URL shortener से पैसे कमाना बहुत आसान और सरल है क्युकी इनसे पैसे कमाने के लिए आपको किसी कौशल की आवश्यकता नहीं है. आप आसानी से इनसे पैसे कमा सकते है, तो अगर आप URL shortener सर्विस के साथ पैसे कमाना चाहते है तो इस post में मैं आपको 10 सबसे अच्छी high paying URL shortener नेटवर्क के बारे में बता रहा हु जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन कमाई कर सकते है।
इससे पहले की मैं आपको URL shorteners से पैसे कमाने का तरीका बताऊ, पहले आप ये जान ले की यूआरएल shortener क्या है और ये क्या काम करता है इसके बारे में मैं post लिख चूका हु आप पढ़ सकते है।
यूआरएल शोर्टेनर से हम किसी भी यूआरएल को short बना सकते है, इससे आपका URL बिलकुल बदल जायेगा. और उस यूआरएल से हम पैसे कमा सकते है।
दरअसल, URL shortener से पैसे कमाने के लिए आपको अपने किसी भी या चाहे जिस यूआरएल, ब्लॉग website के लिंक को किसी यूआरएल शोर्टेनर साईट पर short बनाकर, बदल कर उसे प्रमोट करना है।
जब कोई यूजर आपके उस short लिंक पर क्लिक करता है तो short लिंक 5 सेकंड वेट करता है और ये यूजर को मूल लिंक पर redirect करता है ऐसा करने पर URL shorteners कंपनी आपको कमीशन देती है।
आपको कितना कमीशन मिलेगा ये कंपनी पर निर्भर करता है क्युकी अलग अलग URL shortener company अलग अलग कमीशन देती है। औसतन 1 यूआरएल पर 1000 व्यूज के 1 से $10 तक मिल सकते है।
इस post में मैं आपके लिए कई high paying URL shortener के बारे में बता रहा हु जिनसे आप short लिंक को promote करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Top 5 URL Shortener पैसे कमाने के लिए
1. Adf.ly
Adfly सबसे बढ़िया URL shortener कंपनी है जो आपको समय पर पेमेंट करती है आप इस पर अपने short यूआरएल का प्रमोशन करके प्रति 1000 व्यूज $5 तक कमा सकते हैं।
2. Shorte.st
ये भी एक बढ़िया यूआरएल shortener कंपनी है ये आपको short यूआरएल को promote करने के लिए प्रति द्रष्टिकोण $2 से $5 तक देता है और अगर आप पेआउट से खुश नहीं है तो आप रेफरल सिस्टम से पैसे कमा सकते है क्युकी ये आपको रेफरल पर 20% कमीशन देगा।
3. Ouo.io
Ouo.io एक शानदार यूआरएल shortener है ये आपको प्रति 1000 व्यूज पर $5 तक पेमेंट करता है इतना है नहीं ये 1000 व्यूज के लिए मिनिमम $1.50 देने की गारंटी देते है।
4. Short.am
यूआरएल को short बनाने और पैसे कमाने के लिए short.am बहुत अच्छा और small नेटवर्क है और ये बहुत तेजी से आगे बड रहा है क्युकी ये अच्छी सुविधाए प्रदान करता है इससे आप मिनिमम $1000 कमा सकते है।
5. Clkim
ये भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा यूआरएल shortener कंपनी है जो आपको फ्री में अपना account बनाने की परमिशन देता है इससे आप एक फ्री member के साथ जुड़ सकते है और मुनाफा कमा सकते है।
इनके अलावा और भी कई URL shortener है जैसे blv.me, adyou.me, admy.link और adhy.pe जिनसे आप यूआरएल को बढ़ावा देकर पैसे कमा सकते है।
अगर आप URL shortener से पैसे कमाना चाहते है तो इनमे से किसी एक के साथ कोशिश करे, आप जरुर पैसे कमा सकते है और अगर आपको इनके अलावा किसी और high paying यूआरएल shortener के बारे में पता है तो कमेंट में बताए।
अगर आपको इस post की जानकारी अच्छी और अपने लिए helpful लगे तो इस post को social साइट्स पर शेयर करे!
Abhishek
You are great sir
ATUL MAURYA
nice post bhai
Deepesh
Hello Jumedeen sir meri site pr 1 August se traffic bahot km ho gya hai sir ye kaise recover hoga bataye
Jumedeen khan
Iski wajah recently google update hai.
Kunj Bihari
Nice information
Rupendra
nice post