RSCIT क्या है और RSCIT Course कैसे करे? (RSCIT full form)

आज बहुत सारी सरकारी नौकरियों में कंप्यूटर कोर्स की डिमांड है इसलिए गवर्नमेंट जॉब के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर कोर्स करना आवश्यक हो गया है। आज के इस आर्टिकल में हम भी आपको एक बहुत बढ़िया कंप्यूटर कोर्स ‘RSCIT’ के बारे में ही बता रहे हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी डिग्री कई क्षेत्रों में मांगी जाती है। यदि आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि, RSCIT course क्या है, कैसे करे, योग्यता, फीस, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, इसके बाद जॉब आदि। आईये जानते हैं।

RSCIT Course kaise kare

RSCIT कोर्स के बारे में तो आपने सुना होगा या आपका कोई दोस्त यह कोर्स कर रहा होगा। दरअसल, यह बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसे १०वीं पास विद्यार्थी भी आसानी से कर सकते हैं और चाहे तो इसके बाद ही जॉब कर सकते हैं।

RSCIT computer course आज कई क्षेत्रों में जरुरी हो गया है जिसे आम स्टूडेंट कर सकता है। हालांकि, यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके बारे में जान लें, जिससे आपको और आसानी हो।

इस आर्टिकल में हम RSCIT course के बारे में डिटेल्स के साथ बता रहे हैं ताकि students को सबकुछ विस्तार से समझ में आ सके।

आरएससीआईटी क्या है? What is RSCIT Course in Hindi

RSCIT एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसे राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस कोर्स की शुरुआत आईटी एजुकेशन लेवल को बढ़ाने के उद्देश्य से 25 अप्रैल 2008 में की गई थी। RSCIT course exam certificate पाने के लिए प्रतिवर्ष हजारों छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। यह परीक्षा 2 test, ऑनलाइन/ऑफलाइन के आधार पर कराई जाती है।

आज बहुत से ऐसे क्षेत्र और नौकरियां है जिनके लिए आवेदन करने के लिए RSCIT course की डिमांड की जाती है। RSCIT या सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र (RSCIT) राजस्थान ज्ञान निगम लिमिटेड (RCLCL) द्वारा प्रदान किया जाने वाला डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स है।

इस कोर्स के उम्मीदवार को application form भरना होगा और निर्धारित तिथि से पहले जमा करना होगा और फिर परीक्षा में उपस्थित होना हैं। इस कंप्यूटर कोर्स की अवधि 3 महीने होती है, जिसे हिंदी, इंग्लिश दोनों भाषाओँ में किया जा सकता है।

RSCIT full form

What is the full form of RSCIT?

Rajasthan State Certificate in Information Technology.

RSCIT का फुल फॉर्म क्या है?

सूचना प्रौद्योगिकी में राजस्थान राज्य प्रमाण पत्र।

RSCIT कोर्स कैसे करे? How to Do RSCIT Course in Hindi

राजस्थान राज्य में, RSCIT परीक्षा बहुत लोकप्रिय है। आप या जो भी उम्मीदवार आरएससीआईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें RKCL के लिए आवेदन करना होगा। इस कोर्स की परीक्षा प्रत्येक वर्ष VMUO यानी Vardhman Mahaveer Open University के द्वारा आयोजित करवाई जाती है। यह सरकारी विश्वविद्यालय है जो कोटा में स्थित है।

RSCIT course का मुख्य focus basic computer और IT skills में सुधार करना है। यह कोर्स करके आप कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स करना बहुत आसान है क्योंकि RSCIT EXAM में आपको 70 में से कुल 28 अंक प्राप्त करने हैं।

इस कोर्स में अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। RSCIT परीक्षा में आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एसटी और एससी) के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस के रूप में देने पड़ते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम पात्रता 8 वीं उत्तीर्ण है।

RSCIT कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for RSCIT)

सबसे पहले, इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए। RSCIT कोर्स ऐसे students कर सकते हैं जो computer और information technology के बारे में सीखना चाहते हो। RSCIT कंप्यूटर कोर्स के लिए education qualification 10वीं पास है। यह कोर्स 3 महीने में कम्पलीट होता है।

आरएससीआईटी परीक्षा 2 तरह से होती है साथ ही RSCIT exam भी 2 पेपर में होता है।

  1. Internal exam
  2. Main exam

Internal exam ऑनलाइन होता है जो ३० नंबर का होता है जिसमें से आपको 12 अंक हासिल करने जरुरी होते हैं, जबकि main exam एक लिखित test होता है जिसमें आपको 70 में से ३० अंक हासिल करने होते हैं।

RSCIT exam total 100 अंक का होता है, पास होने के लिए जिनमें से आपको 40 अंक प्राप्त करने होंगे। इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको RSCIT book notes और आरएससीआईटी परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र पढ़ने होंगे।

RSCIT Course Syllabus

  • Computer system
  • Internet application
  • Operating System
  • Computer administration
  • Microsoft outlook
  • Microsoft word advance
  • Introduction to computers
  • introduction of Internet
  • Computer access
  • Microsoft excel basics
  • Computer networking
  • Microsoft excel advance
  • database management system
  • Microsoft Word

RSCIT कोर्स के लाभ (Benefits of RSCIT Course in Hindi)

इस कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप कंप्यूटर के बारे में बेसिक ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं, आप कंप्यूटर क्षेत्र के जानकार हो जाते हैं। इसके अलावा आरएससीआईटी कोर्स करने के बाद आपके पास अपनी निजी लाइफ के अलावा सोशल लाइफ में भी रोजगार के अवसर होते हैं।

आज हर काम डिजिटल तरीके से किये जा रहे हैं जिनमें कंप्यूटर की आवश्यकता होती है, इसलिए आपके पास काम के ज्यादा चांस होंगे। साथ ही, आपके काम करने की क्षमता में सुधार होगा। कंप्यूटर की ज्ञान होने से आप इंटरनेट के माध्यम से बहुत सारी जानकारी और ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम हो जाते हैं।

निष्कर्ष,

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको RSCIT Course के बारे में बताया। जैसे, RSCIT कोर्स क्या है, कैसे करें, इसके लिए योग्यता, फीस, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस आदि। साथ ही, हमने आपको RS-CIT computer course करने के फायदे भी बताए।

I hope, की इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको RSCIT course के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा, यदि अभी भी आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

यदि आपको RSCIT कोर्स कैसे करे? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (6)

  1. Avatar for GulamnabiGulamnabi

    Sir is course se kon kon si sarkari nokari me ja sakte he

  2. Avatar for PintuPintu

    Sir me 12th Ka student hoon me rscit kar Sakta hoon kya

  3. Avatar for Lokesh Kumar SainiLokesh Kumar Saini

    Sir me cantral govt. ka karmchari hu kya me private se RSCIT ke liye apply kar sakta hu

  4. Avatar for Badal harijanBadal harijan

    Bhai mera pass 8th marksheet ha kya main rscit kr sakta hu kya

  5. Avatar for Karmjit SinghKarmjit Singh

    Bhai ek problem h ydi solution ho to btna ki mere pass mechanical engineering ki degree h ky vo rscit ki jag use ho skti h ky … joining ke time ye btao ap.. please help me fast …

  6. Avatar for mukesh sainimukesh saini

    आपकी साईट से बहुत कुछ सिखने को मिलता हैं। आप हमेशा कुछ न कुछ नया ही लाते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...