चुभन भी जरूर कम होगी, किसी के पाँव से काँटा निकाल कर देखो।

Thoughts in Hindi me

जिसके पास उम्मीद है वह लाख बार हार के भी नहीं हारता।

Thoughts in Hindi new 2024

विजेता वो नहीं बनते जो कभी असफल नहीं हुए है बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते।

Today Thought in Hindi

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सह बिना इन्सान के भी अच्छे दिन नहीं आते।

Thoughts in Hindi on Education

बुरी आदतें अगर वक्त पर ना बदली जाए तो वे आदतें आपका वक्त ही बदल देती है।

Thoughts in Hindi of abdul kalam

कल की फ़िक्र मत करो जिस रब ने आज तक संभाला है वो आगे भी संभाल लेगा।

Thoughts in Hindi on Friendship

जहर में उतना जहर नहीं होगा जितना जहर कुछ लोग दूसरों के लिए अपने अंदर रखते है।

Thoughts in Hinid on time

रिश्ता सबसे रखो पर उम्मीद किसी से भी नहीं।

Thoughts in Hindi pic

अपनापन छलके जिसकी आँखों में ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखों में।

Thoughts in Hindi parents

अच्छे इन्सान में एक बुरी आदत होती है की वो सबको अच्छा समझता है।

Thoughts in Hindi on Quality

कौन कहता है की पैसा सबकुछ खरीद सकता है दम है तो टूटे हुए विश्वास को खरीदकर दिखाओ।

Thoughts Quotes in Hindi with images

जहाँ आपकी अहमियत ना हो वहां जाना बंद कर दो। चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल।

Quiet Thoughts in Hindi

अहंकार के अंधे इन्सान को ना तो अपनी गलतियाँ दिखती है और ना ही दुसरे इंसानों में अच्छी बातें।

High quality Thoughts in Hindi

कोई नहीं मरता किसी के बिना क्योंकि ये वक्त सबको जीना सिखा देता है।

Thoughts in Hindi Relationship

जिंदगी एक बार मिलती है ये बात बिल्कुल गलत है सिर्फ मौत एक बार मिलती है जिंदगी तो हर रोज मिलती है।

Thoughts in Hindi related to success

रोये बैगेर तो प्याज भी नहीं कटता ये तो जिंदगी है जनाब ऐसे कैसे कट जाएगी।

Thoughts in Hindi sad

जिंदगी में दो लोगों से हमेशा दूर रहना, एक busy और दूसरा घमंडी। क्योंकि व्यस्त इन्सान अपनी मर्जी से बात करेगा और घमंडी इन्सान अपने मतलब से याद करेगा।

Thoughts in Hindi status

ये दिल तो ख्वाहिशों में अटका रहा और जिंदगी हमें जी कर चलती बनी।

Thoughts in Hindi for Study

खूबसूरती दिल और जमीर में होनी चाहिए लोग बेवजह उसे शक्ल और कपड़ों में तलाशते है।

Unique Thoughts in Hindi

इन्सान क्या है उसका ज्यादा महत्व नहीं है इन्सान में क्या है उसका बहुत ज्यादा महत्व है।

Umeed Thoughts in Hindi

वक्त तो खामे खा बदनाम है बदलता तो सिर्फ इन्सान है।

Unity Thoughts in Hindi

सच सुनने से ना जाने क्यूँ कतराते है लोग, तारीफ़ चाहे झूठी हो सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग।

Useful Thoughts in Hindi

मिजाज यूँ ही ना चिड़चिड़ा कीजिए, कोई छोटी बातें करें तो दिल बड़ा कर लीजिए।

Thoughts in Hindi with images

समय हर समय को बदल देता है बस समय को थोडा समय चाहिए।

Miss You Thoughts in Hindi

किसी रिश्ते का अंत तब होता है जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दुसरे को बोझ लगने लगता है।

Thoughts in Hindi Whatsapp Status

जो जिंदगी की कशमकश को समझ गया वो खामोश हो गया।

Yaad Thoughts in Hindi

नादान है वो लोग जो बिना बात बहस करते है।

Zindgi Thoughts in Hindi

ढोंग की जिंदगी से बेहतर है ढंग की जिंदगी।

Zindagi ke Thoughts in Hindi

जब किसी का गुण दिखाई दे मन को कैमरा बना लो और जब किसी का अवगुण दिखाई दे तो मन को आईना बना लो।

100 Thoughts in Hindi

किसी के घर जाओ तो अपनी आँखों को इतना काबू में रखो उसके सत्कार के अलावा उसकी कमियां ना दिखे और जब किसी के घर से निकलो तो अपनी जुबान पर काबू रखो ताकि उसके घर की इज्जत और राज दोनों सलामत रहे।

Zehra, Zeher Thoughts in Hindi

दिल में बुराई रखने से बेहतर है नाराजगी जाहिर कर दो।

Zabardast Thoughts in Hindi

मैं सब जानता हूँ केवल यही एक सोच इन्सान को कुएँ का मेंढक बना देती है।

10 Thoughts in Hindi for Students

खुद का मान अगर चाहो तो ओरों का भी मान रखो, कहने को अगर जीभ मिली है तो सुनने को भी कान रखो।

1 Line Thoughts in Hindi

जो पिता के पैरों को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता, जो माँ के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नहीं होता। जो भाई के पैरों को छूता है वो कभी गमगीन नहीं होता, जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता और जो गुरु के पैरों को छूता है उस जैसा कोई खुशनसीब नहीं होता।

2 Line Thoughts in Hindi

जब लोग आपकी बुराई करते है तो बिल्कुल परेशान न हो, वास्तव में वो लोग आपको महत्व देने का कोई और रास्ता नहीं जानते।

Ziddi Thoughts in Hindi

कभी भी उनसे मत डरिए जो बहस करते है पर उनसे जरूर डरिए जो चाल करते है।

Life Thoughts in Hindi

ये दो बातें अपने अंदर पैदा कर लो, १. चुप रहन और माफ़ करना, क्योंकि चुप रहने से बेहतर कोई जवाब नहीं और माफ़ करने से बेहतर कोई सजा नहीं।

2 line Love Thoughts in Hindi

जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब भी पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है।

Heart touching Thoughts in Hindi

जिंदगी में तीन लोगों को कभी मत भूलना १. मुसीबत में साथ देने वालों को, 2. मुसीबत में साथ छोड़ने वालों को, ३. मुसीबत में डालने वालों को।

Status for Thoughts in Hindi

जहाँ दूसरों को समझना कठिन हो वहां खुद समझा लेना ही बेहतर होता है।

Top Thoughts in Hindi

खुश रहने का एक ही मन्त्र है, उम्मीद अपने आप से रखो किसी और से नहीं।

Short Thoughts in Hindi

किसी को दुःख मत देना, किसी को उजाड़कर बसे भी तो क्या बसे, किसी को रूलाकर हँसे भी तो क्या हँसे।

Thoughts in Hindi photo

जीवन यदि कोई आपके द्वारा किये गए कार्य की तारीफ ना करें तो चिंता मत करना क्योंकि आप उसी दुनिया में रहते है जलता तो तेल और बाती है और लोग कहते है की दीपक जल रहा है।

Life Changing Thoughts in Hindi

ऐतबार जरूर करें लोगों पर, क्योंकि ऐतबार ही इंसानियत की बुनियाद है, पर किसी को ये मौका न दे की वो आपको अँधा ही समझने लगे।

थॉट्स इन हिंदी विथ मीनिंग

ख्वाहिशे अपनी मर्जी से चुना गया बोझ है, अगर अपनी उड़ान बुलंद रखनी है तो अपना बोझ हल्का रखें।

जिंदगी बदलने वाले गुड थॉट्स

अपने दुश्मन को हजार मौके दो की वो आपका दोस्त बन जाए, पर अपने दोस्त को एक भी मौका मत की वो आपका दुश्मन बन जाए।

