यहां हम वेबसाइट की स्पीड चेक करने की 1-2 नहीं बल्कि टॉप 10 फ्री टूल्स के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप पता कर सकते हो कि आपकी वेबसाइट fast load होती है या slow load. यह वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल वेबसाइट डेवलपर और ब्लॉगर दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। तो चलिए जानते हैं “Website Speed Test Karne Ki Top 10 Tools” के बारे में। Top 10 Free Website Speed Test Tools for 2024.
वेबसाइट लोडिंग स्पीड user experience से लेकर search engine optimization तक लगभग हर क्षेत्र में आपकी साइट के प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं। लोडिंग स्पीड आपकी वेबसाइट को बना या बिगाड़ सकती हैं।
वास्तव में, एक यूजर पृष्ठ लोड होने के लिए 1-2 सेकंड का ही इंतजार करता है। यही कारण है कि बड़े ब्लॉगर, SEO एक्सपर्ट और डेवलपर्स वेबसाइट को फास्ट लोडिंग बनाने की सलाह देते हैं।
यहां पर बताई गई वेबसाइट स्पीड चेक करने की tools से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड टेस्ट करके यह पता लगा सकते हो कि आपकी वेबसाइट को स्पीडअप करने के लिए क्या क्या ऑप्टिमाइजिंग करने की जरूरत है।
Table of Contents
Website Speed Check करने की 10 Best Free Tools 2024
यह टूल्स हमेशा बदलते रहते हैं और अपडेट होते रहते हैं। यहां पर हम 2024 के 10 सबसे बढ़िया ब्लॉग स्पीड टेस्ट करने के टूल्स के बारे में बता रहे हैं।
1. GTmetrix
Gtmetrix 2024 के टॉप फ्री और प्रीमियम वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल में से एक है। यह बाकी सभी स्पीड चेकर टूल्स से सरल और सीधा है आप बस इसकी साइट पर जाएं, अपनी साइट का यूआरएल डालें और Analyze पर हिट करें, रिपोर्ट आपके सामने होगी।
जीटीमैट्रिक्स की विशेषताएं।
- इसका इंटरफेयर्स उपयोग करने में अविश्वसनीय आसान है।
- वेबसाइट की स्पीड स्कोर कम होने की वजह के साथ उसका सॉल्यूशन भी बताता है।
मैंने बहुत सारे वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल का इस्तेमाल किया है। लेकिन मुझे यह सबसे बढ़िया और बेहतर लगता है और बाकी लोग भी इसे 2024 में सबसे बेटर स्पीड टेस्ट टूल मानते हैं।
2. Pingdom Tools
GTmetrix के बाद यह एक और सबसे बढ़िया वेबसाइट स्पीड चेकर टूल है। ये उपयोगकर्ताओं को विकल्पों और सादगी का एक मिश्रण प्रदान करता है। इसके निम्नलिखित लाभ है।
- उपयोगकर्ता 7 अलग-अलग परीक्षण स्थानों से अपने वेब पेज की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।
- इसकी web page speed score improve करने की गाइडलाइन जीटीमैट्रिक्स के जैसे ही समझने में आसान है।
- Pingdom फ्री में वेबसाइट स्पीड टेस्ट के साथ free uptime monitoring भी प्रदान करता है।
3. WebPageTest
WebPageTest उपयोगकर्ताओं के लिए most popular website speed test tools में से एक है। यह GtMetrix और Pingdom से कहीं बेहतर स्पीड रिपोर्ट प्रोवाइड करता है। इसकी निम्न विशेषताएं हैं।
- यह ग्रेड के हिसाब से वेबसाइट परफॉर्मेंस टेस्ट करके बताता है।
- एक बार में ही एक से ज्यादा बार स्पीड टेस्ट रिपीट कर सकते हो।
- First view के साथ cache version भी देख सकते हैं।
- इंटरनेट ब्राउजर Chrome, Firefox के हिसाब से test run कर सकते हो।
WebPageTest speed checker tool open source और free दोनों है। यानी कि यह 100% free website speed test tools है और इसके डेटा सटीक होते हैं।
4. Google PageSpeed Insights
