रेलवे पुलिस RPF, (Railway Police) की तैयारी कैसे करे? (RPF full form)

अगर आप भी रेलवे पुलिस में भर्ती होकर रेलवे की सेवा करने का ख्वाब देख रहे है तो आपके लिए RPF बहुत ही अच्छा अवसर है। हमारे देश में सबसे ज्यादा भर्ती रेलवे विभाग में आयोजित कराई जाती है यदि आप भी Railway Protection Force यानि RPF विभाग में सरकारी पद हासिल करना चाहते है तो आपको रेलवे सुरक्षा बल के बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत जरूरी है तभी आप RPF Exam की अच्छे से तैयारी कर सकते है।

rpf railway police ki taiyari kaise kare

RPF जिसे रेलवे कांस्टेबल भी कहते हैं, यह एक रेलवे पुलिस force होती है। इनकी नियुक्ति भारतीय रेलवे की सुरक्षा करने के लिए की जाती है। अगर आप भी रेलवे पुलिस फोर्स में शामिल होना चाहते हैं तो यह क्षेत्र आपके भविष्य को संवार सकता है।

इस आर्टिकल में हम रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें, RPF परीक्षा की तैयारी कैसे करें? साथ ही, आरपीएफ क्या है, आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं जिससे आपको RPF Exam पास करने में आसानी होगी।

आरपीएफ क्या है? What is RPF in Hindi

आपके लिए बता दें, भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा यह एक रेलवे पुलिस के रूप में काम करती है RPF एक ऐसा सुरक्षा बल है जो देश में रेल यात्रियों की सुरक्षा करना और भारतीय रेलवे की सम्पत्तियों की सुरक्षा करना अर्थात किसी भी गतविधियों में रेलवे सुविधाओं में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं की निगरानी रखना होता है।

यदि कोई व्यक्ति रेलवे संपत्ति या जान माल को नुकसान पहुंचाता है तो रेलवे पुलिस फोर्स को ये अधिकार होता है कि वह दोषियों को गिरफ्तार कर तथा अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा चलाने का अधिकार होता है। इसके अलावा भी RPF Police के Railway से संबंधित बहुत से कार्य होते है।

आरपीएफ की फुल फॉर्म क्या होती है? RPF Full Form

  • RPF Full Form – Railway Protection Force
  • RPF Full Form hi Hindi – रेलवे सुरक्षा बल

आरपीएफ की तैयारी कैसे करें? How to Prepare for RPF in Hindi

यदि आप भी RPF Police  यानि रेलवे पुलिस की तैयारी करना चाहते है तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारी होनी बेहद ज़रूरी होती है। अगर आप में भी आरपीएफ पुलिस में शामिल होने का ज़ज्बा रखते है तो रेलवे के द्वारा हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है।

आपको समय अनुसार रेलवे आरपीएफ Official website पर जाकर पता करते रहना चाहिए जिससे आपको RPF Constable भर्ती की जानकारी मिलती रहती है। जिसके माध्यम से आप रेलवे एग्जाम तैयारी कर सकते है।

मगर आप भी रेलवे विभाग में आरपीएफ पुलिस का पद प्राप्त करना चाहते है तो यहां आपको RPF Police में शामिल होने के लिए कुछ योग्यता होनी भी बहुत ज़रूरी होती है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है। तो आइये जानते है।

आरपीएफ के लिए योग्यता (Qualification for RPF in Hindi)

अगर आप भी रेलवे पुलिस कांस्टेबल यानि आरपीएफ भर्ती में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए आप के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।

Age Limit for RPF

आपको RPF में भर्ती होने के लिए सामान्य श्रेणी आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष के माध्यम होनी चाहिए। यदि आप SC/ST और OBC के श्रेणी में आते है तो आपको सरकार द्वारा नियम अनुसार छूट दी जाती है।

अगर हमारे द्वारा बताई गई योग्यता आपके पास है तो आप Railway Police Exam के लिए Apply कर सकते है। तो आइये अब जानते है आरपीएफ एग्जाम पैटर्न के बारे में।

RPF Exam Pattern

आपको रेलवे पुलिस परीक्षा में भर्ती होने के लिए कौन-कौन से स्टेप्स से गुजरना पड़ता है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है।

लिखित परीक्षा:

कंप्यूटर पर आधारित परिक्षण (CBT) आरपीएफ कांस्टेबल का यह पहला चरण होता है और आरपीएफ के द्वारा प्रश्न पत्र सभी भाषाओं उपलब्ध कराये जाते है। जिसमें आपसे सामान्य जागरूकता 50 प्रश्न 50 अंक, अंकगणित 35 प्रश्न 35 अंक, सामान्य बुद्धि और तर्क के प्रश्न 35 प्रश्न 35 अंक के पूछे जाते है।

इसमें प्रत्येक सही उत्तर का एक अंक मिलता है तथा आरपीएफ पुलिस सीबीटी में प्रत्येक नकारत्मक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते है। RPF CBT Exam  के लिए समय 1 घंटे 30 मिनट दी जाती है।

आरपीएफ शारीरिक दक्षता परीक्षा

पीईटी मानक:

इस भर्ती निति के अनुसार अभ्यार्थी को 10 गुना के आधार पर PET/PMT उम्मीदवार को बुलाया जाता है।

  • जिसमे पुरुष के लिए 1600 मीटर दौड़ 5 मिनट 45 सेकेंड और महिला के लिए  800 मीटर दौड़ 3 मिनट 40 सेकेंड के आधार पर निर्धारित की गई है।
  • जबकि पीईटी मानक के आधार पर पुरुष के लिए लंम्बी कूद 12 फिट और महिला उम्मीदवार के लिए 9 फिट रखी गई है।
  • ऊँची छलांग पुरुष उम्मीदवार के लिए 4 फिट और महिला उम्मीदवार के लिए 3 फुट निर्धारित की गई है।

पीएमटी मानक:

अभ्यार्थी को RPF Police Constable के रूप में भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करना होता है।

  • पीएमटी के आधार पर पुरुषों के लिए लंबाई 165 Cm और छाती 80 Cm तथा फुलाने पर 5 Cm विस्तार होना चाहिए।
  • महिला के लिए लंबाई 157 Cm और छाती के रूप में महिला का कोई विस्तार नहीं मापा जाता है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इसमें कुछ वर्गों जैसे, एससी/एसटी और ओबीसी को सरकार नियमनुसार छूट भी दी जाती है।

मेडिकल जाँच:

चिकित्सा परिक्षण में आपको कुछ मानदंडों को पूरा करना होता है जैसे, आपकी आँखे 6/6 की होनी चाहिए, रंगों को पहचानना (Color Blindness), फैल्ट पैर और अन्य किसी भी शारीरिक दोष नहीं होना चाहिए। यदि आपके शारीरिक टेस्ट में कोई दोष है तो आपको मेडिकल जाँच से निकाल दिया जाता है।

यदि उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा चयन प्रक्रिया में भी पास हो जाते है तो उसको दस्तावेज़ सत्यापन कर के और सॉर्टलिस्ट के आधार पर रेलवे पुलिस यानि आरपीएफ के लिए चुन लिया जाता है।

RPF Exam Syllabus

सामान्य जागरूकता:

  • सामयिकी
  • भारतीय इतिहास, कला संस्कृति
  • भूगोल, अर्थशास्त्र
  • भारतीय संविधान
  • सामान्य ज्ञान, जीव विज्ञान
  • खेल, आम संकेतन आदि।

अंकगणित:

  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव व अंश
  • पूर्ण संख्या
  • मौलिक अंकगणित संचालन
  • प्रतिशत
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • औसत, ब्याज
  • लाभ हानि
  • क्षेत्रमिति
  • समय दूरी
  • अनुपात
  • तालिका और रेखांकन का उपयोग

सामान्य बुद्धि और तर्क:

  • विश्लेषण
  • उपमा
  • समानताएं भेद
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • समस्या विश्लेषण
  • विजुअल मेमोरी
  • अंकगणित तर्क
  • विवेकशील अवलोकन
  • मौखिक चित्रा वर्गीकरण
  • कोडिंग व डिकोडिंग
  • संख्या श्रंखला रीजनिंग

RPF Work

रेलवे सुरक्षा बल के नाम से ही आप जान गए होंगे यह लोगों में शांति बनाए रखने और रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान कराना आरपीएफ का कार्य होता है। यह किसी भी यात्रीयों को सहयोग के द्वारा उनकी परेशानियों को दूर करना भी Railway Force का काम होता है।

रेलवे सुरक्षा बल अनुसार Railway की संपत्तियों को सुरक्षा प्रदान करना होता है और रेलवे सुरक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी तथा ट्रेकिंग मुद्दों पर नजर बनाये रखते है। तो आरपीएफ बल रेलवे की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार रहता है।

आरपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

आरपीएफ एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और RPF की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन देख सकते है।

आपको सबसे पहले RPF Official Website पर जाना होगा इसमें आपको पता चल जाता है कि परीक्षा कब है तथा इसकी जानकारी भी आपको https:/rpf.onlinereg.org पर मिल जाती है और इस वेबसाइट को खोलने पर notification भी मिल जाते है।

इस लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट को check करते रहना चाहिए जिससे आपको Railway Protection Force यानि रेलवे पुलिस बल के बारे में समय-समय पर पता लग जाता है।

निष्कर्ष,

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको रेलवे पुलिस, RPF की तैयारी कैसे करें? के बारे में बताया। जैसे, रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें, RPF की तैयारी कैसे करें आदि।

इसके अलावा, यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

यदि आपको रेलवे सुरक्षा बल में भर्ती की हो की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Reader Interactions

Comments (4)

  1. Bhut achha jankari Mili sir app thanks you so much taiyari to Karna hai hmko bas ho jaye

  2. Very good job motivational

  3. मैं भी यही सब तैयारी कर रहा हू आपने बहुत अच्‍छे से समझाया Thanks.

  4. आपने बहुत अच्छे जानकारियाँ दी है सर।
    आपके हर पोस्ट में कुछ अच्छा सीखने को मिलता है।