शहीद दिवस पर भाषण – Martyrs Day Speech in Hindi 2024

Shaheed Diwas Speech in Hindi: शहीद दिवस उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाषण और वार्ता आदि का आयोजन किया जाता है। यहाँ हम उनके लिए शहीद दिवस पर भाषण शेयर कर रहे है जो शहादत के मायने समझता है और जिन्हें देश के प्रति प्यार है।

Shaheed Diwas Speech in Hindi

शहीद दिवस भारत में 23 मार्च को मनाया जाता है। शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन वैसे तो भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है लेकिन आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं।

देश के लिए वीरता पूर्वक अपनी जान कुर्बान करने वाले इन्हीं वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल भारत में 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।

शहीद दिवस पर विभिन्न संस्थाओं और कार्यालयों में भाषण, वार्ता और मौन आदि का आयोजन किया जाएगा। इस पोस्ट में हम शहीद दिवस पर भाषण लिख रहे है जो आपके दिल में आग लगा देगा।

शहीद दिवस पर भाषण – Shaheed Diwas Speech in Hindi

शहीद दिवस पर भाषण हिंदी में, शहीद दिवस पर दिल को छु लेने वाला भाषण, शहीद दिवस पर निबंध, शहीद दिवस पर कविता, शहीद दिवस पर शायरी, शहीद दिवस विशेष, शहीद दिवस हिंदी निबंध, शहीद भगत सिंह पर भाषण एवं निबंध, शहीदों पर भाषण, शहीद दिवस 23 मार्च भाषण।

Martyrs day speech in Hindi 2024, Shaheed diwas speech in Hindi, Speech on Shaheed diwas in Hindi, Shaheed diwas par bhashan, Shahid diwas par bhashan, Shaheed diwas par shayari, Shaheed diwas hindi speech, 23 March Shaheed diwas essay in Hindi.

शहीद दिवस पर भाषण हिंदी में

हमारे देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले शहीदों के लिए शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर मैं कुछ शब्द बोलने जा रहा हूं। कुछ गलत कह बैठूं तो माफ़ कर देना।

आओ, झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका खून देश के काम आता है।

भारतीय सैनिक हमारी जान है, हमारी शान है। देश की सीमा और सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा सेना का निर्माण किया जाता है। इस सेना पर देश की सीमाओं में आने वाले सभी जल, थल और आकाश की रक्षा का भार होता है।

इस सेना में देश के नौजवान युवाओं को भर्ती किया जाता है। यह ऐसे नौजवान युवक होते हैं जिनमें देश के लिए मरने का जज्बा होता है।

जब एक नौजवान देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर जाता है तो केवल एक परिवार ही तैयार नहीं होता है, तैयार होते हैं बूढ़े मां बाप के कई सपने, चूड़ी, मंगलसूत्र और तैयार होती कई हसरतें और जब कभी उनका खून आतंकी हमलों में वो जवान शहीद होता है तो पता है क्या होता है।

इस धरती मां का सीना फट जाता है, रूह कांप जाती है उनके बूढ़े मां बाप की, चकनाचूर हो जाते हैं उनके सारे सपने, वो चूड़ी वो बिंदी, वो मुस्कान एक सफेद कागज की तरह खामोश हो जाती है। जब एक जवान शहीद होता है तो केवल एक परिवार ही नहीं रोता, बल्कि पूरा देश रोता है।

वो हर इंसान रोता है जो शहादत के मायने समझता है, वो हर नागरिक रोता है जो अपने देश के प्रति प्यार रखता है। तिरंगे से लिपटे जवान को जब एक मां आखरी बार अपने सीने से लगाती हैं तो देश की 133 करोड़ आंखों में, लबों पर एक ही बात होती है की

मेरी ख्वाहिश है कि फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस कदर लिपटू कि बच्चा हो जाऊं।

ऐसे ही हमारे देश में ना जाने कितने क्रांतिकारी हुए हैं जिन्होंने जाने से पहले अपनी मां को वचन दिया। उन्हीं में से एक है शहीद भगत सिंह। जिन्होंने जाने से पहले अपनी मां को वचन दिया की मां जब मैं इस दुनिया से जाऊं तो तुम रोना मत वरना यह दुनिया कहेगी कि देखो आज वीर भगत सिंह की मां रो रही है। माँ मुझे अच्छा नहीं लगेगा तू रोना मत।

एक बात आज तक मुझे समझ में नहीं आई की लोगों में माता, बालाजी, भुत-प्रेत आते है, मरे हुए इंसान बोलते है। अरे, मैं पूछता हूं इन लोगों में भगत सिंह क्यों नहीं आते, चंद्रशेखर आजाद क्यों नहीं आते, लक्ष्मीबाई क्यों नहीं आती।

यकीन मानिए जिस दिन वे लोग मेरे देश के लोगों में अंग लग गए उस दिन मेरे देश, मेरी भारत मां की तरफ कोई आंख उठा कर देखने की हिम्मत नहीं करेगा।

मंजिलें मिल ही जाती है भटकते ही सही,
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं।

एक आखरी बात में आप सभी से कहना चाहता हूं, अगर पीठ पीछे कभी आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती और बात भी वही मनवाता है जिसमें कोई बात होती है।

शहीद दिवस पर शायरी

हर तूफान को मोड़ दूंगा,
जो मेरे देश से टकराएगा,
चाहे मेरा सीना हो छलनी,
मेरे देश के तिरंगे को कभी झुकने नहीं दूंगा।

धन्य है वे माता-पिता जिन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया जिन्होंने युवावस्था में ही अपनी जिंदगी देश के लिए न्योछावर कर दी और अपने देश के प्रति देश भक्ति की मिसाल पेश की।

कभी तपती हुई धूप में जलकर देख लेना, कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कैसे होती है हिफाज़त अपने देश की, जरा सरहद पर जाकर देख लेना।

अंत में,

अगर यह शहीद दिवस भाषण आपमें अपने देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करे तो मुझे गर्व महसूस होगा। मैं अपने देश के लिए कुर्बान हुए शहीदों को सलाम करता हूँ। जय हिन्द जय भारत।

यदि आप शहीद दिवस पर शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे वाले आर्टिकल पर जाएं।

मुझे उम्मीद है कि इस Shaheed Diwas Speech in Hindi को पढ़कर किसी में भी देश के प्रति प्यार जगेगा। इसलिए इस भाषण को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...