नमस्कार दोस्तों! सबसे पहले तो आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Independence Day 2025. आप सभी को 15 अगस्त 2025 की मुबारकबाद, सभी भारतीयों को आजादी का दिन मुबारक हो। आजादी के इस मौके पर मैं आप सभी के लिए ले कर आया हु Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh, SMS, Message, Images, Independence quotes in hindi जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज कर Independence Day Wish कर सकते हो।
आज के इस लेख में मैं आप सभी के साथ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें सन्देश (SMS) एसएमएस का एक बेहतरीन कलेक्शन शेयर कर रहा हु उम्मीद है आपको पसंद आएगा।
आप इस स्वतंत्रता दिवस की बधाई सन्देश कलेक्शन को स्वतंत्रता दिवस 2025 के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया वेबसाइट facebook, twitter, whatsapp के जरिये अपने दूर के दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर करके स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दे सकते हो।
जहा लाल किला के बाहर भारत के प्रधानमंत्री इस दिन हमारे देश का झंडा (तिरंगा) फेहराते है वही India के सभी School, Collage में अध्यापक या फिर मुख्य अतिथि आ कर तिरंगा फेहराते है।
वही सोशल मीडिया पर लोग अपने दोस्तों, रिलेटिव और अपनी पहचान वालो के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं शेयर करते है। इसके लिए लोग स्वतंत्रता दिवस की शायरी, स्वतंत्रता दिवस सन्देश, स्वतंत्रता दिवस फोटो, स्वतंत्रता दिवस पर गीत, स्वतंत्रता दिवस के गाने शेयर करते है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश और एसएमएस 2025
तो चलिए अब मैं आप सभी के साथ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश और एसएमएस शेयर करने जा रहा हूँ। Independence Day Wishes in Hindi, Independence Day SMS Collection 2025, 15 August 2025 SMS, Swatantrata diwas sandesh, Swatantrata Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye Sandesh Hindi Me, Independence Day Best Quotes, SMS, Wishes & Shayari Collection 2025.
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
मेरे लिए स्वतंत्रता का मतलब…
“मैं” से ऊपर उठकर “हम” भावना पर आना और
बिना किसी जातीय, धार्मिक और सामाजिक भेदभाव के
सबको समान अधिकार देना है।
#1. आजादी की शायरी
(1)
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।
सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
(2)
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए।
Happy Independence Day 2025
#2. स्वतंत्रता दिवस पर शेर
ज़माने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से ख़ूबसूरत कोई सनम नहीं होता।
नोटों में लिपटकर, सोने में सिमटकर कर मरे है कई,
मगर तिरंगे से ख़ूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे।
#3. हिन्दू मुस्लिम एकता सन्देश
हिन्दू-मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे।
हम सब भारतीय मिलजुल कर रहे ऐसे।
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे।
ये बात हवाओ को बताये रखना।
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना।
लहू दे कर जिसकी हिफाजत की है हमने,
उस तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना।
#4. देश पर गर्व की शायरी
यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहाँ से।
अबतक मगर है बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा।
कुछ बात है की हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों से रहा है दुश्मन दौर-ए-जहाँ हमारा।
सारे जहा से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा हमारा
#5. देशभक्त शायरी सन्देश
देशभक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए है हम।
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।
सभी भारतियों को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।
अपनी आजादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं।
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं।
#6. देश मोहब्बत की शायरी
इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई।
कभी वतन को महबूब बना कर देखा तुम पर मरेगा हर कोई।
#7. शहीद शहादत सन्देश
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा।
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा।
मैं रहू या न रहू पर ये वडा है तुमसे मेरा,
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।
#8. देशप्रेम सन्देश शायरी
मैं भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ।
यहाँ की चांदनी मिटटी का ही गुणगान करता हूँ।
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जा कर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान करता हूँ।
Happy Independence Day 2025
#9. देश पर मरमिटने का सन्देश
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे।
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नहीं होने देंगे।
बची हो जो एक बूंद जिस्म में लहू की,
भारत माता का आँचल नीलम न होने देंगे।
#10. एकसाथ मिलकर रहने का सन्देश
ये नफरत बुरी है, न पालो इसे।
दिलो में खलिश बहुत है, निकालो इसे।
न इसका, न उसका, न तेरा, न मेरा,
ये वतन हम सबका है, आओ बचा लो इसे।
#11. मुस्लिम देशप्रेम सन्देश
मुक्कमल है इबादत और में वतन में इमां रखता हूँ।
वतन की शान की खातिर अपनी हथेली पे जान रखता हूँ।
क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का,
मुसलमान हु मैं सच्चा, अपने दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
सभी देशवाशियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
#12. भारतीय नौजवान का सन्देश
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धुप में जल कर देख लेना।
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Independence Day 2025.
अगर आपको स्वतंत्रता दिवस की शायरी या स्वतंत्रता दिवस का भाषण speech चाहिए तो आप हमारे ये आर्टिकल पढ़े।
- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – Independence Day Speech in Hindi 2025
- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शायरी – Independence Day Shayari 2025
- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Independence Day 2025
उम्मीद है मेरा ये स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें सन्देश कलेक्शन आपको पसंद आया होगा तो मैं आपसे उम्मीद कर सकता हु की आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करेंगे।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
Amit RajBhar
जय हिंद जय भारत
Romi Kum
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||
वन्दे मातरम, जय हिन्द
Neha Verma
Very nice independence day status collection………… And happy independence day in advance