आज हम आपको जिंदगी के कुछ ऐसे सच (Truth of Life) बता रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप दुनियादारी को छोड़कर, मोह-माया को भूलकर एक सीधी-साधी जिंदगी जीने लग जाओगे। यकीनन अगर आप इन बातों पर अमल कर लेंगे तो आपको जिंदगी जीने का सही तरीका मिल जाएगा। जीवन के कड़वे सच (Zindagi ka Sach) जानने के बाद आपकी ना कुछ पाने की चाहत होगी और ना ही कुछ खोने का डर होगा।
ज्यादातर लोग, इस बात को लेकर बहुत चिंतित होते हैं कि “अगर मैं जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाया तो सब मुझ पर हसेंगे, मुझे नाकामयाब कहेंगे।” जो लोग ऐसा सोचते हैं उन्हें इस बात पर अमल करना चाहिए कि वे जब इस दुनिया में आए थे तो क्या लेकर आए थे। चलो मान लिया आप कुछ हासिल करना चाहते हैं पर यह तो सोचो कि आप इस दुनिया से क्या लेकर जाओगे। कुछ भी नहीं!
हमें यह स्वीकार करना होगा कि यह जिंदगी हमारे हाथ में नहीं है। हां इसे कैसे जीना है यह हमारे हाथ में होता है, लेकिन यह भी पूरी तरह से हमारे हाथ में नहीं होता। जब तक हम अपनी पसंद की लाइफ जीने के लिए तैयार होते हैं तब तक हमारी जिंदगी खत्म होने की कगार पर आ जाती है।
ऐसी ही कुछ बातें या हम इन्हें Truth of life कहें, जिन्हें पढ़कर आपको जिंदगी की सच्चाई पता चलती है। जो लोग ऐसी बातें पढ़ते रहते है वह खुशी से जीना जानते हैं।
जिंदगी के कड़वे सच – Truth of Life In Hindi
आइए पढ़ते हैं जिंदगी के कुछ कड़वे सच, यह कड़वे तो लगते हैं लेकिन इनमें जिंदगी की सच्चाई छिपी है, अगर कोई गौर से इन बातों को पढ़े और समझे तो वह जिंदगी में खुशी का राज पता लगा सकता है।
जिंदगी के कड़वे सच, जीवन के 7 सच, Zindagi ka sach in hindi, Truth of life In Hindi, True Quotes about Life In Hindi.
असल में यह जिंदगी के कोई सच नहीं बल्कि कुछ ऐसी बातें हैं जो इंसान पढ़ और समझ लेता है उसका जिंदगी जीने का नजरिया ही बदल जाता है। या यूं कहूं कि उसकी जिंदगी बदल जाती है।
1. माँ से ज्यादा वफादार कोई नहीं होता।
दुनिया में केवल मां ही एक ऐसी हस्ती है जो आपसे बिना किसी स्वार्थ के सच्चा प्यार करती है। बेवजह दुनिया देने वाली एक ही हंसती है और वह है माँ।
अब मैं माँ के बारे में क्या बताऊं आपको!
दुनिया का पहला प्यार मां से मिलता है, मां सबसे कीमती वरदान है। या यूं कहूं कि, कांटो भरी राहों में फूलों का एहसास है मां। माँ ने ही आपको यह दुनिया दिखाई है।
2. गरीब का कोई दोस्त नहीं होता। (Truth of Life)
तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है।
एक रोता हुआ बच्चा कहता है, हम गरीब है इसलिए हम गरीब का कोई दोस्त नहीं होता है। यह सच है कि गरीब को किसी मजहब से फर्क नहीं पड़ता, वह तो बस उस बारात का इंतजार करता है जहां उसे पेट भर खाना मिलता है।
आप गरीब पैदा हुए इसमें आपकी कोई गलती नहीं, लेकिन अगर आप गरीब ही मरे तो सारा दोष आपका है।
दुनिया का दस्तूर ही कुछ ऐसा है, जब आपके हाथ खाली होते हैं तो सब भूल जाते हैं आप कौन हैं और जब आपके हाथ भरे होते हैं तो आप भूल जाते हैं कि आप कौन हैं।
3. लोग सीरत नहीं सूरत देखते है।
कहते हैं, प्यार सूरत से नहीं सीरत से होता है लेकिन यह भी तो जिंदगी का एक कड़वा सच है कि लोग सीरत से नहीं सूरत से देखते हैं। आज कल की दुनिया ही ऐसी है, आपका व्यवहार, चरित्र चाहे कैसा भी हो बस आपकी सूरत खूबसूरत होनी चाहिए।
क्या खूब कहा है किसी ने, सच्ची मोहब्बत आबाद करती है बर्बाद नहीं, मन से करोगे तो मोहब्बत है तन से करोगे तो बर्बादी। एक खूबसूरत दिल, हजार खूबसूरत चेहरों से बेहतर होता है।
इसलिए, दिल देखो सूरत नहीं, चेहरे ने तो लाखों को लुटा है, जो सीरत नहीं सूरत देखते हैं अक्सर उनके ही कर्म फूटा है। Truth of Life.
