SEMrush Affiliate Program in Hindi: ये दुनिया के Best Affiliate Programs में से एक है। आप इससे अच्छी Earnings कर सकते हो, क्योंकि ये प्रति Sell 40% Recurring Commission प्रदान करता है। यानी कि आप को हर महीने कमीशन मिलेगा। आइए जानते हैं SEMrush के एफिलिएट प्रोग्राम BeRush से पैसे कैसे कमायें – A to Z Guide के साथ पूरी जानकारी हिंदी में। How to Make Money with BeRush Affiliate Program by Promoting SEMrush Tool?
BeRush SEMrush का Official Affiliate Program है, जिसे SEMrush Affiliate Program भी कह सकते हैं। BeRush Join करके आप SEMrush Tool को Promote करके पैसा कमा सकते हैं।
इसे इसका Recurring Commission system महान बनाती है। अगर आपको recurring कमिशन के बारे में नहीं पता है तो चलिए मैं सबसे पहले आपको इसी के बारे में बताता हूं।
Table of Contents
Recurring Commission क्या है?
Recurring commission वो Payout है जो Referral Link द्वारा Product Buy करने के साथ-साथ हर महीने Bill Pay करने पर मिलता है।
उदाहरण के लिए, जब कोई यूजर आपके रेफरल लिंक द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको एक Fixed Commission Amount मिलता है। इसके बाद जब यूजर Plan Renew करने के लिए Next Time Payment करेगा जब भी आपको कमीशन मिलेगा।
यानी कि अगर उत्पाद का हर महीने भुगतान किया जाता है तो आपको हर महीने कमीशन मिलता रहेगा। यह Lifetime या कुछ समय के लिए तय होता है।
SEMrush Lifetime Recurring Commission प्रदान करता है। चलिए में आपको इसके बारे में डिटेल से बताता हूं।
BeRush Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए SEMrush Tool को Promote करके
SEMrush affiliate program से पैसे कमाना बहुत आसान है आपको इसका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके के बाद अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर इसका प्रमोशन करना है।
उसके बाद जब भी कोई यूजर आपके affiliate link के द्वारा SEMrush plan buy करेगा आपको कमीशन मिलेगा शुरू हो जायेगा।
चलिए मैं आपको शुरू से बताता हूँ।
SEMrush affiliate program से money earn करने के लिए आपको इसका आधिकारिक एफिलिएट प्रोग्राम BeRush Join करना पड़ेगा।
BeRush पर Sign up कैसे करें?
इसके लिए सबसे पहले आप इसकी Affiliate वेबसाइट BeRush.com पर जाइए।
- Join Now पर क्लिक करके Register करे
अब एक popup windows open होगी, उसमे आप Email ID के साथ Registration कर सकते है।
सफल पंजीकरण के बाद आप अपने BeRush account में प्रवेश कर सकते है। अब BeRush dashboard का look कुछ इस तरह का होगा।
यहाँ पर आपको मुख्य पृष्ठ के साथ-साथ promo material section में Referral ID भी मिलेगा। इस refferal ID के जरिये आप SEMrush tool को अपने ब्लॉग पर promote कर सकते हों।
अब आप 2 तरीके से SEMrush promotion कर सकते हो।
- Manual
- Promo materials
यहाँ मैं आपको दोनों तरीको के बारे में explain करके बता देता हूँ।
1. Manual:
पहले तरीके में आप direct referral ID को link में शामिल करके promotion कर सकते हों।
इस प्रकार से,
- https://www.semrush.com/?ref={ID}
यहाँ {ID} की जगह आपको अपने account की referral ID Replace कर देनी है, इस तरह से,
- https://www.semrush.com/?ref=12345
इसी प्रकार से आप निम्न में से किसी भी अनुभाग को निर्देशित कर सकते है।
- Dashboard
- Prices
- Help
- News
- Webinar
- Company
- 7, 14, 30 Day Free Trial
बस आपको हर URL के end में अपनी referral ID add करनी है, जिससे की BeRush आपके द्वारा send किये गए ट्रैफिक को ट्रैक कर सके।
2. Promo Materials:
Promo material में आपको Banner, Widget, Link Generator, Sensor Widget, Backlink Widget, Traffic Analytics Widget इत्यादि तरीके मिलेंगे।
आप अपनी जरुरत के हिसाब से प्रोमो मटेरियल चुन कर अपनी साईट पर शामिल कर सकते है।
इस तरीके से आप BeRush affiliate program join करके SEMrush promotion से पैसे कमा सकते है।
SEMrush Affiliate से कितना पैसा कमा सकते है?
