इंटरनेट पर हम Google Account, Facebook, Twitter Social Media वेबसाइट इत्यादि के जरिए अनजाने में अपनी ऐसी Personal Information भी शेयर कर देते हैं जिसे हम निजी रखना चाहते हैं। गूगल उस सबको Crawl & Index कर लेता है। गूगल पर निजी जानकारी सर करना आसान है लेकिन उसे गूगल से डिलीट करना बहुत मुश्किल है। इस पोस्ट में हम आपको गूगल से अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन डिलीट कैसे करें का तरीका बता रहे हैं। Google Se Apni Personal Details Kaise Delete Kare? How to Remove your Personal Information from Google in Hindi.
गूगल आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हम हर दिन इंटरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करने के लिए गूगल का उपयोग करते हैं। गूगल के पास हमारे हर सवाल का जवाब मिल जाता है।
एक बार गलती से अनजाने में हम इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारी को साझा कर बैठते हैं और ओक गूगल उसे इंडेक्स कर अपने SERPs यानी सर्च रिजल्ट में Show कर देता है।
अगर आप अपने निजी जानकारी को Google Search Results से Delete करना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। क्योंकि यहां पर मैं आपको गूगल से अपने निजी जानकारी को डिलीट करने का तरीका बता रहा हूं।
Google Se Apni Personal Information Delete Kaise Kare
गूगल से अपनी निजी जानकारी को हटाने का मतलब है गूगल के सभी प्लेटफॉर्म से अपनी डीटेल्स को डिलीट करवाना। इसके लिए गूगल ने एक Conent Removing Contact Form Page बनाया हुआ है।
जहां पर हम गूगल से उसके सभी प्लेटफार्म, प्रोडक्ट और सर्विस से अपनी परसनल डीटेल्स को रिमूव करवाने की अपील कर सकते हैं।
इसके लिए नीचे बताए स्टेप फॉलो करें।
गूगल से निजी जानकारी को डिलीट करने का कानूनी तरीका
स्टेप 1:
- सबसे पहले आप उस पेज Removing Content from Google पर जाएं।
- अब आपको जहां से अपना डाटा डिलीट करना है वह सेलेक्ट करें।
स्टेप 2:
- आपको गूगल से पर्सनल इंफॉर्मेशन डिलीट करनी है इसलिए Web Search ऑप्शन को Select करें।
- उसके बाद “I would like to remove my personal information from Google’s search results” पर टिक करें।
स्टेप 3:
- अब आपको जो content delete करवाना है वो select करें।
स्टेप 4:
- This page link पर क्लिक करें।
स्टेप 5:
- अब आपको ये choose करना है की आप सिर्फ google search से data delete करवाना चाहते हो या फिर दोनों (google search और websites) से।
स्टेप 6:
- अब Remove outdated content link को open करें।
स्टेप 7:
- अब यहाँ पर उस page का URL दर्ज करे जिसमे से आप अपनी निजी जानकारी remove करना चाहते हो।
- Page URL add करने के बाद Request Removal button पर क्लिक करें।
स्टेप 8:
अब एक popup windows open होगी उसमे Request Removal पर click करना है।
- Request Removal पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक और small popup open होगी उसमे OK पर क्लिक करें।
इस तरीके से आप गूगल से अपनी Personal Information को Delete करवा सकते हो। इसी तरीके से आप गूगल के बाकी प्रोडक्ट और सर्विस से अपनी निजी जानकारी को रिमूव करवा सकते हैं।
गूगल के इस निजी जानकारी हटाने वाले फॉर्म से आप Blogger, Google+, Web Search, Google Ad, Google My Business, Google Drive and Docs, Google Play Music & Play, Apps, Google Shopping, Image Search, Google Photos and Picasa Web Albums, YouTube, Chrome Web Store/Extensions, Google Domains, Feedburner, Gmail, Google Groups, Google News and 40+ other products से अपना निजी इंफॉर्मेशन हटा सकते हो।
नोट:- इस तरीके से सिर्फ आप गूगल, गूगल के प्रोडक्ट और कुछ वेबसाइट से ही अपना डाटा डिलीट करवा सकते हैं। बाकी डाटा को Manually Delete करवाना पड़ेगा।
जैसे कि अगर आप फेसबुक से अपना परसनल डाटा डिलीट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फेसबुक पर रिपोर्ट करनी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो गूगल फेसबुक डाटा को इंडेक्स कर सर्च रिजल्ट में दिखाने लग जाएगा।
ये भी पढ़ें,
- Google Optimize क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
- Google के बारे में 10 Interesting Facts, Amazing Informationहिंदी में
इसीलिए अगर आप हमेशा के लिए गूगल से अपने पर्सनल डाटा को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको बाकी वेबसाइट, प्लेटफॉर्म से भी अपना निजी हटा हटा रहा होगा।
अगर आपको जानकर अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आशीष
गजब लेख भाई जी
Ganesh
Nice article sir