आजकल telegram से free movie download करके देखने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है लेकिन ये फ्री का लालच आप लोगों को बहुत भारी पड़ सकता है। इसीलिए आज हम क्या telegram से movie download करना सुरक्षित है? क्या मैं टेलीग्राम से फिल्में डाउनलोड कर सकता हूँ? टेलीग्राम से मूवीज व वेब सीरीज डाउनलोड करना सही है या गलत? इन सभी सवालों के जवाब लें कर आए है।
बहुत से लोग फ्री मूवी डाउनलोड करने के लिए telegram का उपयोग करते है, उन्हे ये नहीं पता होता कि ये उनके लिए कितना बाद रिस्की हो सकता हैं।
कई लोग free movie download करने के चक्कर में टेलीग्राम पर साइबर ठगी का शिकार हो चुके है और उन्हे लाखों का चुना लग चुका है, आपको इससे बचना चाहिए, क्यू? उसके लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Telegram से Movie Download करना
Telegram खुद movie download facility provide नहीं करता है और न ही आपको ऐसा करने कि अनुमति देता है, ये WhatsApp की तरह file sharing app हैं।
Tamilrockers जैसी फ्री मूवी डाउनलोड करने वाली website को जब govt ब्लॉक कर देती है तो ये telegram channel बना कर piracy करना शुरू कर देते है और लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाते है।
Telegram व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए आया था, लेकिन अब ये उन लोगों के लिए एक अड्डा बन गया है जो piracy काम काम करते है, वो इस telegram channel बना कर मूवी download करवाना शुरू कर देते है।
जब भी थिएटर में कोई नई Movie रिलीज होती है तो फ्री में फिल्म देखने वाले इनके टेलीग्राम चैनल से मूवी डाउनलोड करके देख लेते हैं, जो कि बहुत खतरनाक है। कैसे और क्यूँ? आगे जानते है।
Telegram से फिल्म डाउनलोड करना सही है या गलत?
बिल्कुल गलत है! अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों? भला ऐसे मूवी डाउनलोड करने से क्या प्रॉब्लम हो सकती है?
ऐसा इसलिए, क्योंकि टेलीग्राम पर बहुत से चैनल्स ऐसे बने हुए हैं जो फ्री मूवी स्ट्रीमिंग और डाउनलोड सेवा के नाम पर malware, virus ऑफर करते है।
इसको हम 2 तरीके से समझ सकते है।
आप 2 तरह से Cyber ठगी का शिकार हो सकते है।
1. Fake Sites
साइबर ठगी करने वाले movie download site के नाम पर fake website बना कर रखे है और जैसे ही कोई उनसे movie download करता है तो movie कि जगह virus, malware download हो जाता है।
इससे hackers को user के डिवाइस (फोन या कंप्युटर) का access मिल जाता है और वो आसानी से उसका जरूरी data चोरी कर लेता है।
इस type की साइबर ठगी वाले पहले movie download site व telegram channel बनाते है और कुछ movie को सचमुच download करने के लिए उपलब्ध करवाते है।
उसके बाद जब उन्हे user trust मिल जाता है तो वो आसानी से लोगों से movie download के नाम पर लिंक पर क्लिक करवा कर hacking करते हैं।
2. Malware Ads
Google AdSense जैसे बड़ी और trustworthy advertisement companies कभी भी ऐसी website पर ads allow नहीं करती है जो illegal work या piracy करती हो।
और free movie download करवाना भारत में गैरकानूनी है तो ऐसे में ये लोग अपनी वेबसाईट पर third-party और risky ads इस्तेमाल करते है।
अब जब भी कोई इनकी साइट या telegram channel से मूवी डाउनलोड करने जाता है तो movie के साथ malware भी डाउनलोड हो जाता है।
या फिर यूजर को कई ऐसी malware sites पर redirect कर दिया जाता है, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में virus आ जाता है और आपको पता भी नहीं चलता।
Telegram से Movie Download करना कितना खतरनाक है?
Telegram से movie download करना ही नहीं, कहीं से भी free movie download करना बिल्कुल वेसा ही है जैसे बिना ताला लगाए घर को छोड़कर जाना।
जी हाँ, इससे आपके डिवाइस में malware, virus आप जाते है और आपको पता तक नहीं चलता है और आपको जरूरी डाटा चोरी हो जाता है।
और अगर hackers को आपकी bank details जैसी जानकारी मिल गयी तो आपको bank account कब खाली हो जाएगा, आपको पता भी नहीं चलेगा।
इसीलिए भूल से भी telegram ही नहीं बल्कि किसी भी साइट या social media पर movie download link पर क्लिक न करे और सुकक्षित रहे।
Conclusion,
मैंने यहाँ बहुत ही सरल शब्दों में बता दिया है कि telegram से फ्री मूवी डाउनलोड करना सही है या गलत? और ये कितना खतरनाक हो सकता है। उम्मीद है आपको सबकुछ सही से समझ या गया होगा।
और अब आप ऐसी किसी भी ऐप या वेबसाईट से फ्री मूवी डाउनलोड करने का रिस्क नहीं लोगे, क्यूंकी आप जानते हो कि ये unsafe है और आपकी security के लिए danger हो सकता है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया facebook, twitter, whatsapp और telegram पर शेयर जरूर करें।
Add a Comment