शिक्षक दिवस पर शायरी – Teachers Day Shayari in Hindi 2024

Teachers Day Shayari in Hindi: शिक्षक दिवस भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और अकादमिक दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक हैं। शिक्षकों के योगदान का सम्मान करने के लिए भारत में हर साल 5 सितंबर को Teacher’s Day मनाया जाता हैं। इस दिन विद्यार्थी अपने स्कूल में भाषण और शायरी बोलकर अपने शिक्षकों का सम्मान व्यक्त करते हैं। यहाँ मैं best Teachers Day Hindi Shayari 2024 शेयर कर रहा हूँ जिन्हें आप अपने स्कूल में सुना सकते हैं और अपने टीचर्स को Teachers’ Day की शुभ कामनायें दे सकते हैं।

Teachers-Day-Hindi-Shayari

शिक्षक दिवस को ज्ञान देने और छात्रों के करियर को आकार देने और समाज के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए मूल्यवान योगदान के लिए सभी शिक्षकों को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता हैं। सभी छात्रों के लिए Teachers Day शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का अवसर हैं। अधिकांश स्कूल और संस्थान इस उत्सव के लिए विस्तृत तैयारी करते हैं।

Teachers’ Day समारोह का जश्न कई तरह से मनाया जाता हैं। छात्र अपने शिक्षक को Colorful flowers, Teachers Day Cards और अन्य कोई उपहार देते हैं। इस दिन छात्र अपने शिक्षक के लिए अच्छे विचार या teachers day shayari बोलने की कोशिश करते हैं और उन्हें शिक्षक दिवस की मुबारक बाद देते हैं।

यदि आप एक स्कूल छात्र है तो इस पोस्ट में मैं आपके साथ शिक्षक दिवस की शायरी साझा कर रहा हूँ जिनका इस्तेमाल आप अपने शिक्षक को Teachers’ Day Wish करने के लिए कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस की शायरी – Teachers Day Shayari in Hindi 2024, Shikshak Diwas Par Shayari

शिक्षक दिवस पर शायरी 2024, शिक्षक दिवस की शायरी हिंदी में, शिक्षक दिवस पर हिंदी शायरी, शिक्षक दिवस शायरी, 2024 शिक्षक दिवस शायरी हिंदी में, Teachers day पर शायरी, Teachers’ day की शायरी 2024, Shikshak Diwas पर शायरी, शिक्षक दिवस पर शायरियों का संग्रह हिंदी में 2024, शिक्षक दिवस बधाई शायरी, शिक्षक दिवस पर कविता शायरी, शिक्षक दिवस मुबारकबाद शायरी, शिक्षक दिवस शुभ कामनाएं शायरी, हैप्पी शिक्षक दिवस शायरी, शिक्षक दिवस अनमोल वचन, शिक्षक दिवस पर भाषण, शिक्षक दिवस पर बधाई सन्देश, टीचर्स डे हिंदी शायरी, टीचर्स डे पर हिंदी शायरी, टीचर्स दिवस की शायरी।

Happy Teachers’ Day Hindi Shayari 2024 5th september, Teachers Day Shayari in Hindi 2024, 2024 Teacher Day Shayari, Teachers Day Par Shayari in Hindi, Teachers Day Ki Hindi Shayari, Teachers Day Shayari Hindi Me, Shikshak Diwas Par Shayari in Hindi 2024, Shikshak Diwas Ki Shayari, Shero shayari on Teachers day in hindi, teachers day essay in hindi, teachers day quotes, teachers day poems, Teachers day whatsapp message, images, Teacher day speech in hindi for student 2024, Teachers day wishes, SMS in hindi, Teacher day shayri, Teacher Student Shayari, Teacher student shayari, Best Teachers Day Hindi Shayari for Students, Teachers day hindi 2 line shayari, Teachers Day Badhai Sandesh, SMS in hindi, Teachers Day Special Hindi Shayari, Teachers day Par Teacher Ke Liye Shayari in Hindi, Teacher Shayari in hindi 2024.

