माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपनी मोबाइल ऐप के लिए एक नया कैमरा फीचर लॉन्च किया है। जिससे आप टि्वटर पर भी स्नैपचैट और इंस्टाग्राम की तरह लाइव वीडियो और फोटो शेयर कर सकोगे। यहां पर हम आपको टि्वटर पर लाइव फोटो और वीडियो कैसे अपलोड करें? का तरीका बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, How to Upload Live Video and Photo on Twitter in Hindi.
दरअसल, Twitter चाहता है कि उपयोगकर्ता अधिक से अधिक फोटो और वीडियो सामग्री शेयर करें। इसीलिए ट्विटर ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए यह नया फीचर लॉन्च किया है।
ट्विटर के इस नए कैमरा फीचर से 280 सेकंड (2 मिनट 40 सेकंड) का वीडियो अपलोड किया जा सकता है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
Twitter अपने अपने इस नए कैमरा फीचर के बारे में 13 मार्च 2024 को Officially Tweet करके बताया है। टि्वटर पर लाइव वीडियो और फोटो अपलोड कैसे करें।
Twitter पर Live Video और Photo Upload कैसे करें
Micro-blogging app Twitter ने in-app camera को Improve क्या है। यह फीचर iOS और Android दोनों के लिए Available है।
यूजर के टाइमलाइन को लेफ्ट स्वाइप करते हैं नया कैमरा फीचर ओपन हो जाएगा। इसके बाद यूजर फोटो और 2 मिनट का वीडियो कैप्चर कर अपलोड कर सकता है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 1:
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में टि्वटर एप को Open करें।
- अब किसी भी Tweet के सामने Upload Icon पर क्लिक करें।
स्टेप 2:
- अब Capture button पर क्लिक करें।
स्टेप 3:
- अब Live Video या Photo को Capture करें।
- Capture करने के बाद Tweet बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4:
- अब आपका Live Short Video Upload हो चूका होगा।
इस तरह से आप ट्विटर पर लाइव वीडियो और फोटो के साथ ट्वीट कर सकते हो। याद रहे आप Maximum 280 seconds का ही Live Video or Picture Upload कर सकते हो।
अगर आपके टि्वटर ऐप में यह फीचर उपलब्ध नहीं है तो आप टि्वटर एप को अपडेट करके इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैमरा रियल फेसिंग व्यू के साथ ही ओपन होगा। इस पर कंपनी का कहना है कि यूजर सिर्फ अपने आसपास की चीजों को ही शूट करके अपलोड कर सकता है।
कंपनी यूजर को लाइव स्ट्रीमिंग सुविधा भी दे रही है। फोटो या वीडियो लेने के बाद यूजर उसमें Text, Caption और Location Add कर सकता है।
इस पिक्चर की मदद से आप अपने आसपास के Locations, Relevant Events, User Streams स्कोर Twitter पर अपलोड कर सकते हो।
इस पिक्चर के आने के बाद ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने Edit button add करने की मांग और ज्यादा करना शुरू कर दी है। उम्मीद है जल्दी ही ट्विटर एडिट बटन भी शामिल कर सकता है।
- Twitter के बारे में 25 रोचक तथ्य जो आपको पता होने चाहिए
- Twitter Account में 2 Step Verification Enable कैसे करें?
इसके अलावा, हाल ही में ट्विटर ने टेस्टिंग के लिए Twttr app को भी Launch किया था। जिसमें यूजर्स के कन्वर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई सारे नए फीचर्स शामिल किए गए थे।
आप इस ऐप का भी इस्तेमाल करके देख सकते हैं। इसमें भी आपको कई सारे नए-नए फीचर्स मिलेंगे।
अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें जो ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं।
Add a Comment