Ultimate Thoughts in Hindi

बीते हुए कल का अफ़सोस और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर है जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते है।

Long Thoughts in Hindi

ज्यादा मीठे और चापलूसी करने वाले लोगों से सावधान रहना, क्योंकि तारीफों के पुल के नीचे मतलब की नदी बहती है।

Hindi Thoughts for School assembly

शर्मिंदगी उठाने से बेहतर है तकलीफ उठा लीजिए।

Thoughts for Students in Hindi and English

अपनों का साथ कभी मत छोड़ो, क्योंकि जिन्हें अपने छोड़ते है वो गैरों के हाथ लग जाते है।

Suvichar for Students

जिंदगी में ऐसे इन्सान पर कभी जुल्म मत करना, जिसके पास पुकारने के लिए परमात्मा के लिए अलावा कोई न हो।

Discipline Thoughts in Hindi

कवल अच्छे दिखो नहीं बल्कि अच्छे बनो भी, किसी की पीठ के पीछे केवल एक ही काम करना और वो है उसके लिए दुआ करना।

Success Thoughts in Hindi

अवसर सूर्य उदय की तरह होते है यदि आप ज्यादा देर प्रतीक्षा करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे।

Personality quotes in hindi

भाषाओँ का अनुवाद हो सकता है भावनाओं का नहीं, इन्हें समझना पड़ता है।

Hindi thoughts about life and love

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो उन्हें कभी मत तोड़ना क्योंकि पानी चाहे कितना भी गन्दा हो प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।

Truth of Life Quotes in Hindi

देने के लिए दान और लेने के लिए ज्ञान और त्यागने के लिए अभिमान।

Hindi Thoughts on life with images

जब गलत पासवर्ड से एक छोटा सा लॉक नहीं खुलता तो गलत कामों से जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे।

100 Motivational Quotes in hindi

निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।

Amazing Thoughts in Hindi

सब्र की जड़ें चाहे जैसी भी हो इसके फल सदैव मीठे होते है।

Thoughts in Hindi for Friends

सारी दुनिया छोटी पड़ सकती है लेकिन खुदा का घर और माँ आँचल कभी छोटा नहीं पड़ता।

Good thoughts of the day in hindi

आपका मन आपका औजार है इसका मालिक बनना सीखे गुलाम नहीं।

Few Thoughts in Hinid on life

बर्तन खाली हो तो ये मत समझो की मांगने चला है, हो सकता है सब कुछ बांट के आया हो।

Motivation Thoughts in Hindi

हर दिन मेरा सर्वेश्रेठ दिन है, यह मेरी जिंदगी है मेरा यह क्षण दुबारा नहीं होगा।

Thoughts in Hindi to inspire you

पैसा हैसीयत बदल सकता है औकात नहीं।

Anmol vichar

उत्तम से सर्वोत्तम वही हुआ जिसने आलोचनाओं को सुना और सहा है।

Kindness Thoughts in Hindi

वास्तव में बड़ा वह है जो उदारता में बड़ा है।

जो दोगे वही पाओगे हिंदी थॉट्स

जैसा दोगे वैसा ही पाओगे फिर चाहे वो धौखा हो या प्यार।

To lose Thought in Hindi

कभी-कभी लोग बेहतरीन के खोज में बेहतर को खो देते है।

Sabra thoughts in Hindi Patience

संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना।

Duniya anmol vachan hindi mein

दुनिया में खुद से बढ़कर कोई हमसफर नहीं होता।

Thoughts in hindi on Mistakes

गलती करना बुरा नहीं है गलती से सीख ना लेना बुरा है।

अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई, क्योंकि लोग तसल्ली देते है साथ नहीं।

काबिल लोग न तो किसी को दबाते है और न ही किसी से दबते है।

Never giving up Thoughts in Hindi

जो व्यक्ति कभी हार नहीं मानता उसे कोई हरा नहीं सकता।

Inspiring Thoughts in Hindi for Try

कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए, मंजिल मिले या तजुर्बा चीजें दोनों ही नायाब है।

Heart touch Thought in Hindi

कभी भी कामयाबी को दिमाग में और नाकामी को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।

Thoughts in Hindi Condemnation

खुद की उन्नति में इतना समय लगा दो की किसी और की निंदा करने के लिए समय ही ना मिले।

Thought in hindi on Hard worker

सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझे ही मिलेगा किसी और को नहीं।

Though on courage in Hindi

गलतियाँ हमेशा क्षमा की जा सकती है यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।

Thoughts in hindi Impossible

जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव ही लगता है।

Thoughts in hindi on interest

पहले खुद से पूछो की तुम क्या बनोगे, फिर वो करो जो तुम्हें करना है।

Anmol vachan in Hindi for life

मिलता तो बहुत कुछ है इस जिंदगी में, बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।

Anmol vachan in hindi for students

दया और प्रेम भरे शब्द छोटे हो सकते है लेकिन वास्तव में उनकी गूंज अनन्त होती है।

Anmol vachan suvichar Hindi

जिनके पास अपने परिवार के लिए समय होता है वो जिंदगी में हारी हुई बाजी भी जीत जाता है।

Motivational Shayari in Hindi

आँख एक ही भाषा समझती है प्रेम की, मिले तो भी झलकती है और न मिले तो भी।

Inspiring Thoughts Shayari in Hindi

वह जिंदगी अच्छी होती है जिनके पीछे प्रेम की प्रेरणा होती है और ज्ञान का मार्गदर्शन।

Hindi mein Anmol vachan

कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है की आप आज अच्छा करो।

Anmol vachan images

एक अच्छी शुरूआत के लिए कोई भी दिन बुरा नहीं होता।

Satya Vachan

मुर्ख मनुष्य क्रोध को जोर-शोर से प्रकट करता है और बुद्धिमान लोग शांति से उसे वश में करता है।

Subh vichar in Hindi

मनुष्य के विचार ही उसे सुखी या दुखी बनाते है।

Quran Thoughts in Hindi

अल्लाह के सामने जो झुकता है वो सबको अच्छा लगता है लेकिन जो सबके सामने झुकता है वो अल्लाह को अच्छा लगता है।

Inspirational Quotes a bout life and Success in Hindi

इज्जत किसी आदमी की नहीं होती जरूरत की होती है, जरूरत खत्म इज्जत खत्म।

Inspiring and Motivating Thoughts in Hindi

जिंदगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है बल्कि जिंदगी खुद को बनाने के बारे में है।

Super Motivational Quotes Thoughts in Hindi

भीड़ से अलग निकलना ही जिंदगी है।

Motivational Thoughts in Hindi for Work

ज्ञानी हमेशा खतरों से दुरी बनाकर रखते है लेकिन अज्ञानी उन्हें समझ ही नहीं पाते।

बेस्ट थॉट्स इन हिंदी

बात कहने का अंदाज भी खूबसूरत होना चाहिए ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले।

Thoughts Become Things in Hindi

जिस व्यक्ति को जीने की चाह हो वो किसी भी हालत में जी सकता है।

Attitude Thoughts in Hindi

मेरी फितरत में नहीं किसी से नाराज होना, नाराज तो वो होते है जिनको अपने आप पे गुरूर होता है।

Golden Thoughts Quotes in Hindi

इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ जाते है।

Best Thought in Hindi for life

इंसान मकान बदलता है वस्त्र बदलता है, रिश्ते बदलता है फिर भी दुखी रहता है क्यूँ , क्योंकि वह अपना स्वभाव नहीं बदलता।

Best Quotes on Life in Hindi

कठिन परिस्थितियों में समझदार आदमी रास्ता ढूंढ़ता है और कमजोर आदमी बहाना।

Nice hindi Thoughts

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे। कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता वक्त कल खुद अपनी तस्वीर बदल दे।

Hindi Motivational Quotes and Thoughts

ऐ मेरे अल्लाह मुझे अधिक लेने के लिए नहीं बल्कि देने के योग्य बना।

Best of Hindi Thoughts

छोटी-छोटी खुशियाँ ही तो जीने का सहारा बनती है,ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है।

