Smart Phone Ki Battery Ke Bare Me 7 Jhuthi Bate

Smart Phone आज के समय में हर किसी के पास मिल जाता हैं। लगभग सभी Smart Phone को पसंद करते हैं इसकी वजह है इसमें बहुत सारे features का होना। game, पढाई, जनरल नॉलेज जैसे बहुत से apps हम स्मार्ट फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। पर क्या आपको पता है कि स्मार्ट फ़ोन के बारे में कुछ ऐसी झूठी बाते मशहूर हैं जो सच नहीं होती हैं और जिन पर हम आसानी से विश्वास कर लेते हैं अगर आपको नहीं भी पता है तो कोई बात नहीं ये post पढ़कर आप उन झूठी बातो के बारे में अच्छी तरह जान सकते हों।

Smart Phone Battery Saver Tips

इस post में हम बात करेंगे Smart Phone की बैटरी के बारे में प्रचलित कुछ झूठों की जिन पर आप और हम अब तक विश्वास करते आये हैं। मगर हकीकत में वो बातें सही नहीं होती। दरअसल ये लोगो के द्वारा फैलाई अफवाए होती हैं जिन पर एक दुसरे को देखे देख हम भी भरोसा कर लेते हैं। तो चलिए आज Smart Phone की कुछ गलतफहमी इस post से दूर कर लेते हैं।

Smart Phone की Battery के बारे में 7 झूठी बाते?

स्मार्ट फ़ोन की बैटरी फटने के बारे में आपने बहुत खबर सुनी होगी। अक्सर उन खबरों को निशाना बना कर कुछ झूठी बातें फैलाई जाती हैं। उनमे से सभी सच नहीं होती हैं। पर बैटरी फटने की खबर के दबाव की वजह से सभी उन्हें सच मान लेते हैं।

1 – चार्जिंग के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल न करना

लोगो में अक्सर ये बात सुनने को मिलती है की चार्जिंग के समय फ़ोन use करने से फ़ोन बहुत गरम हों जाता है और बैटरी फट भी सकती हैं। ये बात आप अभी भी Follow करते होगे। पर ये बात सच नहीं हैं। दरअसल फ़ोन के गरम होने की वजह फ़ोन में hardware या software की problem होती हैं या फिर आपका चार्जर भी ख़राब हों सकता हैं। चार्जिंग के दौरान फ़ोन इस्तेमाल करने से इतनी ज्यादा परेशानी भी नहीं होती हैं।

2 – फ़ोन को ज्यादा देर तक Switch Off रखने से से बैटरी ख़राब होती हैं

फ़ोन को ज्यादा देर तक Switch Off रखने से से बैटरी ख़राब हो जाती हैं, यह बात बिलकुल गलत हैं। सभी स्मार्ट फ़ोन की बैटरी में एक system रहता है की ज्यादा देर तक फ़ोन बंद रखने पर एक निश्चित समय पर बैटरी अपने आप डिस्चार्ज हों जाती हैं। यानि आप कितने समय तक भी अपने स्मार्ट फ़ोन को बंद रख सकते हैं इससे फ़ोन की बैटरी ख़राब नहीं होती हैं।

3 – Local चार्जर से बैटरी ख़राब होती हैं

आपने कई बार अपने दोस्तों से ये बात सुनी होगी की मैं अपने फ़ोन में local चार्जर नहीं लगाता इससे फ़ोन की बैटरी ख़राब होती हैं। ये बात भी सही नहीं हैं। अगर आपका चार्जर सही काम कर रहा है तो फ़ोन की बैटरी को कोई खतरा नहीं हैं और अगर चार्जर सही काम नहीं कर रहा तो असली चार्जर से भी बैटरी ख़राब हों सकती हैं।