गूगल पेज स्पीड इन साइट्स वेब पेज स्पीड स्कोर बताता है। यह इसलिए खास है क्योंकि यह गूगल का बनाया हुआ टूल है और SEO के हिसाब से वेबसाइट की डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस दोनों संस्करणों में स्पीड चेक करके बताता है।
इस पर अबसे ज्यादा लोग believe करते है, क्योंकि गूगल के परिणाम दूसरों के परिणामों की तुलना में अधिक मायने रखते हैं और गूगल ही सर्च रैंकिंग बनाता है। इसलिए लोग मानते हैं कि अगर गूगल स्पीड टेस्ट टूल आपकी वेबसाइट में कोई समस्या बताता है तो उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।
अगर यह टूल गूगल का official tool नहीं होता तो ये इस लिस्ट में शामिल नहीं होता। क्योंकि यह बाकी टूल्स की तरह विस्तारित जानकारी प्रदान नहीं करता है।
5. SEO Site Checkup
वेबसाइट स्पीड सर्च रैंकिंग को बेहतर करने में मदद करती है और यह टूल वेबसाइट स्पीड SEO चेक करने की सबसे बढ़िया टूल है। एसईओ साइट चेकअप टूल वेबसाइट स्पीड के साथ एसईओ स्कोर भी बताता है।
इसकी निम्न विशेषताएं हैं।
- साइट की एसईओ रिपोर्ट देता है।
- समस्याओं को ठीक करने के लिए आसान उदाहरण देता है।
- व्यापक दृष्टिकोण आपको यह देखने में मदद करता है कि आपकी साइट उपयोगकर्ताओं के साथ google algorithm के लिए कितना अनुकूल है।
अपनी वेबसाइट का SEO optimization करने के लिए यह सबसे बढ़िया टूल है। इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट में SEO खामियों का पता करके उन्हें ठीक कर सकते हो।
6. Website Speed Test (or Performance Test)
यहां पर मैं बात कर रहा हूं KeyCDN के Website Speed Test (Full Page Speed Test) और Performance Test tools टूल्स की जो साइट स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों के बारे में बताते है।
हालांकि यह टूल्स सॉल्यूशन प्रदान नहीं करते। लेकिन इनका इंटरफेस इस्तेमाल करना बहुत आसान और सीधा है। इसीलिए मैंने इन्हें यहां पर शामिल किया है। अगर आपने इन का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें।
7. Website Speed Test (Image Analysis Tool)
ये Website Speed Test tool वास्तव में एक Image Analysis tool जो वेबपृष्ठ की छवियों को test करके image compression के हिसाब से स्कोर बताता है। इसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं।
- वेब पेज की छवियों की स्पीड टेस्ट करके बताता है।
- किस इमेज को compress कर कितना साइज कम कर सकते हैं, उसके बारे में बताता है।
अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज की छवियों को कंप्रेस करके वेब पेज को कितना स्पीड अप किया जा सकता है। इसका पता करने के लिए आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं
8. Site 24×7
अक्सर आपकी साइट पृष्ठ की गति HTML, Javascript और CSS द्वारा निर्धारित की जाती है जो आपने फ्रंट-एंड पर लागू किया है। लेकिन कई मामलों में आपका होस्टिंग सर्वर आपकी वेबसाइट की स्पीड पर सीधा प्रभाव डाल सकता है।
साइट 24×7 वेब पेज विश्लेषण टूल को विशेष रूप से इसके लिए ही डिजाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल करने से निम्न फायदे हैं।
- वेब सर्वर का मूल्यांकन कर सकते हैं, क्योंकि यह वेबपेज गति से संबंधित है।
- विभिन्न अन्य सिस्टम व्यवस्थापक उपकरणों के साथ एकीकृत कर सकते हैं।
- ये एक आसानी से पढ़ा जाने वाला waterfall graph प्रदान करता है जो आपके वेब पेज लोडिंग स्पीड को दर्शाता है।
ये टूल WebPageTest, Gtmetrix, Pingdom और Goolge PageSpeed Insights tools का संक्षिप्त रूप है, आप एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करके देखें।
9. Sucuri Load Time Tester
