Ramadan Mubarak Shayari: रमजान इस्लाम धर्म के लोगों के लिए सबसे खास और पवित्र महीना होता है। रमजान के पाक महीने में मुस्लिम लोग पूरे एक महीने तक रोजा रखते हैं और अपने अल्लाह की इबादत करते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान किसी त्योहार से कम नहीं है।
मुसलमान इस्लामी कैलेंडर के 9 वें महीने को रमजान का महीना के रूप में मानते हैं क्योंकि इसी महीने में पैगम्बर मोहम्मद साहब को पाक किताब कुरान का ज्ञान मिला था इसलिए मुस्लिम लोग इस महीने को सबसे खास और पवित्र मानते हैं।
2024 में 10 मार्च से रमजान के रोजे शुरू हो रहे हैं। इस्लाम धर्म के लोगों को बेसब्री से इंतजार होगा। सभी एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद देने में लगे हुए हैं। त्योहार चाहे कोई भी हो, जब तक हम एक-दूसरे को बधाई न दें, वह अधूरा ही लगता है।
अगर आप अपने किसी खास को रमजान मुबारक कहना चाहते हो, इस आर्टिकल में हम आपके साथ Best Ramzan Mubarak Shayari शेयर कर रहे हैं जिनके माध्यम से आप अपने प्रियजनों को रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं।
Table of Contents
Happy Ramadan Mubarak Shayari 2024: रमजान की शायरी – Ramzan Mubarak Shayari In Hindi
यहाँ हमने आपके लिए Best Ramadan Mubarak Shayari images, Ramjan shayari, Ramzan shayari in hindi, Ramzan ki shayari, Ramadan Shayari 2024 उपलब्ध की हैं।
आपको जो शायरी अच्छी लगे, आप उसका इस्तेमाल अपने प्रियजनों को रमजान की मुबारकबाद देने के लिए कर सकते हैं।
(1)
Ramadan Mubarak Shayari in Hindi
बेजुबान को जब वो जुबान देता है
पढ़ने को फिर वो कुरान देता है,
बख्शने पे आए जब उम्मत के गुनाहों को,
तोहफे में गुनहगारों को रमजान देता है।
(2)
Ramzan Mubarak Shayari 2024
सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।
(3)
Ramjan Ki Shayari
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ है हमारी।
(4)
Best Ramzan Shayari in Hindi
आसमान पे नया चाँद है आया,
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी,
सज रही हैं दुवाओं की सवारी,
पूरे हों आपके दिल के सभी अरमान,
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान।
(5)
Ramadan Mubarak Images
रमजान का महीना आया है,
संग ये अपने बरकत लाया है,
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,
जैसे तुमने खुदा को पाया है।
(6)
Top Ramzan Shayari
रमजान आया आया है, रमजान आया है,
रहमतों की बरकतों का महीना आया है,
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो,
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है।
(7)
रात को नया चाँद मुबारक,
चाँद को नया चाँद मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
रमजान मुबारक।
(8)
चाँद की पहली दस्तक पर
चांद मुबारक कहते हैं,
सबसे पहले हम आपको
रमजान मुबारक कहते हैं।
(9)
जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
हमारी बस इतनी सी गुजारिश,
कि रमजान के महीने में हमें भी,
खुद की दुआओं में याद रखना।
(10)
चाँद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।
ये थी रमजान की शायरी जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों को रमजान मुबारक कह सकते हैं।
रमजान के रोजे पूरे होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद मनाई जाती है। सब लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं, एक-दूसरे से गले लगकर ईद की बधाई देते हैं।
अगर आपको ईद मुबारक शायरी चाहिए तो आप हमारे नीचे वाले आर्टिकल में जा सकते हैं। जिसमें आपको अच्छी- अच्छी Eid Shayari in Hindi मिल जाएंगी।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको इस पोस्ट में Ramzan Mubarak Shayari अच्छे लगे तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Add a Comment