4 – नये फ़ोन की बैटरी फुल चार्ज करने के बाद ही फ़ोन use करें

नया स्मार्ट फ़ोन खरीदते समय कुछ लोग कहते हैं की फ़ोन को एक बार फुल चार्ज कर लेना उसके बाद इस्तेमाल करना। ये सही नहीं हैं हम बैटरी के कम चार्ज होने पर भी फ़ोन को पहली बार इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी भी बैटरी को फुल चार्ज करके नहीं देती हैं।

5 – Third Party Apps बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करते हैं

इन्टरनेट पर आपको हजारो apps मिल जायेंगे जो स्मार्ट फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करते हैं। दरअसल ये सभी apps सही नहीं होते हैं, इन में से कुछ ही apps ऐसे है जो वास्तव में फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का काम करते हैं। ये भी बैटरी की लाइफ को बढ़ा नहीं सकते, बस ये फ़ोन के दुसरे apps को control करते हैं। जिससे फ़ोन कम पॉवर खर्च करता है और बैटरी अधिक समय तक चल जाती हैं।  इसलिए फालतू के apps से बचे। कुछ important apps के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें। स्मार्ट फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के टॉप 10 apps.

6 –  बार बार चार्ज करने से बैटरी ख़राब होती हैं

स्मार्ट फ़ोन में बहुत सारे Features होने की वजह से बैटरी जल्दी ख़त्म हों जाती हैं। ऐसे में अगर user इस बात को Follow करता हैं तो उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ये बात सही नहीं हैं फ़ोन की बैटरी low होने पर user को बैटरी चार्ज करनी ही पड़ती हैं। इससे बैटरी ख़राब नहीं होती हैं। बैटरी की भी अपनी निश्चित लाइफ होती हैं या फिर ख़राब चार्जर इस्तेमाल करने से भी बैटरी ख़राब हों सकती हैं।

7 – फ़ोन से बाहर निकाल कर रखने से बैटरी जल्दी ख़राब नहीं होती हैं

यह सबसे बड़े झूठो में से एक हैं बैटरी कब तक चलेगी इसका एक निरधारित समय होता हैं। अगर आप उससे पहले फ़ोन में गलत चार्जर use करते हों तो बैटरी समय से पहले भी ख़राब हों सकती हैं। आप फ़ोन बैटरी को फ़ोन से बाहर रखो या फ़ोन में लगा के रखो इससे बैटरी की लाइफ में कोई फर्क नहीं पड़ता। बिना issue के कोई भी चीज़ ख़राब नहीं होती हैं।
आशा करता हु Mobile के बारे में की गयी ये पोस्ट आपकी कुछ मदद जरुर करेगी, और कुछ गलतफहमियो को भी दूर करेगी। ऐसी ही और पोस्ट पढने के लिए supportmehindi को अभी सब्सक्राइब कर लें। अभी आगे हम बहुत कुछ सिखने वाले हैं बस आपको आने वाले समय का इंतजार करना होगा।

तो दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसी लगी। अगर अच्छी लगी हों तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे। और अगर आपको मुझसे इन्टरनेट के बारे में कोई सवाल पूछना है तो नीचे comment बॉक्स कब काम आएगा। तो अभी कमेंट करे और अपना सवाल पूछे। या फिर आप हमे Facebook, Twitter, Google Plus, Youtube पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Avatar for Jumedeen Khan

About Jumedeen Khan

I'm the founder of this site and we regularly share useful and helpful information here for beginners. ❤️

Reader Interactions

Comments (4)

  1. Avatar for anshansh

    good information provide ki aapney Thnks bahi,,
    mera ek question hai bahi
    Ager fone mai local btry use kare original kraab honey key baad to kya fone kraab honey key chance rehtey hai ?

    • Avatar for Jumedeen KhanJumedeen Khan

      Nahi local battery kam time chalti hai bas.

  2. Avatar for LokeshLokesh

    Internet se paise kaise kamaye ???? Is ke bare me starting se bataiye plz

    • Avatar for जुमेदीन खानजुमेदीन खान

      इसकी पूरी जानकारी के लिए आप ये पोस्ट पढो इन्टरनेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...