ये आपके साईट के ट्रैफिक और conversion पर निर्भर करता है, आपको जितनी ज्यादा sells मिलेंगी उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
मान लीजिये, प्रतिमाह 20 ग्राहक आपके referral link से $99.95 वाला प्लान खरीदते है तो आपको एक purchase से 40 यानि $99.95 का $40 commission मिलेगा।
महीने में आपको 20 sells भी मिलती है तो आप एक महीने में $800 कमाएंगे, जो लगभग 50,000 INR से ज्यादा होता है। सिर्क एक महिना ही नहीं जब तक ग्राहक SEMrush की आगे सदस्यता लेगा तब तक।
ये SEMrush pro plan के लिए है, अगर इतने ही लोग Guru plan लेंगे तो प्रतिमाह $1600 और Business plan लेते है तो आपकी एक महीने में $3200 डॉलर की कमाई होगी।
BERUSH $100 Contest:
इसके अलावा आप Berush $100 contest participate करके भी $100 प्राइज जीत सकते है। आप SEMrush Summer Challenge Offers से भी Extra Income कर सकते है।
इसमें $500 तक का इनाम दिया जाता है। जितने वाले का उल्लेख News और इसके Facebook, Twitter profiles पर बता दिया जायेगा।
SEMrush Affiliate Program क्यों Join करना चाहिए?
SEMrush affiliate join करना चाहिए या नहीं ये तो आप ऊपर दी गयी जानकारी से समझ ही गए होंगे, लेकिन चलो मैं आपको इसके 3 main reasons बताता हूँ।
- SEMrush is Popular: हां, SEUMrush दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाला Digital Marketing Tools में से एक है।
- SEMrush is Great: हां ये बहुत अच्छा है, मैंने व्यक्तिगत रूप से कई महीनो तक इसका उपयोग किया है, आप अपने ब्लॉग पाठक के साथ इसे शेयर करके गलत नहीं करोगे।
- 40% recurring commission: आपको हर महीने कमीशन मिलेगा, मतलब आप अनुमान नहीं लगा सकते कि आप इससे कितना पैसा कमाओगे।
BeRush Affiliate Terms
SEMrush affiliate program उपयोग के लिए आपको इसकी Terms & Conditions के बारे में जरुर जान लेना चाहिए, BeRush नियम और शर्ते निम्न है।
- यदि referred user पहले से SEMrush का ग्राहक है तो आपको कोई कमीशन नहीं मिलेगा।
- PayPal Threshold $50 और Wire Transfer Threshold $1,000 है।
- सभी भुगतान प्रत्येक माह की 10th और 25th तारीख को किये जाते है।
- स्वयं के referral link से SEMrush subscription लेने पर आपका account ब्लॉक हो जायेगा।
- Custom banner & widgets का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
- सभी गैर-अमेरिकी नागरिको के लिए W-BEN form fill करना आवश्यक है।
- Promotion करने के लिए BeRush/SEMrush brand का उपयोग किया जाना चाहिए।
ये थी SEMrush affiliate program से पैसे कमाने की हिंदी जानकारी, उम्मीद है आपको सबकुछ सही से समझ आ गया होगा।
निष्कर्ष,
अगर आप एक ब्लॉग्गिंग ब्लॉगर है और मुख्यता: Blogging, SEO, How to Rank #1 in Google, Backlinks, Site Optimization इत्यादि टॉपिक पर कंटेंट लिखते हो तो आपको BeRush affiliate network का इस्तेमाल करना चाहिए।
मैं इसलिए नहीं कह रहा हु की इससे आपकी कमाई होगी, बल्कि इसलिए भी कह रहा हु की आपके पाठको (अन्य ब्लॉगर) को भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढ़ें,
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को दुसरे ब्लॉगर के साथ शेयर जरुर करें।
Sharwan Bishnoi
khan sahab kya health website par bhi semrush affiliate kar sakte hai
Jumedeen Khan
yes kar sakte ho
मिहिर यादव
बहुत अच्छी जानकारी । आभार
Md Sarwar Alam
Jumeddin bhai
When I read your blog, article, I find a good motivation for me to move forward in this blogging field.
You keep working in this way and keep giving us good articles so that we keep ahead forward.
Thank you
Amit upadhyay
yes this is the best Affiliate tool to promoting for BLOGGER And you have given full information about this AWESOME SEO tool please suggest another Affiliate program for promoting and generating extra income for bloggers and social media marketers then it will better for all online surfer.
Girja shanker
Probably one of the best information thank you so much brother