Motivational Anmol vachan hindi me

अगर नियत अच्छी हो तो वक्त कभी बुरा नहीं होता।

Motivational quotes in hindi with Pictures

बदनामी का डर तो उसे होता है जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती।

Thoughts Quotation in Hindi

सांप अगर घर में दिखाई दे तो लोग उसे डंडो से मारते है लेकिन सांप शिवलिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते है। इससे समझ आता है, लोग सम्मान आपका नहीं आपके स्थान और स्थिति का करते है।

Best Hindi Thoughts Images

इन्सान को इंसान की नजर से तोलिए, दो शब्द ही सही पर प्यार से बोलिए।

Hindi Quotes

संदेह से कभी भी आपको ख़ुशी नहीं मिल सकती।

किसी की बुराई ना करें

कभी किसी की बुराई मत करो, क्योंकि बुराई तुम में भी है और जुबान दूसरों के पास भी।

हमेशा सच बोले

सच बोलने से हमेशा दिल साफ़ रहता है, अच्छे काम करने से हमेशा मन साफ रहता है, मेहनत करने से हमेशा दिमाग साफ रहता है।

गलती करने से डरे नहीं

जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की, उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।

अच्छे कर्म करते जाओ फल ऊपर वाले पर उधार छोड़ दो

जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहना ये कर्मों की बात है।

अच्छा इंसान बने

अच्छे इन्सान सिर्फ और सिर्फ अपने कर्म से पहचाने जाते है क्योंकि अच्छी बातें तो बुरे लोग भी कर लेते है।

जो है उसमें खुश रहने की आदत डालें

जो प्राप्त है वो पर्याप्त है।

ईश्वर पर भरोसा रखें

ईश्वर के फैसले पर क्यों करते हो गिले शिकवे, सजा मिल रही है तो गुनाह भी जरूर हुए होंगे।

मुश्किलों से डरकर अपने इरादे ना बदले

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं फिर भी लोग अपने इरादे बदल लेते है, अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की तो रास्ते के पत्थर भी जगह छोड़ देते है।

समझदार और नासमझ इंसान में फर्क

समझदार इन्सान का दिमाग चलता है और नासमझ इन्सान की जुबान।

खुद को बदलो

आपकी जिंदगी में कुछ नहीं बदलेगा जब तक आप खुद को नहीं बदलेंगे।

जिद्दी बनो

जिद्द करना सीखो, जो नहीं लिखा है मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो।

सबके लिए दुआ करो

दुआ का रंग नहीं होता मगर ये रंग ले आती है।

अगर आप अपने रब पर भरोसा करते है कभी भी उलझनों से सामना नहीं होगा

ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है।

सुख में भी अपने अल्लाह का शुक्र करें

दुःख में अल्लाह को याद करने का हक़ उसी को है जिसने सुख में उसका शुक्रिया अदा किया हो।

जब तक जरूरी ना हो, दूसरों से मदद न ले

दूसरों से मदद की उम्मीद हर बुराई की जड़ है।

सोच समझकर बोले

बोलना तो सब जानते है पर कब और क्या बोलना है यह बहुत ही कम लोग जानते है।

सबकी पसंद बनो

किसी को अपनी पसंद बताना कोई बात नहीं, लेकिन किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है।

शरीर को नहीं मन को स्थिर रखें

तन जितना घूमता रहता है उतना ही स्वस्थ रहता है और मन जितना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है।

बुजुर्गों की सेवा करें

अपने घर के बुजुर्गों की आँख कभी भीगने मत देना क्योंकि जिस घर की छत से पानी टपकता है उस घर की दीवारें कोई काम की नहीं होती।

सच कहने से कभी मत डरो

गलत को गलत कहने की क्षमता नहीं है तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है।

अच्छे दोस्त बनाओ

अच्छे दोस्त आपको कभी गिरने नहीं देते।

अपने अंदर इंसानियत जिंदा रखें

इन्सान तो घर-घर में पैदा होते है बस इंसानियत कही-कही जन्म लेती है।

निभाते नहीं है लोग आजकल वरना इंसानियत से बड़ा रिश्ता कौन सा है।

कुछ चीजों में कभी शर्म मत करो

चार चीजों में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए, पुराने कपड़ों में, गरीब साथियों में, बूढ़े माता-पिता में, सादे रहन-सहन में।

माफ़ करना सीखें

माफ़ करना सीखिए क्योंकि हम भी ईश्वर से यही उम्मीद रखते है।

हमेशा अपने परिवार के साथ रहें

परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता।

बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं होता।

कभी भी अपनी पत्नी को धोखा न दे

पत्नी से बड़ा कोई दोस्त नहीं होता।

दूसरों की कही बातों पर यकीन न करें

हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन न करें, कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे दोस्त खो देते है।

गलती उसी से होती है जो काम करता है निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई करने में ही गुजर जाती है।

कभी भी उदास ना रहें

मन खुश है एक बूंद भी बरसात है, दुखी मन के आगे समन्दर की भी क्या औकात है।

पल-पल रंग बदलती है दुनिया और पूछते है होली कब है।

दिल के सच्चे लोगों से दोस्ती करें

नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि मुसीबत के समय समझदार साथ नहीं देता।

दुःख का दरिया, शर्म का समन्दर होता है, सबसे खौफनाक भूख का मंजर होता है।

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी को समझे।

कपड़ों से तो सिर्फ पर्दा होता है हिफाजत तो निगाहों से होती है।

आज की गवाई हुई नींद आपको आने वाले कल में चैन की नींद सोने देगी, और अगर आप आज दिन भर चैन की नींद सोने में निकाल देंगे तो आने वाले कल में आप चैन की नींद कभी नहीं सो पायेंगे।

जो व्यक्ति सत्य के साथ अड़ा है उसके साथ हमेशा परमात्मा खड़ा है।

दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते है वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है।

दुश्मनी ना साधे

बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोच रखिए, समझदार व्यक्ति वह नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे।

किसी का बुरा न करें

किसी के साथ गलत करके अपनी बारी का इंतजार जरूर करना, जैसे बछड़ा १०० गायों में से भी अपनी माँ को ढूंढ लेता है उसी प्रकार आज नहीं तो कल कर्म अपने कर्ता को ढूंढ ही लेता है।

परेशानियों का डटकर सामना करें

परेशानी हालात से नहीं ख्यालात से पैदा होती है।

बेहतर दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

जिंदगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती उन्हें तजुर्बे जरूर देती है।

ज्यादातर लोग उतना ही खुश रहते है जितना वो दिमाग में सोच लेते है।

कभी हार मत मानो

जिंदगी में कुछ बनना है तो हार मत मानो बल्कि बार बार कोशिश करो।

मंजिल किसी के घर जाकर हाजरी नहीं देती, रास्तों पर चलने से ही रास्ते निकलते है।

अच्छी चीजों पर ध्यान लगावें

आप दुःख पर ध्यान दोगे तो हमेशा दुखी ही रहोगे, आप ख़ुशी पर ध्यान दोगे तो हमेशा खुश रहोगे। क्योंकि आप जिस पर ध्यान देते हो वही सक्रिय हो जाता है क्योंकि ध्यान ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।

हमेशा अच्छा सोचें

आप वो बन जाते है जो आप सोचते है की आप है।

मेहनत करने से न करें

मैंने मेहनत का जज्बा परिंदों से सिखा, जिनके घर तूफानी रातों में तबाह हो जाते है मगर वो बिना शिकायत किये अगली सुबह फिर से तिनका-तिनका जोड़ने में मशरूफ हो जाते है।

डर मुझे भी लगता है फासला देखकर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद बा खुद मेरे नजदीक आ गयी मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर।

स्वार्थी मत बनो

स्वार्थ का यार और जबरदस्ती का प्यार ज्यादा दिन तक नहीं चलता।

कभी भी घमंड नहीं करें

घमंड किसी का नहीं रहता, टूटने से पहले गुल्लक को भी यही लगता है की सारे पैसे उसी के है।

