टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदम युवाओं को कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया की तरफ तेजी से खींच रहे हैं। बहुत सारे विद्यार्थी तो कंप्यूटर में इतनी दिलचस्पी रखते हैं कि, वे कंप्यूटर इंजीनियर ही बनना चाहते हैं, तो कोई मोबाइल इंजीनियर, वहीँ बहुत से स्टूडेंट्स Software Engineer भी बनना चाहते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिसे सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कहा जाता है। अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि, Software Engineering क्या है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कौन-सी पढ़ाई करनी पड़ती है और इसके लिए क्या -क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? यह जानने से पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि, सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है, और सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम क्या करता है। दरअसल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह व्यक्ति होता है जो Computer system software और applications development and building का काम करता है। उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल के लिए software और app बनाना है। कंप्यूटर, मोबाइल में जितने भी applications और software होते हैं उन्हें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा ही बनाया जाता है और अगर उन सॉफ्टवेयर या apps में कोई प्रॉब्लम होती है तो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही उसे solve करता है। इसलिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को software developer भी कहा जाता हैं।
अगर आपको यह काम पसंद हैं यानी कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों में आपकी रूचि है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको Software Engineering course करने होंगे। तो आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि, Software engineering क्या है? आईये जानते हैं।
Table of Contents
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है? (What is Software Engineering In Hindi)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? (How to Become Software Engineer In Hindi)
- Software Engineering Colleges
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के विषय (Subjects of Software Engineering)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी (Salary of a Software Engineer)
- निष्कर्ष,
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है? (What is Software Engineering In Hindi)
सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ताओं की requirements को analyzing करने, software designing, building और software app testing process को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कहा जाता है। यह सॉफ्टवेयर के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए एक computable approach है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, यानी एक ऐसी इंजीनियरिंग जिसमें कंप्यूटर सिस्टम, और भी कई सारी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जाता हो। जो लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में काम करते हैं उनका संबंध कंप्यूटर, लैपटॉप जैसी टेक्नोलॉजी से बनी चीजों से होता है। उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक ऐसा विषय है जो आज 50% युवाओं की पसंद बन चूका है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में आपको computer system, software product updated, Requirements, System analysis, System design, Code design, deployment आदि के बारे में ही सिखाया जाता है। अधिकांश स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की चाहत रखते हैं तो, आपको कंप्यूटर सिस्टम के बारे में विशेष जानकारी, कोडिंग और कंप्यूटर लैंग्वेज का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। आपको कंप्यूटर के बारे में ज्ञान प्राप्त करना होगा, साथ ही बहुत सारी skills भी जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर में पाई जाती है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले, कंप्यूटर लैंग्वेज सीखनी होगी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? (How to Become Software Engineer In Hindi)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता:
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए अभ्यर्थी Physis, Chemistry और Mathematics सब्जेक्ट के साथ 50% अंकों से 12th पास होना चाहिए। इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उस कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों से क्लियर करना होगा। तभी आपको किसी सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा। वरना, आपको किसी प्राइवेट कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करना पड़ेगा जिसकी फीस बहुत ज्यादा होगी।
सबसे पहले, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर लैंग्वेज सीखनी होगी। साथ ही, आपको उस भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर बनाये जाते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के कोर्स में आपको यह सब भाषाएँ सिखाई जाती है जो निम्न प्रकार है।
- C Language
- C++ Language
- MATLAB (Computer programming language)
- (.)Net
- Java
- SQL
- Ruby
- Python
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अंतर्गत कराए जाने वाले कोर्सेज
- B.Tech – Bachelor Of Technology (CS, IT)
- B.C.A. – Bachelor Of Computer Application
- B.Sc – Bachelor Of Science (CS)
- Polytechnic Diploma (Computer Science)
Software Engineering Colleges
यहाँ हमने आपको कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के बारे में भी बताया है। आप इनमें से अपनी पसंद की कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं।
- Indira Gandhi National Open University
- Netaji Subhash Institute of Technology, Delhi
- Madras Christian College, Chennai
- Lovely Professional University
- Devi Ahilya University, Indore
- Guru Govind Singh Indraprastha University, Delhi
- The Oxford College of Science, Bangalore
- Nalanda Open University
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के विषय (Subjects of Software Engineering)
- Computer Programming (कंप्यूटर प्रोग्रामिंग)
- Introduction For Computing (कम्प्यूटिंग के लिए परिचय)
- Academic Skills For Computing (कम्प्यूटिंग के लिए अकादमिक कौशल)
- Mathematics For Computing (कम्प्यूटिंग के लिए गणित)
- Computer Architecture (कंप्यूटर आर्किटेक्चर)
- Program Design (कार्यक्रम डिजाइन)
- Networking (नेटवर्किंग)
- Professional Awareness (पेशेवर जागरूकता)
- DBMS (Database Management System) (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम)
- Fundamentals Of Hardware (हार्डवेयर के बुनियादी ढांचे)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी (Salary of a Software Engineer)
संबंधित नौकरियां और औसत वेतन:
- जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर – 2 से 3 लाख प्रति वर्ष
- एंट्री लेवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर – 4 से 5 लाख प्रति वर्ष
- वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर – 7 से 8 लाख प्रति वर्ष
- प्रिंसिपल सॉफ्टवेयर इंजीनियर – 13 से 14 लाख प्रति वर्ष हो सकती है।
निष्कर्ष,
इस आर्टिकल में हमने आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि, यह पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद आपको Software engineering क्या है, Software engineer कैसे बने? इसका क्या काम होता है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई कौनसी करनी पड़ती है, इसलिए क्या योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के कोर्स, कॉलेज, सब्जेक्ट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के वेतन आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
अगर आपको इसके अलावा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में कोई और जानकारी या आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
यदि आपको Software Engineer kaise bane? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी इसके बारे में जान सके।
Mukesh chandra
आपकी वेबसाइट पर जो जानकारी मिलती है वह किसी दूसरी जगह मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन आप यहां हर बात को काफी अच्छे से समझाते है। जो किसी के लिए बहुत महत्व पूर्ण साबित हो सकती है।