Social Media Sites से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी

Social media sites का जादू हर दिन बढ़ रहा है आप रोज फेसबुक, ट्विटर google+ सोशल साइट्स का उपयोग करते है पर कभी आपने ये सोचा है की आप social media sites से पैसे भी कमा सकते है अगर आपको पता नहीं और आप सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहते है तो आपको बस किसी कंपनी की मदद चाहिए आप उस कंपनी के products या लिंक को अपनी सोशल प्रोफाइल पर add करके उसे बढ़ावा देकर पैसे कमा सकते है इस post में मैं आपको ऐसी ही एक साईट likesplanet के बारे में बता रहा हु जिससे आप social media sites से पैसे कमा सकते है।

Social Media Sites Se Paise Kaise Kamaye

Likesplanet एक ऐसी कंपनी है जो हमें social media sites facebook, twitter, google+ पर खुद के प्रोडक्ट्स का लिंक share करने पर कमेंट, लाइक्स और शेयर के हिसाब से पैसे देती है ये आपको अपने प्रोडक्ट्स पर आपके शेयर, कमेंट और लाइक्स के पॉइंट देगा और उसके हिसाब से आपकी कमाई होगी।

अगर आप इस कंपनी के product को अपनी social साइट्स की प्रोफाइल पर शेयर करोगे तो उस पर जितने कमेंट, शेयर और लाइक्स मिलेंगे उनके ये कंपनी पॉइंट्स बनाएगी और उन पॉइंट्स के हिसाब से आपको पेमेंट करेगी।

तो अब अगर आप सोशल मीडिया साइट्स से पैसे कमाने के लिए तैयार है तो आइये जानते है की likesplanet कंपनी के साथ social media sites से पैसे कैसे कमा सकते है।

Social Media Sites Facebook, Twitter से पैसे कैसे कमाए

अगर आप अपनी social प्रोफाइल पर इस कंपनी के product को promote कर सकते है तो सबसे पहले इस साईट पर अपना account बनाना है।

अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले likesplanet साईट पर जाए।

  1. अपना username भरे।
  2. यहा अपना ईमेल पता भरे।
  3. यहा अपना ईमेल repeat करे।
  4. एक पासवर्ड बनाए और यहा डाले जो आपको याद रह सके।
  5. अपना पासवर्ड फिर से यहा भरे।
  6. अपनी लोकेशन सेलेक्ट करे।
  7. आप इसे खाली छोड़ सकते है।
  8. Captcha नंबर भरे।
  9. पूरी जानकारी भरने के बाद Register पर click करे।

Likesplanet Site Par Account Kaise Banaye

बस इस तरह आप likesplanet पर अपना account बना सकते है और कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट में बोले।

अब जानते है की इस साईट से आपकी इनकम कैसे होगी दरअसल इस कंपनी से आपकी कमाई कुछ इस तरह से काउंट होगी। जैसे अगर आपके 5000 पॉइंट है तो आपको $1 पेमेंट मिलेगा और 1 लाइक के मिनिमम $0.03 के हिसाब से कमाई होगी।

आप जितने पॉइंट्स हासिल करेंगे उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी. इसलिए यहा मैं आपको ज्यादा पॉइंट्स पाने के तरीके बता रहा हु जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।

ज्यादा Points पाने के तरीके

1. आप पॉइंट खरीद सकते है?

अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको अधिक पॉइंट की जरुरत होगी और आप पॉइंट खरीद कर ऐसा कर सकते है आप चाहे तो payza और paypal की मदद से पॉइंट्स खरीद सकते है।

2. लाइक और शेयर करके पॉइंट बढाए?

likesplanet कंपनी का लिंक social media sites पर शेयर करके ज्यादा पॉइंट्स पाए।

3. दोस्तों के साथ साझा करे?

ज्यादा पॉइंट्स पाने के लिए ये भी बहुत अच्छा तरीका है आप अपने दोस्तों के साथ इस कंपनी का लिंक शेयर कर सकते है और उन्हें लिंक पर click करने के लिए आकर्षित कर सकते है जब वो लिंक पर click करेंगे तो आपको पॉइंट्स मिलेंगे।

इस तरह आप ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर सकते है।

Likesplanet से आपको पेमेंट कैसे प्राप्त होगा

पेमेंट लेने के लिए आप paypal का इस्तेमाल कर सकते है पर आप पेमेंट तभी प्राप्त कर सकते है जब आपके account में $2 हो जायेंगे।

तो अब आपको social media sites से पैसे कमाने का तरीका पता चल गया होगा इस तरह आप भी इस कंपनी के प्रोडक्ट्स को promote करके social media sites से पैसे कमा सकते है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इस post को social media पर सभी लोगो के साथ शेयर करे ताकि कोई और भी social media sites से पैसे कमा सके।

अगर आपका इस post से रिलेटेड कोई सवाल है तो कमेंट में बताए।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Comments ( 5 )

  1. Ramkumar Yadav

    अच्छी जानकारी

  2. Jai prakash sifvastava

    अच्छी जानकारी दी गई है। अब साथ में यह भी बताये कि क्या किसी ग्रप पर कोई पोस्ट डालने पर पैसे मीलते है

  3. Hemant dhakad

    सोशल मिडिया द्वारा पंचायत me हो रहे फर्जी कारनामें

  4. Kabir

    Nice Article Sir.

  5. Rishabh kutar

    Wow awesome

Comments are closed.

Ad

I need help with ...