इन्सान होता है प्यार के लिए और पैसा होता है इस्तेमाल के लिए, मगर आज लोग प्यार पैसे से करते है और इस्तेमाल इंसानों का करते है।

हर किसी पर भरोसा ना करें

भरोसा तो अपनी सांसों का भी नहीं और हम इंसानों का कर बैठते हैं।

जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता है राज को राज मत समझो रब सब जानता है।

जिंदगी तो सस्ती ही होती है बस गुजारने के तरीके नहीं होते है।

अच्छे लोगों की मदद करें

उनके कर्जदार और वफादार हमेशा रहिए जिन्होंने बुरे वक्त में आप का साथ दिया हो।

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती।

जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है क्योंकि लोग आसानी से मिली चीजों की कीमत नहीं समझते।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो तरीके बदलो इरादे नहीं।

कठिन संघर्ष करें

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

चिंता न करें

चिंता इतनी करो कि काम हो जाए इतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाए।

समय और सब दोनों का उपयोग कभी भी लापरवाही से ना करें क्योंकि यह दोनों कभी वापस नहीं आते और न ही मौका देते हैं।

मीठी वाणी बोलें

चेहरा चाहे कितना भी सुंदर हो लेकिन जुबान अगर कड़वी हो तो मुंह फैर ही लेते हैं क्योंकि जुबान की सुंदरता मुंह की सुंदरता से कहीं ज्यादा है।

अपने शिक्षकों का सम्मान करें

शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, खुद जहां हैं वहीं पर रहते हैं मगर दूसरों को उनकी मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।

अच्छा याद रखें और बुरा भूल जाए

जिंदगी को खुलकर जीने का एक उसूल बनाए, रोज कुछ अच्छा याद करें और कुछ बुरा भूल जाए।

हमेशा मुस्कुराते रहे

खिले हुए फूल और मुस्कुराते हुए चेहरे की सुंदरता और बढ़ जाती है।

अगर अपनी सोच को सबसे अच्छी बनाना है तो सबसे पहले दूसरों के बारे में बुरा सोचना बंद कर दो।

जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने की कोशिश कीजिए परखने कि नहीं।

नकारात्मक सोच को खुद पर हावी ना होने दे

जब सोच में मोंच आती है तो हर रिश्ते में खरोंच आती है।

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है, देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।

अपशब्दों का इस्तेमाल न करें

अपने लफ्जों का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करें क्योंकि यह आप की परवरिश का सबसे बड़ा सबूत है।

किसी से मत रूठो

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं, रूठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं, भूलो उनकी गलतियां पर उन्हें नहीं, क्योंकि रिश्तो से बढ़कर कुछ भी नहीं।

इंतजार करना सीखो

जो शब्द के साथ इंतजार करना जानते हैं उनके पास हर चीज किसी ना किसी तरीके से पहुंच ही जाती है।

ऊँची आवाज में बात ना करें

ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं, क्योंकि फसल बारिश से उगती है बाढ़ से नहीं।

जो मन की तकलीफों को नहीं बता पाता उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है।

ज्ञान से शब्द समझ आते है और अनुभव से अर्थ।

ज्यादा भोले मत बनो

मिजाज में थोड़ी लाजमी जरूरी है साहब, लोग पी जाते अगर समंदर खारा ना होता।

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है।

लोगों की बातों का बुरा मत मानो

अगर किसी ने आपको गलत मान लिया है तो उस पर सफाई देने का मतलब खुद को खुद की नजरों में गिराना है।

हमारी हर एक सोच हमारा भविष्य बनाती है।

बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है, और अच्छे कर्म होते नही करने पड़ते है।

अच्छे इंसान की इज्जत करो

उतार-चढ़ाव बाद भी अगर कोई इन्सान आपका साथ नहीं छोड़ता तो उस इंसान की कदर हमेशा करो।

माँ से कभी दूर मत जाओ

एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ, औरों की तो शर्तें ही बहुत है।

बड़ा आदमी वो है जो अपने पास बैठे आदमी को छोड़ा महसूस न होने दे।

किसी से भी आशा मत रखो

सेवा सब की कीजिए मगर आशा किसी से मत रखिए, क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान् ही दे सकता है इन्सान नहीं।

मन में जो है साफ़-साफ़ कह देना चाहिए, क्योंकि सच बोलने से फैसले होते है और झूठ बोलने से फासले।

ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें क्योंकि शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता।

पैर की मोच और छोटी सोच हमें आगे बढ़ने नहीं देती।

किसी की सफलता से जलन महसूस मत करो

टूटी कलम और औरों से जलन हमें अपना भाग्य लिखने नहीं देती।

किसी भी चीज का लालच मत करो

काम का आलस और पैसों का लालच हमें महान बनने नहीं देता।

क्यों करता है भरोसा गैरों पर, जब चलना ही है तुझे अपने पैरों पर।

अपनी जिंदगी पे गुरूर मत करो

गुरूर किस बात का करते हो साहब, आज मिट्टी के ऊपर तो कल मिट्टी के नीचे।

जो आपके साथ बुरे है उनके साथ ना अच्छे रहो ना बुरे रहो, बस उनसे दूर रहो।

किसी का दिल मत तोड़ो

सफल इंसान वही है जो टूटे को बनाना और रूठे को मनाना जानता हो।

मतलबी मत बनो

अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता बस दूर हो जाता है उन लोगों से जिन्हें उसकी कदर नहीं होती।

आपका खुश रहना ही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है।

जब ठोकरें खा कर भी ना गिरो तो समझ लेना कि दुआओं ने थाम रखा है।

हर किसी के लिए दुआ करा करो क्या पता किसी की किस्मत तुम्हारी दुआ का इंतजार कर रही हो।

हमेशा अपनी औकात में रहो

मुद्दतों बाद किसी ने पूछा, कहाँ रहते हो? मैंने मुस्कुरा कर कहाँ अपनी औकात में।

आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंधे रहिए संस्कारों से।

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पर क्या हारना है ये जानने वाला भी सिकंदर होता है।

जिंदगी का तजुर्बा तो नहीं लेकिन इतना जरूर मालूम है कि, छोटा आदमी बड़े मौके पर काम आता है और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर भी औकात दिखा देता है।

झूठ इसलिए बिक जाता है क्योंकि सच को खरीदने की किसी की औकात नहीं होती।

अपने माँ-बाप को कभी अपने बड़े होने का एहसास मत कराओ

बड़ा बनो, पर उसके सामने नहीं जिसने तुम्हें बड़ा किया।

दोस्त बेशक एक हो लेकिन ऐसा हो जो अल्फाज से ज्यादा ख़ामोशी को समझे।

भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता, ये वो दौलत है जिसे पाया जाता है कमाया नहीं जाता।

वक्त कभी भी सबूत या गवाह नहीं मांगता।

गुस्सा मत करो

क्रोध और आंधी दोनों एक सामान है, शांत होने के बाद ही पता चलता है की कितना नुकसान हुआ है।

जिंदगी मे टेंशन ही टेंशन है फिर  भी इन लबों पर मुस्कान है क्योंकि जीना जब हर हाल में है तो मुस्कुरा के जीने में क्या नुकसान है।

दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है जो चाहता है कि उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब हो।

मैं इसलिए सलाह नहीं दे रहा की मैं ज्यादा समझदार हूँ बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने जिंदगी में गलतियाँ तुमसे ज्यादा की हैं।

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे गैर और गैरों में छुपे अपनों का कभी पता नहीं चलता।

दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो दूसरों को नीचा दिखाना छोड़ दो।

सुख में सब मिलते है लेकिन दुःख में सिर्फ भगवान् मिलते हैं।

सबसे तेज वही चलता है जो अकेला चलता है लेकिन सबसे आगे वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता है।

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए, इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं।

