Raksha Bandhan 2024 अब बेहद करीब है। रक्षा बंधन एक विशेष भारतीय हिंदू त्यौहार है जिसे भाई बहन के बीच प्यार का प्रतीक बनाने के लिए मनाया जाता है। इसे भारत के कई हिस्सों में राखी का त्यौहार भी कहा जाता है। यह अवसर श्रवण के महीने में हिंदू लूनी-सौर कैलेंडर के पूर्णिमा दिवस पर मनाया जाता है जो आम तौर पर अगस्त महीने में आता है। Raksha Bandhan ki Shayari, Rakhi Shayari.
2024 में 22 august को भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाने के लिए रक्षा बंधन मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर बहन अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि की इच्छा रखने वाले भाई की कलाई पर राखी बांधती है जिसे रक्षा का धागा भी कहा जाता है। बदले में भाई अपनी बहन को उपहार और उसकी रक्षा का वचन देता है।
रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है और उन्हें अपने जीवन में एक-दुसरे के कर्तव्य का एहसास कराता है। इसे रक्षाबंधन, रक्षा का त्यौहार और राखी कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।
यहाँ मैं आपके साथ Raksha bandhan shayari साझा कर रहा हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी बहन को राखी विश कर सकते हैं। इन शायरियों से भाई-बहन के बीच प्यार और बढ़ जाएगा।
रक्षा बंधन की शायरी, Raksha Bandhan Shayari 2024, Rakhi Shayari
रक्षा बंधन की शायरी, रक्षाबंधन पर शायरी, राखी पर शायरी, रक्षा बंधन शायरी हिंदी में, रक्षा बंधन शायरी इमेज, राखी पर भाई-बहन के लिए शायरी, रक्षा बंधन के त्योहार पर प्यार भरी शायरी।
Happy Raksha Bandhan 2024 shayari in hindi, Rakhi shayari, Raksha bandhan shayari image, Raksha bandhan shayari in hindi, Raksha bandhan ki shayari, Rakhi par shayari hindi mein, Raksha bandhan shayari for sister in hindi, Raksha bandhan shayari for brother in hindi, Raksha bandhan hindi shayari, Top shayari on rakhi festival in hindi.
रक्षा बंधन पर इन शायरियों को पढ़ने के बाद आपका अपने बहन के लिए प्यार और बढ़ जाएगा।
-:Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2024:-
(रक्षा बंधन की शुभ कामनायें)
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
(1)
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
(2)
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
(3)
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
(4)
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
(5)
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
(रक्षा बंधन पर कविता)
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहनों को याद किया करना।
(7)
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।
(राखी क्या है)
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
(9)
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
(10)
रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।
(11)
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगडा,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।
(12)
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
(भाई के लिए बहन की शायरी)
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।
(14)
भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।
(ऐसे भाई बनो)
खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।
(16)
आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।
(17)
राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
(18)
बहनें होती हैं प्यारी बातें, करती है निराली,
खुशियाँ देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।
(19)
हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।
(Happy Raksha Bandhan Sister)
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।
(21)
दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।
(22)
आया है जश्न का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।
(23)
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
(24)
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।
(25)
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
आशा करता हूँ आपको यहाँ रक्षा बंधन की शायरी पसंद आई होंगी। यदि आपको इनके अलावा कोई और Raksha Bandhan ki Shayari पता है जिससे भाई और बहन के बीच प्यार और बढ़ जायें तो उसे कमेंट में लिखें।
एक बात हमेशा ध्यान रखें – दूसरों की बहनों के बारे में उतना ही बोलो जितना आप अपनी बहन के बारे में सुन सको। Happy Raksha Bandhan to All.
अगर आप अपने प्रियजनों को राखी बांधने में असमर्थ है तो उदास महसूस ना करें। आप उन्हें अपनी इच्छाएं और सन्देश या शायरी भेज सकते है और अपना प्यार व्यक्त कर सकते है। आप इस पोस्ट में दी गई शायरियों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें दे सकते हैं।
अगर आपको यहाँ Raksha Bandhan Ki Shayari 2024 पसंद आये तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
हिमांशु राय
आप का लेख बहुत ही अच्छा है ।
neha yadav
awesome shayari hai article mai,bus thode images rahai tho maza aajtha.
next images bhi add karo.
MANISH KUMAR
बहुत बढ़िया भाई
Aakash Patel
Very Very Perfect hai Bhai jee Ye sayari Attttttttttttt Super
Deepak sahu
Raksha bandhan ke upar aapne kaafi acchi shayari collection provide kiya hai aapne.. thanx for share.
प्रमोद कुमार
बहुत बढ़िया शायरी हैँ आपकी थैंक्स ब्रो
Manjeet singh
Happy Raksha Bandhan to SMI and Raksha Bandhan Shayari share karne ke liye thanks
Manas Singh
Thank you very much sir ki aapne Hume raksha bandhan ke din ke liye it acchi shyri de di.
Anoop Bhatt
रक्षाबंधन पर गजब गजब शायरी की जानकारी के लिए आपका धन्यबाद
हैप्पी रक्षा बंधन