Happy Teachers Day 2024

Happy Teachers day image

(1)
Happy Teachers Day Shayari in Hindi

सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।

(2)
Shayari on Teacher’s day in Hindi

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।

(3)
Teacher’s day Hindi Shayari

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।

(4)
Hindi Shayari on Teachers day 2024

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।

(5)
Teachers day wishes in hindi

अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।

(6)
Teachers day ki shayari

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।

(7)
Teachers day par shayari

जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।

(8)
Shayari for Teachers day 2024 in Hindi

भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।

(9)
Shikshak Diwas Par Shayari hindi mai

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।

(10)
Teachers day poem in Hindi language

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।

(11)
Teacher ke liye shayari in hindi

दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।

(12)
Teacher Par Shayari in Hindi

सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।

(13)
टीचर पर अच्छी शायरी हिंदी में

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।

(14)
शिक्षक दिवस पर शायरी और कविता

आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।

(15)
शिक्षक पर शायरी इन हिंदी

अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।

(16)
शिक्षक दिवस पर बोलने के लिए शायरी

देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।

(17)
शिक्षक दिवस की शायरी

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।

(18)
Shikshak Diwas Shayari 2024 in Hindi

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,
की प्राप्त कर सकूँ मैं अपने लक्ष्य,
दिया है आपने मुझे हर समय इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे की अब मैं हारू।

(19)
शिक्षक दिवस शायरी हिंदी

जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।

(20)
5 September Teachers day 2024 Shayari in Hindi

विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है,
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं।

(21)
टीचर्स डे स्पेशल शायरी

गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।

(22)
टीचर्स डे पर शेरो शायरी

सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को,
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं।

(23)
टीचर डे शेर शायरी

रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।

(24)
टीचर्स डे बेस्ट शायरी

ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।

(25)
टीचर्स डे पे शायरी

जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।

(26)
टीचर्स डे के लिए शायरी

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।

(27)
टीचर्स डे की शायरी हिंदी में

गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर,
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की खुशबू से जीवन भर देता हैं।

(28)
टीचर्स डे के ऊपर शायरी

धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।

(29)
Teachers day shayari image

हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव।

(30)
टीचर्स डे शायरी इन हिंदी

गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये।

हैप्पी टीचर्स डे 2024

आशा करता हूँ आपको यहाँ Teachers Day Shayari पसंद आई होंगी। आप इन शिक्षक दिवस शायरीयों के माध्यम से अपने शिक्षकों को Teacher’s Day की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते है और उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद कह सकते हैं।

एक शिक्षक का योगदान कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। Teachers बच्चों के भविष्य में अहम भूमिका निभाता हैं। एक शिक्षक वह नहीं है जो आपको पथ चुनने देता है बल्कि शिक्षक वह है जो आपको रास्ते में निर्देशित करता हैं। एक अच्छा शिक्षक समाज में अच्छा इंसान बनने और देश का अच्छा नागरिक बनने में हमारी मदद करता हैं।

अंतिम शब्द,

इसलिए शिक्षकों की सराहना करना बहुत जरूरी है क्योंकि वे देश में सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं। आज हम समाज में जो कुछ देख रहे है वो सब शिक्षकों से प्रभावित है इसलिए हर साल 5 September को Dr. Sarvepalli Radhakrishnan के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाते हैं।

अगर आप शिक्षक दिवस के बारे में अधिक जानना चाहते है तो आप नीचे वाली पोस्ट पढ़ें, इसमें आपको Teachers Day की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

यदि आपको इस पोस्ट में Teachers Day Shayari अच्छी लगे तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (10)

  1. Avatar for Shiva KantShiva Kant

    I feel like telling you.Some shayari that tough my heart.

  2. Avatar for Neha SinghNeha Singh

    Very nice shayari for teachers.

    • Avatar for Shiva KantShiva Kant

      How did you like this shayari?

  3. Avatar for Sonu SahaniSonu Sahani

    aapne bahut acchi shayari likhi hai.

  4. Avatar for Deepak dubeyDeepak dubey

    बच्चों के भविष्य की नींव का पहला पत्थर शिक्षक ही रखता है

  5. Avatar for Sarwan kumarSarwan kumar

    there are tooooooòò nice shayaris.
    Thanks sir for these shayaris

  6. Avatar for Khilendra kumarKhilendra kumar

    You are a great person bhai jaan aap ki likhawat ne meri dil ko chhu liya

  7. Avatar for Anjali GuptaAnjali Gupta

    Mujhe yeh sabhi shayiri bahut hi pasand ayi ,thank you very much itni achhi shayiri ke liye

    • Avatar for Bheem raj meenaBheem raj meena

      Bhut acchi h sabhi shayri

  8. Avatar for ShravaniShravani

    It’s too nice shayari for teachers

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...