खुद से ज्यादा किसी पर भी भरोसा मत करना क्योंकि अंधेरे में तो परछाई भी साथ छोड़ जाती है।

जिंदगी दो दिन की है एक दिन आपके हक में और एक दिन आपके खिलाफ, जिस दिन हक में हो तो गुरुर मत करना और खिलाफ हो तो सब्र रखना।

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मजा तो तब है जब आपके किरदार से खुसबू आये।

जो सिरफिरे होते है वही इतिहास लिखते है, समझदार तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है।

वहां मत जाओ जहा रास्ता ले जाए, बल्कि वहां जाइये जहा कोई रास्ता ना हो और वहां अपने निशान छोड़ जाइये।

किसी ने ईश्वर से पूछा, इंसानों में आपके सबसे नजदीक कौन है, पता है ईश्वर ने क्या कहा? हर वो इन्सान जिसके पास बदला लेने की ताकत हो फिर भी वो माफ़ कर दे।

समझे बिना किसी को पसंद मत करना और समझे बिना किसी को खो भी मत देना, क्योंकि फिक्र दिल से होती है शब्दों से नहीं और गुस्सा शब्दों में होता है दिल से नहीं।

बड़ा मालिक बनने से अच्छा है छोटा मालिक बन जाओ, हमेशा खुश रहोगे।

आपका तो सिर्फ नाम बदनाम है यहाँ तो लोग एक-दुसरे से जलते है।

खाने में गए जहर का इलाज मुमकिन है, पर कान में गए शहर का कोई इलाज नहीं।

अगर जीवन की राहों में कांटे बोते जाओगे तो तुम्हारे पीछे आने वाली तुम्हारी नस्लें लहूलोहान हो जाएंगी।

किसी को दुख देना भी एक कर्ज है जो सूत समेत आपको किसी और के हाथों जरूर मिलेगा।

इंसान चेहरा तो साफ रखता है जिस पर लोगों की नजर होती है पर दिल साफ नहीं रखता जिस पर खुदा की नजर होती है।

दो तरह के इंसानों से हमेशा दूर रहिए, एक तो मगरूर और दूसरे मसरूफ। मगरूर अपनी मर्जी से बात करते हैं और मसरूफ अपने मतलब से याद करते हैं।

इंसान हमेशा तकलीफों से सीखता है और आगे बढ़ता है, खुशी में तो अक्सर वो सीखे हुए सबक भी भूल जाया करता है।

रब पे भरोसा एक बच्चे की तरह करो, जैसे बच्चे की मां जब उसे हवा में उछालती है तो वह खुश होता है हंसता है क्योंकि उसे यकीन होता है कि उसकी मां उसे कभी गिरने नहीं देगी।

ऐसे इंसानों से होशियार रहिए जो सुनते कुछ हो, कहते कुछ हो और करते कुछ हो।

किसी भी वजह से गुनाह मत करो क्योंकि वजह खत्म हो जाएगी पर गुनाह नहीं। पर हर नेकी के लिए तकलीफ उठा लिया करो क्योंकि तकलीफ खत्म हो जाएगी पर नैकी नहीं।

एहसान लेना भी हो तो किसी ऐसे इंसान से लो जिसकी जताने की आदत ना हो वरना एहसान का बोझ कर्ज के बोझ से भारी हो जाएगा।

वक्त ने जरा सी करवट क्या ली गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया।

दिवारे है बूढी, टपकती है छत भी मगर है सुकून अपने ही घर में।

सबसे महंगी चीज है हमारा वर्तमान जो एक बार चला जाए तो फिर पूरे संसार की संपत्ति से भी हम उसे खरीद नहीं सकते।

जिंदगी में कभी खुद को किसी का आदि मत बनाना क्योंकि जब ऐसे साथ छोड़ते हैं तो इंसान बिखर जाता है।

टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग, मिट्टी की दीवारों की तरह, जो खुद से भी ज्यादा दूसरों पर ऐतबार करते हैं।

अगर दूसरों को देखकर आपको भी दुख होता है तो समझ लीजिए कि भगवान् ने आपको बनाकर कोई गलती नहीं की।

किसी से कहना न पड़े कि वो तुम्हारे लिए दुआ करें, बल्कि ऐसे काम कर जाओ की सबके दिलों से तुम्हारे लिए हमेशा दुआ निकले।

हजार गलतियों के बावजूद आप अपने आप से प्यार करते है तो किसी की एक गलती के लिए उससे नफरत क्यों करने लग जाते है।

लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए, इसलिए नहीं की उनका अधिकार है बल्कि इसलिए कि आपमें संस्कार हैं।

मौत सिर्फ तब नहीं आती जब इंसान मरता है, मौत तो तब भी आती है जब अहसास मरता है।

बिना एहसास के जिंदा इंसान का भी क्या वजूद, जो तुम्हें सच में चाहेगा वह तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।

हर फैसला सोच समझ कर लो क्योंकि हर फैसले के अंदर उसका अंजाम ऐसे छुपा होता है जैसे बीज के अंदर पेड़।

अच्छे के साथ अच्छे रहो पर बुरे के साथ बुरे मत रहो क्योंकि तुम पानी से कीचड़ साफ कर सकते हो पर कीचड़ से कीचड़ नहीं।

जिंदगी में सब लोग रिश्तेदार या दोस्त बन कर नहीं आते कुछ लोग सबक बन कर भी आते हैं।

भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम इंसान को जीवन में बहुत कुछ सीखा जाता है।

नादान इंसान ही जीवन का आनंद लेता है ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ ही रहता है।

बेहतरीन इंसान अपनी जुबान से पहचाना जाता है वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।

हंसती पलकों के नीचे गम भी पला करते हैं मगर कौन देखता है इतनी गहराई में।

ताउम्र बस एक सबक याद रखिए इश्क और इबादत में नियत साफ रखिए।

शिकायतें मत करो कि यह नहीं मिला वह नहीं मिला इस कायनात में वह सब कुछ है जो आपको चाहिए बस आपको उसे ढूंढना है उस तरफ एक कदम बढाओ तो सही, कायनात खुद उसे लेकर कई गुना तेजी से आपकी तरफ बढ़ेगी।

अच्छा दिखने के लिए मत जियो बल्कि अच्छा बनने के लिए जियो।

जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को झुका सकता है।

अगर बुरी आदत समय पर ना बदली जाए तो बुरी आदत समय बदल देती है।

चलते रहने से ही सक्सेज मिलती है क्योंकि रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है।

झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है।

अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छे विचार मन को हल्का बनाते हैं।

मुसीबत सब पर आती है कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।

जहां कदर ना हो वहां जाना फिजूल है चाहे किसी का घर हो या फिर किसी का दिल।

सच कहने के लिए किसी शपथ की जरूरत नहीं होती, नदियों को बहने के लिए किसी पथ की जरूरत नहीं होती, जो बढ़ते हैं जमाने में अपने मजबूत इरादों के बल, उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए किसी रथ की जरूरत नहीं होती।

काश बनाने वाले ने थोड़ी सी होशियारी और दिखाई होती इंसान थोड़े कम और इंसानियत ज्यादा बनाई होती।

उदास होने के लिए उम्र पड़ी है नजर उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है, अपनी हंसी को होंठो से ना जाने देना क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है।

छोटी सी जिंदगी हंस के जियो, भुला के गम सारे दिल से जियो, अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।

मेरी औकात से बढ़कर मुझे कुछ ना देना मेरे मालिक, क्योंकि रोशनी भी अगर जरूरत से ज्यादा हो इंसान को अंधा बना देती है।

इज्जत किसी आदमी की नहीं जरूरत की होती है जरूरत खत्म तो इज्जत भी खत्म।

आपको सच्चे दिल से चाहने वाला आपसे हर तरह की बात करेगा, आपसे हर मसले की बात करेगा लेकिन धोखा देने वाला सिर्फ आपसे प्यार भरी बातें करेगा।