4. इज्जत इंसान की नहीं पैसों की होती है।
आजकल लोग, पैसे को इज्जत देते हैं, इंसान को नहीं। आज, पैसों के आगे इंसान की कोई कीमत ही नहीं है। चंद पैसों के लिए लोग इंसान के साथ मारकाट कर देते हैं।
लोग उनकी इज्जत करते हैं जिनके पास पैसा है, पैसे के दम पर कमाई इज्जत, इज्जत नहीं होती। इज्जत वो होती है जो इंसानियत के दम पर मिली हो। पैसों वालों की लोग इज्जत नहीं करते है, सिर्फ उनसे डरते हैं उनकी पीठ पीछे उन्हें गाली देते हैं।
जी हां, लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं। पैसा समाज में रहने के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है।
5. जिसको सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वही सबसे ज्यादा दुख देता है।
जीवन में सबसे ज्यादा दुःख तब होता है जब हम जिसको सबसे ज्यादा चाहते है वही हमें धोखा देता है, वही हमें रुलाता है। ऐसा क्यों होता है कि हम जिससे सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं वही हमें सबसे ज्यादा तकलीफ देता है।
इसका आसान सा जवाब है, जिसे धोखा देना होता है वह धोखा ही देगा फिर चाहे आप उसे कितना भी प्यार क्यों नहीं करते हो, अगर उसके दिल में आपके लिए प्यार नहीं है।
क्या खूब कहा है किसी ने, इस दुनिया में कोई किसी का है ये तेरा सपना है, क्योंकि धोखा भी वही देता है जो तेरा अपना है।
6. इस दुनिया में किसी भी चीज की तुलना में समय महत्वपूर्ण है।
समय धरती पर सबसे कीमती चीज है, यह एक ऐसी वस्तु है जिसकी दुनिया पर किसी भी चीज से तुलना नहीं की जा सकती। समय एक बार चला जाता है तो दोबारा कभी नहीं आता।
कहते हैं कि जो समय बर्बाद करता है समय उसका भविष्य ही बर्बाद कर देता है। यह जिंदगी का एक बड़ा सच है कि समय में भी हमारी सफलता का राज छिपा है।
अगर कोई समय का सदुपयोग करें तो वह खुशहाल जिंदगी बिता सकता है, क्योंकि वह व्यक्ति जीवन में आने वाली हर मुश्किल का सामना करने के काबिल बन जाता है।
7. जीवन का सबसे कठिन सत्य “मृत्यु” है।
इस दुनिया में जिसने भी जन्म लिया है उसे मरना तो एक दिन है ही, फिर भी लोग इस सच को झूठ मानते हैं और लगे रहते हैं अपनी जिंदगी को अमीर और अमर बनाने में। खुद को एक दूसरे से बड़ा दिखाने में।
जीवन का सबसे कठिन सत्य मृत्यु है हमें यह स्वीकार करना चाहिए। हम अपनी लाइफ में चाहे कितनी भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ले लेकिन हमें मरना तब भी है वो भी खाली हाथ।
इसलिए अपनी लाइफ से प्यार (love your life) करें और हाँ, किसी से नफरत भी ना करें।
अंतिम शब्द,
यह थे जिंदगी के कुछ ऐसे सच या जीवन के कड़वे सच (truth of life hindi), जिन्हें अगर कोई पढ़े और समझे तो वह सिर्फ अपने आज को खुशी से बिताने के तरीके खोजता है ना कि भविष्य के लिए जोड़ने के बारे में चिंतित होता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको जिंदगी के कुछ सच बताये, जो वास्तव में सच है और हमें इन्हें दिल से स्वीकार करना चाहिए। इन्हें पढ़ने के बाद किसी भी इंसान को दुनियादारी में ना पढ़ने और एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने की प्रेरणा मिलेगी।
यदि कोई जीवन के इन कड़वे सच को अपनी लाइफ में स्वीकार कर ले तो वह जिंदगी की सच्चाई जान जाता है। जो इन बातों को समझ जाता है वह सुकून भरी लाइफ जी सकता है।
यह भी पढ़ें:
यह थे जिंदगी के कड़वे सच: अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Naresh
जिंदगी के 10 कड़वे सच निम्नलिखित हैं:
कोई भी हमेशा आपके साथ नहीं रहेगा – रिश्ते बदलते रहते हैं।
सफलता समय लेती है – मेहनत और धैर्य से ही सफलता मिलती है।
हर किसी का अपना इंटरेस्ट होता है – लोग अपने फायदे के लिए ही साथ रहते हैं।
आपकी गलती किसी को भी चोट पहुँचा सकती है।
स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है – पैसा कमाने से पहले सेहत का ध्यान रखें।
समय वापस नहीं आता – खोया हुआ समय कभी नहीं पाया जा सकता।
अकेलापन हर किसी का हिस्सा होता है।
दूसरों से उम्मीदें छोड़नी चाहिए।
जो दिखता है, वो हमेशा सच नहीं होता।
आपकी खुशियाँ आपकी अपनी जिम्मेदारी हैं।
इन कड़वे सचों को समझकर ही हम जिंदगी को बेहतर तरीके से जी सकते हैं।
PREM GREEN
सबकुछ सच बात है
MD SAAD
मुझे ऐसी ही पोस्ट की जरूरत थी, thanks
Rahul
Its True
बलबीर सिंह
आपके सभी लेख बहुत अच्छे है
vishal
ऐसे लेख लोगो को प्रेरणा देते है .बहुत अच्छी जानकारी है .
Parashuram meena
Ek blog banane me kitna kharcha aata h muje banwana h
Askinhindi
Sach m ek dm sahi kaha apne. Log apke paise ko zyda importance dete hai.
Gajendra
Bahut hi kam shabdo sab kuch samja diya
Sandeep
Sch me ma se badhkar koi nahi hota
Ajay vaja
Bahut achhi vichar hain
Technical SK
आपने सभी बातो को एकदम खूबसूरती से बयान किया है और सभी बातें आज के ज़माने में एक दम सही है चाहे लोग माने या न माने ये सभी बात कहीं ना कहीं पहले गलत हो सकती थी लेकिन अभी के समय में ये सब सही है।