Sucuri load time tester tool आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी वेबसाइट कितनी तेज है। इससे आप दुनियाभर में अपनी किसी भी वेबसाइट की परफारमेंस का परीक्षण कर सकते हैं।
यह परीक्षण मापता है कि आपकी साइट से कनेक्ट होने में और एक पेज को पूरी तरह से लोड होने में कितना समय लगता है। इस टूल पर आप पृष्ठ लोड का Connection time, First Byte Time और Total time test कर सकते हो।
ये हमें यह बताता है कि पेज को संसाधित करने के लिए सामग्री को ब्राउज़र में वापस भेजने में worldwide कितना समय लगता है। लेकिन याद रहे, अगर आप CDN (content delivery network) का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो कनेक्शन का समय ज्यादा हो सकता है।
10. Dotcom-Tools.com
अधिकांश वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल्स एक समय में केवल एक स्थान से वेबपेज स्पीड टेस्ट करते हैं। लेकिन Dotco.-tools.com वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल पूरी दुनिया में लगभग 24-25 स्थानों से आपकी वेबसाइट की स्पीड की जांच करता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह टूल वेब पेज को लोड करके उसे फिर से रिपीट करके भी देखता है और दोनों की लोडिंग स्पीड बताता है। इससे पता चलता है कि आपकी वेबसाइट पहली बार में लोड होने में कितना समय लेती है और दूसरी बार में कितना।
इससे हम यह भी देख सकते हैं कि हमारी वेबसाइट दुनिया में किस-किस लोकेशन पर ओपन हो रही है और किस किस लोकेशन पर नहीं। मैं इसीलिए ही इसका इस्तेमाल करता हूं।
निष्कर्ष,
2024 के इन शीर्ष 10 मुफ्त वेबसाइट गति परीक्षण उपकरणों की मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड टेस्ट कर उसकी कमियों को दूर करके उसे फास्ट लोडिंग बना सकते हो।
आपने बहुत सारी वेबसाइट स्पीड चेक करने वाली टूल्स को आजमा कर देखा होगा। लेकिन मेरे हिसाब से 10 फूलों के बारे में जानने के बाद आपको किसी और टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुल मिलाकर मैं आपको इन्हें आजमाने की सलाह दूंगा।
इनमें से किसी एक की बात की जाए तो मैं आपको GTmetrix tool इस्तेमाल करने के लिए कहूंगा। यह अब तक का मेरा सबसे पसंदीदा वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल है। जो बाकी सभी टूल्स है बेहतर और आसान गाइडलाइन प्रदान करता है।
अगर आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को लेकर परेशान है तो आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ें। हमने BlogSpot और WordPress दोनों पर बने blog को स्पीड अप करने के बारे में बताया हुआ है।
- ब्लॉग स्पॉट ब्लॉक को स्पीड अप कैसे करें – Guide for 2024
- वर्डप्रेस ब्लॉग को स्पीड अप कैसे करें – Complete Guide for 2024
आपका वेबसाइट स्पीड को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पहुंच सकते हैं आप की हर मुमकिन हेल्प की जाएगी।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपनी सोशल प्रोफाइल पर शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इसके बारे में जान सकें।
Nitesh
Bhut bdiya bhai, apke moble menu ke right side me search icon lga hai ye kaise lgaye please btaiye ivory plugin kam ni kr rha
NAFEES IQBAL
बहुत बढ़िया
Nitesh
Bhai gmetrix pr speed 88 dikha rha hia aur google ke tool pr 30 aisa kyu hai kya seo ke liye google ki manna pdega
जुमेदीन खान
स्कोर क्यों कम है उसकी वजह जानो और फिक्स करो
Aasif Ali
Really amazing article
Jafar
Superb Article brother.
Pipan Sarkar
Robot.txt file create karna jajuri hain kya?
जुमेदीन खान
हां, ब्लॉक के कुछ कंटेंट को गूगल से हाइड करने के लिए यह जरूरी है