हर किसी को दिल में उतनी ही जगा दो जितनी वह देता है वरना या तो खुद रहोगे या वह तुम्हें रुलाएगा।

खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।

अगर जिंदगी में सफल होना है तो पैसे को हमेशा जेब में रखना दिमाग में नहीं।

इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता है।

जब तक तुम्हारे पास पैसा है तब तक दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा है।

जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते है बस सामने वालों को आपसे काम पड़ना चाहिए।

अपनी सफलता का रोब अपने माता-पिता को मत दिखाओ, क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी हारकर आपको जिताया।

यदि जिंदगी में लोकप्रिय होना है तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, इसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।

दुनिया में दो सबसे ज्यादा असंभव काम ‘मां’ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगाना।

यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने में सफल रहता है तो समझ लीजिए आप उसके हाथ की कठपुतली है।

यदि कोई तुम्हें नजरअंदाज कर दे तो बुरा मत मानना क्योंकि लोग अक्सर हैसियत से बाहर चीजों को नजरअंदाज कर ही देते हैं।

जो भाग्य में है वो भागकर आएगा और जो भाग्य में नहीं है वो आकर भी भाग जाएगा हँसते रहो तो दुनिया साथ है वरना आंसुओं को तो आँखों में जगह नहीं मिलती।

अगर आपको कोई नीचा दिखाना चाहता है तो इसका मतलब है आप उससे ऊपर है।

अगर आप किसी को धोखा देने में कामयाब हो जाते हो तो ये मत सोचना वो कितना बेवकूफ है बल्कि ये सोचिए उसे आप पर विश्वास कितना हैं।

अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना क्योंकि जो चीजें गिनी जा सकती है वो एक दिन खत्म हो ही जाती हैं।

बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ ये जानने के लिए की नजदीक कौन है।

वक्त आपका है, चाहो तो सोना बना लो, चाहो तो सोने में गुजार दो।

वक्त हालात देखकर बदलता है और अपने मौका देख कर।

बुरा करने का विचार आए तो कल पर टाल दो, अच्छा करने का विचार आए तो आज ही कर डालो।

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए, क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीठे पीछे से ही मिलते हैं।

सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।

सच को तमीज ही नहीं बात करने की, झूठ को देखो कितना मीठा बोलता हैं।

परखो तो कोई अपना नहीं समझो तो कोई पराया नहीं।

कई बार मन करता है हार मान लू, लेकिन बाद में याद आता है अभी तो मुझे बहुत लोगों को गलत साबित करना हैं।

ये वो दौर है जहाँ मासूमियत को बेवकूफी कहा जाता है।

मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे एहसास है, घमंड नहीं मुझे अपने इरादों पर, ये मेरी सोच और हौसले का विश्वास हैं।

आधी जिंदगी गुजार दी हमने पढ़ते-पढ़ते, और सिखा क्या एक दुसरे को नीचा दिखाना।

जीवन में इतना संघर्ष तो कर लेना चाहिए कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े।

दूसरों के बुरे वक्त पर हंसने वालों, वक्त जब भी शिकार करता है तो हर दिशा से वार करता है।

Thoughts in Hindi maa and papa

मां बाप की नसीहत सब को बुरी लगती है लेकिन मां-बाप की है वसीयत सबको अच्छी लगती है।

कुछ घर की जिम्मेदारियां उड़ा देती है नींदें, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

उम्मीद हमें कभी भी छोड़कर नहीं जाती, बस हम ही उसे छोड़ देते हैं।

दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है समझदारों को समझना।

लोग बदलते नहीं बेनकाब हो जाते हैं।

कदर करने वाले को हमेशा बेकदर लोग ही मिलते हैं।

न किसी के अभाव में जियो, न किसी के प्रभाव में जियो, ये जिंदगी है आपकी आप अपने स्वभाव में जियो।

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते, वही आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते हैं।

उपरवाला मोज में आए तो सरताज बना देता है और जरा सी नजर फेर ले तो मोहताज बना देता हैं।

मुफ्त में सिर्फ माँ-बाप का प्यार मिलता है इसके बाद हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

गैर थे कौन, अपने थे कौन, हम ये समझ ना पाए, हमने देखा जिधर भी, चेहरे बदले से नजर आए।

इंसान कि समझ सिर्फ इतनी है कि उसे जानवर कहो तो नाराज हो जाता है और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

हार से डर जाने से बेहतर है जीत की कोशिशों में मर जाना।

बेइज्जती का जवाब इतनी इज्जत के साथ दीजिए कि सामने वाला भी शर्मिंदा हो जाए।

हमारी आँख अक्सर वही लोग खोलते है जिन पर हम आँख बंद करके भरोसा करते है।

ख्वाहिश भले ही छोटी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए।

जो चीज आपको चैलेंज करती है वही चीज आपको चेंज कर सकती है।

मेरे अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबोने के लिए, फायदा ये हुआ साहब मैं तैरना सीख गया।

हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा, सब्र रख ऐ दोस्त, वक्त अपना भी आएगा।

अजीब शब्द है sorry इंसान कहे तो झगड़ा खत्म, डॉक्टर कहे तो इंसान खत्म।

इंसान खुद की गलती पर अच्छा वकील बन जाता है और दूसरों की गलती पर सीधा जज बन जाता है।

कैसे नादान है हम, दुःख आता है तो अटक जाते है और सुख आता है तो भटक जाते है।

मुझे अकेले चलने में बड़ा मजा आता है, ना कोई आगे चलता है ना कोई पीछे छूटता है।

खुदा महँगी घड़ी सबको दे पर मुश्किल घड़ी किसी को ना दें।

उनके साथ रहो जिनकी तबियत खराब हो लेकिन उनके साथ कभी मत रहो जिनकी जियत ख़राब हो।

जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती, उनकी बदनामी शुरू की जाती है।

अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो, शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों में रखा है मांगने वालों में नहीं।

आप जितना कम बोलोगे लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे।

वक्त अच्छा जरूर आता है पर वक्त पर ही आता है।

माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है, लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है।

आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंसान हैं।

संसार में केवल मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसका जहर उसके दांतों में नहीं बातों में होता है।

लोग आपके बारें में क्या सोचते है यह भी आप सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे।

झूठ बोलकर अच्छा बनने से अच्छा है सच बोलकर बुरा बन जाओ।

अच्छे तो सभी होते है पर पहचान बुरे वक्त में होती हैं।

ज्ञान एक ऐसा फूल है जो जितना खिलता है उतनी ही खुशबू देता है।

जीवन में परिणाम इच्छाओं से नहीं कर्म से आते है।

सिर्फ सपने मत देखो उन पर काम भी करो।

इंसान का सबसे अच्छा दोस्त उसका जमीर होता है।

समय से बड़ा गुरु, दानी और बलवान इस दुनिया में दूसरा कोई नहीं।

शोहरत की ऊंचाईयों पर अकड़ना कैसा, झुकता वही है जिसमें जान होती है, अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।

चाहे आसमान का तारा बन जाना पर पैर जमीन पर ही रखना।

बांटने की आदत डालिए, चीजें भी, जज्बात भी और खुशियाँ भी।

बारिश और हवा अगर हद से ज्यादा बढ़ जाए तो तूफ़ान बन जाती है और अगर इंसान हद से आगे बढ़ जाए तो शैतान बन जाता है।

सादगी में ही सुन्दरता है, जो चीज सादी है वही सत्य के नजदीक है।

दुआएं कभी रद्द नहीं होती, बस बेहतरीन वक्त पर कुबूल होती है।

बर्तन खाली हो तो ये मत समझना की मांगने आया है हो सकता है सबकुछ बाँट के आया हो।

जिसने खुद मुश्किल वक्त देखा हो वो कभी किसी का बुरा नहीं कर सकता।

बुरे समय में दिलासा देने वाला अजनबी ही क्यों ना हो दिल में उतर जाता है।

एकता जब मिट्टी ने की तो ईंट बन गई, जब ईंट ने की तो दीवार बन गई, दीवार ने की तो घर बन गया। ये तो बेजान चीजें है साहब, जब ये एक सकती है तो हम तो फिर इंसान है।

किसी भी काम को करने से पहले उसकी योजना बनाइये, योजना बनाने में लगा एक मिनट अमल ले दस मिनट बचा सकता है।

जरूरी नहीं की जिसमें साँसे नहीं हो वो ही मुर्दा है, अरे जिसमें इंसानियत ही न हो वो कौनसा जिंदा है।

हमेशा प्रेम की भाषा बोलिए, क्योंकि इसे बहरे भी सुन सकते है, और गूंगे भी बोल सकते हैं।

याद रखना, अपने जीवन को बदलने के लिए आपको केवल एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है और वो है आप खुद।

मेहनत वो सुनहरी चाबी है जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल सकती हैं।

समझदार व्यक्ति खुद गलतियाँ नहीं करता है, बल्कि दूसरों की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लेता है।

बेहतरीन सुबह वही होती है जो अपने रब के जिक्र से शुरू होती हैं।

किसी का दिल दुखाने के बाद बेहतर होगा की तुम भी अपनी बारी का इंतजार करो।

अक्सर झूठे इंसान की बातें मीठी होती है और सच्चे इंसान की बातें कड़वी होती हैं।

गलत जज्बात पर काबू पाए, इससे पहले की वो आप पर काबू पा ले।

गलतफहमियों के किस्से इतने दिलचस्प हैं, हर ईंट सोचती है कि दीवार मुझ पर टिकी हैं।

दुआ का रंग नहीं मगर ये रंग ले आती हैं।

खुश में खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका यह भी है कि जहां आपको लगे की आपके लिए जगह नहीं है वहां खामोशी से खुद को अलग कर लो।

परेशानी में मजाक और खुशी में ताना मत दो क्योंकि इससे रिश्तो में मौजूद मोहब्बत खत्म हो जाते हैं।

जो इंसान जितना खामोश रहता है वह अपनी इज्जत को उतना ही महफूज रखता है।

उंगलियां ही निभा रही है रिश्तो को आज कल, जुबान को अब निभाने में बहुत तकलीफ होती है।

रिश्ता जताया नहीं जाता निभाया जाता है फिर चाहे वो दूर हो या पास।

कुछ लोगों को हमारी जरूरत नहीं होती वह सिर्फ यह देखते हैं कि हम उनके लिए किस हद तक जा सकते हैं।

किसी का दिल तोड़ कर माफी मांगना बहुत आसान है लेकिन अपना दिल टूटने पर किसी को माफ कर देना बहुत मुश्किल है।

अपनी जिंदगी हो को ऐसे जियो कि अल्लाह ताला को पसंद आ जाओ, दुनिया वालों की सोच तो रोज बदलती रहती है।

नरम दिल लोग बेवकूफ नहीं होते हैं वे जानते हैं कि लोग उनके साथ क्या खेल खेल रहे हैं लेकिन फिर भी वो नजरअंदाज करते है क्योंकि उनके पास एक खूबसूरत दिल होता है।

रुपया कितना भी गिर जाए लेकिन इतना कभी नहीं गिर पायेगा जितना रुपए के लिए इंसान गिर चुका है।

अपने हमसफर से अपने जैसा बनने के लिए मत कहो, क्योंकि तुम किसी का सीधा हाथ अपने सीधे हाथ में पकड़कर नहीं चल सकते।

अपने खिलाफ बातें खामोशी से सुनो जवाब देने का वक्त वक्त को दे दो।

कभी-कभार अच्छे लोगों से भी गलतियां हो जाती हैं इसका मतलब यह नहीं होता कि वह बुरे हैं, इसका मतलब यह है कि वह भी इंसान है।

अच्छे रिश्ते को वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती, उसके लिए सिर्फ दो लोग चाहिए। जिनमें एक भरोसा कर सकें और दूसरा उसे समझ सके।

अगर कोई तुमसे नाराज है और उसे इस बात का गुरूर है कि तुम उसे मना लोगे तो उसके गुरूर को टूटने मत देना।

अगर तुम अच्छे हो और लोग तुम्हें बुरा कहे, इस बात से बहुत अच्छा है कि तुम बुरे हो और लोग तुम्हें अच्छा कहे।

कुछ लोग जब रोते हैं तो इसलिए नहीं की वो कमजोर होते हैं बल्कि इसलिए कि मजबूत रहते-रहते थक जाते हैं।

वक्त गहरे समुद्र में गिरा हुआ मोती है जिसका दोबारा मिलना नामुमकिन है।

मोहब्बत और दोस्ती यह दो चीजें हर तूफान का मुकाबला कर सकती हैं मगर एक चीज इन दोनों के टुकड़े-टुकड़े कर सकती है और वह है गलतफहमी।

तीन इंसान तीन चीजों से हमेशा मैहरूम रहेंगे, गुस्से वाला सही फैसले से, झूठा इज्जत से और जल्दबाज कामयाबी से।

किसी के बुरा कहने से हम बुरा नहीं हो जाते, और ना ही अच्छे।

अपनों को अपने होने का हमेशा एहसास दिलाते रहो, वरना वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जीना सिखा देगा।

ऐसे शख्स को कभी मत गवाना, जिसके दिल में तुम्हारे लिए मोहब्बत, फिक्र, इज्जत और चाहत हो।

अपनी खुशी के लिए किसी दूसरे की खुशी ख़ाक में मत मिलाओ, तुम्हारी वह खुशी बेकार है जिसके पीछे किसी के आंसू हो।

बेटे को इतना पढ़ाओ कि दहेज मांगने की जरूरत ना पड़े, और बेटी को इतना पढ़ाओ कि दहेज देने की जरूरत ना पड़े।

किसी के ईमान का अंदाजा उसके वादों से लगाओ।

जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है, जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है और जब आपसे नफरत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।

अपने दोस्त को उतने ही राज बताओ कि कल अगर वो किसी वजह से तुम्हारा दुश्मन बन जाए तो वो चाह कर भी तुम्हें कोई नुकसान ना पहुंचा सके।

मुझे ताज्जुब है उस इंसान पर जो अपनी बुराइयों को जानता है लेकिन जब उसे बुरा कहा जाए तो नाराज हो जाता है।

इम्ल तुम्हें रास्ता दिखाता है और अमल तुम्हें मकसद तक पहुंचा देता है।

किसी इंसान की मोहब्बत पाना चाहते हो तो उसको बता दो क्योंकि जिंदगी मौका कम धोखा ज्यादा देती है।

जो बहुत अच्छा लगे उससे बहुत कम मिला करो और जो इंतेहा से ज्यादा अच्छा लगे उसे सिर्फ देखा करो और जो दिल में समा जाए उसे सिर्फ याद किया करो क्योंकि जो आपके जितना करीब होता है दुनिया उसे उतना ही दूर कर देती है।

अच्छे लोगों का तुम्हारी जिंदगी में आना तुम्हारी किस्मत होती है और उन्हें संभाल कर रखना तुम्हारा हुनर।

हर चीज किस्मत से नहीं मिलती कुछ चीजें दुआओं से भी मिला करती हैं।

हर उस दोस्त पर भरोसा करो जो मुश्किल में तुम्हारे काम आया हो।

जिंदगी के तीन उसूल बना लो, उससे जरूर माफी मांगो जिसे तुम चाहते हो, उसे कभी मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है और उससे कभी कुछ मत छुपाओ जो तुम पर एतबार करता है।

किसी अल्लाह के बंदे ने अपने रब से पूछा, कोई अपना हमें भूल जाए तो क्या करें, तो ईश्वर का जवाब आया, कोई अपना हो तो वो कभी नहीं भूलता और जो भूल जाए वो कभी अपना नहीं होता।

औरत तब बर्बाद होना शुरू होती है जब उसके हुस्न की तारीफ एक गैर मर्द कर रहा हो।

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो क्योंकि वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब होते हैं।

मदद करना एक बहुत बड़ा तोहफा है इसलिए सब से इसकी उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि बहुत कम लोग दिल के अमीर होते हैं।

जो नापसंद हो उसे बर्दाश्त करना सीखो और जो पसंद हो उसका इंतजार करना सीखो।

दुश्मन उसके होते है जो हक़ की बात कहते हैं।

जिससे मोहब्बत की जाए उससे मुकाबला नही किया जाता।

किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत है।

नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया तुमको तुम्हारे दिखावे से जानती है, और दिखावा कितना भी अच्छा खुदा तुमको तुम्हारी नियत से जानता हैं।

बुराई की मिसाल ऐसी है जैसे पहाड़ पर से एक कदम नीचे उतरना, एक कदम उठाओ तो बाकि उठते चले जाते है और अच्छाई की मिसाल ऐसी है जैसे पहाड़ पर चढ़ना, हर कदम पिछले कदम से ज्यादा मुश्किल मगर हर कदम पर बुलंदी मिलती हैं।

यह कभी मत सोचो की अल्लाह तुम्हारी दुआओं को फौरन क़ुबूल क्यों नहीं करता बल्कि ये शुक्र करो की तुम्हारे गुनाहों की सजा फौरन क्यों नहीं देता।

जो तुमको ख़ुशी में याद आए तो समझो तुम उसको मोहब्बत करते हो और जो तुमको गम में याद आए समझो वो तुमसे मोहब्बत करता हैं।

अगर कोई तुम्हारी फ़िक्र करता है तो उसकी कदर करो क्योंकि दुनिया में तमाशा देखने वाले ज्यादा और फ़िक्र करने वाले बहुत कम होते हैं।

लोगों से याद करने का शिकवा मत करो क्योंकि जो इंसान अपने रब को भूल सकता है वो सब को भूल सकता हैं।

हमारा यकीन कमजोर है अल्लाह के वादे तो सच है। अल्लाह का जिक्र करते रहा करो चाहे घर में हो या रास्ते में क्योंकि जिस चीज के सामने अल्लाह का जिक्र करोगे, चाहे वो पत्थर, फूल, पेड़ या चाहे कुछ भी कयामत के दिन गवाही देगी।

अपने ग़मों और परेशानियों को सीने में दफन कर दो, अगर इन्हें चेहरे पर सजाओगे तो कमजोर हो जाओगे।

अगर तुम्हारी वजह से कोई  बेसुकून हो जाए तो याद रखना तुम जालिमों में से हो।

बहुत से रिश्तों के खत्म होने की वजह यह भी होती है की एक सही बोल नहीं पाता और दूसरा सही समझ नहीं पाता।

अगर आपका दिल कभी बिना वजह बेसुकून हो जाए तो जान लेना की आपकी रूह अल्लाह ताला का जिक्र मांग रही है।

जब अपना दर्द शब्दों में बयाँ ना कर पाओ तो रो लिया करो, अल्लाह ताला तो सब कुछ जानता है।

सब्र करना और कदर करना नसीब वालों के हिस्से में आता है।

आपका दिल बहुत कीमती है, कोशिश कीजिये इसमें वही लोग रहे जो इसमें रहने के काबिल हैं।

जब हम किसी रिश्ते से थकने लग जाते है तब हमें उसमें सिर्फ खामियां नजर आने लगती है।

जिन बातों पर झगड़ा करके लोग मिट्टी में दफन हो जाते है, अगर उन बातों पर मिट्टी डाल दी जाए तो ये नौबत ही ना आए।

जिंदगी में अपने चाहने वालों को अपनी कमी महसूस करवाओ मगर ये दूरी इतनी लम्बी ना करो की कोई आपके बगैर जीना ही सीख ले।

जुबान दरिंदा है अगर इसे आजाद छोड़ दोगे तो जख्मी कर देगी।

किसी के जज्बात को इतनी गहरी चोट मत पहुँचाओ की आपका ख्याल जब भी उसे आए तो उसे तकलीफ ही हो।

खुश रहा करो क्योंकि परेशां होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती बल्कि आज का सुकून भी चला जाता हैं।

बुराई ढूंढने का शौक है तो आईने का इस्तेमाल कीजिए, दूरबीन का नहीं।

परवाह करने वाले तलाश करो, इस्तेमाल करने वाले तो आपको खुद ही ढूंढ लेंगे।

झांकने की सही जगह अपने गिरेबान और रहने की सबसे अच्छी जगह अपनी औकात।

दूसरों को नीची निगाहों से वही देखता है जिसे अपनी ऊंचाई पर यकीन नहीं होता।

सच्चाई और अच्छाई कही भी ढूंढ लो अगर वो तुममें नहीं तो कहीं भी नहीं।

एक रिश्ते की मौत तब होती है जब इंसान किसी की जिंदगी में तो होता है मगर दिल में नहीं।

उनके साथ तो गुजारा हो सकता है जिनकी तबियत ख़राब हो पर उनके साथ गुजारा नहीं हो सकता जिनकी नियत खराब हो।

बबूल का बीज बोने से कभी आम का फल नहीं मिलता, उसी प्रकार छल करने वाले व्यक्ति को कभी सुख नहीं मिलता। छल करना खुद के लिए घातक है जो छल का बीज बोता है वो काँटा बनकर उसी के पाँव में चुभता हैं।

किसी को खुश देखकर आप खुश होते है तो आप यकीनन बहुत खूबसूरत इंसान हैं।

लोगों की बातें तो पत्थरों की तरह होती है, उन्हें पीठ पर लाध लोगे तो पीठ टूट जाएगी, उन्हें तो अपनी राहों में बिछाते चलो और सफलता की राहे बनाते चलो।

आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है जो आपकी मौजूदगी में कहे गए हो बल्कि आपका सम्मान तो उन शब्दों में है जो आपकी गैरमौजूदगी में कहे गए हो।

जिंदगी पल-पल ढ़लती है जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है, शिकवे कितने भी हो पर हर पल हँसते रहना क्योंकि ये जिंदगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती हैं।

लोग अक्सर नम्र लहजो में इतनी शख्त बात कहे जाते है की उनके लफ्जों की तपिश भूलने में एक उम्र लग जाती हैं।

अगर जिंदगी में खुश रहना है तो उन चीजों पर ध्यान दे जो आपके पास है उन चीजों पर नहीं जो आपके पास नहीं हैं।

जिंदगी को लेकर हमारी शिकायतें जितनी कम होंगी, हमारी जिंदगी उतनी ही बेहतर होगी।

आपकी खुशियों में वो लोग शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है लेकिन आपके ग़मों में वही लोग शामिल होते है जो आपको चाहते हैं।

इंसान उन चीजों से कम बीमार होता है जिन्हें वो खाता है पर उन चीजों से ज्यादा बीमार होता है जो उसे खा रही होती हैं।

हाल पूछने से हाल ठीक नहीं हो जाता पर एक तसल्ली सी हो जाती है की इस दुनिया की भीड़ में कोई अपना भी हैं।

यदि आपके चंद बोलो से किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान हैं।

यदि आप खाते वक्त उतना ही फ्लेट में ले की कुछ व्यर्थ ना जाए तो यह भी अन्नदान हैं।

वाणी ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का परिचय देती हैं।

जिंदगी में बहुत से लोग ऐसे भी होते है जो वादें तो नहीं करते है लेकिन निभा बहुत कुछ जाते हैं।

कुछ खताएं बख्शी नहीं जाती, दिलों को सोच कर तोड़ा करो।

दो ही चीजें ऐसी है जिनमें किसी का कुछ नहीं जाता, एक तो मुस्कराहट और दूसरी दुआ, हमेशा इन्हें बांटते रहना।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (1)

  1. Avatar for Manish PackersManish Packers

    मुझे ये पोस्ट बहुत अछि लगी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...