Web Hosting क्या है? कैसे और कहाँ से खरीदें? पूरी जानकारी

“वेब होस्टिंग क्या है या मैं Web Hosting कहाँ से कैसे खरीद सकता हूँ” इसका उत्तर लगभग हर कोई जानना चाहता है। आखिर वेब होस्टिंग सर्विस क्या है या वेबसाइट बनाने के लिए कौन सी होस्टिंग की जरूरत होती है। WordPress पर Blog बनाने के लिए Hosting क्यों जरूरी है। अगर आप अपने अंदर मौजूद सभी लोगों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। अच्छी जानकारी मिलेगी।

Web Hosting Kya Hai

वेबसाइट या ब्लॉग दोनों को चलाने के लिए होस्टिंग की आवश्यकता होती है। इस पोस्ट में मैं आपको इसके बारे में बता रहा हूं कि होस्टिंग क्या है या यह कैसे काम करती है। वेबसाइट ब्लॉग की लाइव होस्टिंग की क्या जरूरत है।

सबसे पहले हम जानेंगे कि इंटरनेट क्या है या यह कैसे काम करता है। क्योंकि इंटरनेट पर जाने का नुकसान आपको वेब होस्टिंग को भी अच्छे से समझ में आ जाएगा।

इंटरनेट एक दूसरे से जुड़े हुए कंप्यूटरों का एक नेटवर्क है जो दुनिया भर में मौजूद है। इंटरनेट का अर्थ है एक दूसरे से जुड़ना। जब आप अपने कंप्यूटर में डेटा प्राप्त करने के लिए किसी अन्य कंप्यूटर उपयोगकर्ता के साथ बातचीत या बातचीत करते हैं, तो आप दोनों का एक छोटा नेटवर्क बन जाता है। इसे हम इंटरनेट कह सकते हैं। इसी तरह अगर आप दो मोबाइल भी कनेक्ट करते हैं तो वह भी इंटरनेट का हिस्सा कहलाएगा।

आज इंटरनेट इतना तारकीय हो गया है कि पूरी दुनिया में इतने सारे कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं कि हम गिन भी नहीं सकते। इसलिए इंटरनेट को वेब भी कहा जाता है। हम दूसरे उपयोगकर्ता की कंप्यूटर जानकारी नहीं देख सकते क्योंकि सभी की व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित है। लेकिन अगर आप चाहें तो कोई भी आपकी जानकारी देख सकता है।

आज इसके लिए कई सॉफ्टवेयर बनाए गए हैं। जिससे हम दूसरे कंप्यूटर का विवरण देख सकते हैं और उस पर काम भी कर सकते हैं या किसी सॉफ्टवेयर समस्या का समाधान कर सकते हैं। शायद आपने नंगे में सुना होगा कि हम अपने पीसी से किसी के या किसी के पीसी को रिपेयर कर सकते हैं।

तो अब आपको पता चल ही गया होगा कि दूसरे कंप्यूटर को ऑनलाइन कनेक्ट करने के लिए इंटरनेट ही एक मात्र जरिया है। अब मैं नंगे सोल वेब होस्टिंग में बल्लेबाजी करता हूं।

वेब होस्टिंग क्या है और होस्टिंग कहाँ से खरीदें – हिंदी में जानकारी

वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो हमारी वेबसाइटों को इंटरनेट पर संगठनों और व्यक्तियों की जानकारी (पोस्ट और पेज) स्टोर करने की अनुमति देती है। इंटरनेट पर वेबसाइट चलाने (देखने) के लिए एक वेब होस्ट या वेब होस्टिंग प्रदाता की आवश्यकता होती है। जो इंटरनेट पर हमारी साइट के पोस्ट या पेज को दिखाता है।

अब जो हमारी वेबसाइट को इंटरनेट पर दिखाता है वह इंसान नहीं बल्कि एक कंप्यूटर है जो हमें चौबीसों घंटे चालू रखता है। क्या हमारी साइट पर डेटा कंप्यूटर पर संग्रहीत या होस्ट किया गया है। जब भी कोई हमारी साइट खोलता है तो यह कंप्यूटर हमारे साइट के कंटेंट को यूजर के सामने अपने कंप्यूटर में खोल देता है। क्या कंप्यूटर को सर्वर कहा जाता है? या जितनी तेजी से यह यूजर्स को डाटा ट्रांसमिट करने का काम करता है उसे सर्वर स्पीड कहते हैं।

जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर किसी भी जानकारी को पढ़ना चाहता है, तो हम उसके कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउज़र में जानने का पता यानि यूआरएल करते हैं। जैसे ही उपयोगकर्ता आपकी साइट का URL खोलते हैं, उनके कंप्यूटर ने आपकी साइट के सर्वर पर एक सूचना भेज दी है या आपका सर्वर जिस लिंक से इसे खोला गया था, उसे पढ़कर इसका उपयोग करने के लिए तैयार है। यह काम इतनी जल्दी होता है कि हम पलक भी नहीं झपका सकते।

कई होस्टिंग कंपनियाँ अपने डोमेन के साथ होस्टिंग प्रदान करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपके पास पहले से डोमेन है तो आप डोमेन के DNS एड्रेस को hostib सर्वर से कनेक्ट करके दोनों को एक साथ जोड़ सकते हैं।

दोस्तों, अब आप जान गए होंगे कि वेब होस्टिंग क्या है या यह कैसे काम करती है। यानी हमारी वेबसाइट का सारा डेटा होस्टिंग कंपनी के पास सेव किया जा रहा है. या जब हम साइट पर पैन करते हैं, तो होस्टिंग सर्वर आपको वही पेज दिखाता है जिसे आप देखना चाहते हैं।

क्या मैं अपनी वेबसाइट को अपने पर्सनल कंप्यूटर पर होस्ट कर सकता हूं?

जी बिल्कुल आप कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको वेबसाइट बनाने की पूरी जानकारी होनी चाहिए। या आपको इसमें माहिर होना चाहिए।

  • आपको पता होना चाहिए कि वर्ल्ड वाइड वेब यानि www कैसे काम करता है। या WW सॉफ्टवेयर कैसे काम करता है जिससे इंटरनेट उपयोगकर्ता वेबसाइटों की फाइलों को देख सकें।
  • आपके पास कम्यूटर का इतना बड़ा पानी होना चाहिए। आप वेबसाइट को बेहतर या अधिक बैंडविड्थ प्रदान कर सकते हैं या अपनी वेबसाइट पर सभी सूचनाओं को नियंत्रित कर सकते हैं।
  • आप कंप्यूटर का पानी हर समय चालू रहना चाहिए जो 24*7 काम करे या कभी बंद न हो। जिस समय आपके कंप्यूटर पर पट्टी बंधी होगी, हम आपकी साइट को भी बंद कर देंगे। माई मीन्स इंटरनेट पर नहीं खुलेगा। अगर आपके घर में अप्रैल स्लो कनेक्शन है तो आप बिल्कुल नहीं कर सकते। इसके लिए आपको हर समय चलने वाला एक विश्वसनीय इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इसके साथ अच्छा अनुभव होना चाहिए। जिसके साथ आपने लेटर को कहीं खो नहीं दिया है।

अगर आपके पास ये सभी सुविधाएं हैं तो आपका खुद का कंप्यूटर आपकी वेबसाइट को होस्ट कर सकता है। लेकिन इसमें लाखों रुपए खर्च होंगे। तो आप इसे 500 से 600 रुपये प्रति माह तक अच्छी या अच्छी होस्टिंग ले सकते हैं।

वेबसाइट ब्लॉग को होस्टिंग की आवश्यकता क्यों है?

ऊपर से आप आसानी से समझ गए होंगे कि वेब होस्टिंग क्या है या वेबसाइट की जरूरत क्यों पड़ती है। यदि नहीं, तो चिंता न करें, मैं आपको यहां आपकी सरल भाषा में वेब होस्टिंग के बारे में बताऊंगा।

  • जिस तरह आपको रहने के लिए घर की जरूरत होती है, उसी तरह वेबसाइट के डेटा को स्टोर करने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है।
  • वेब होस्टिंग एक मेमोरी कार्ड की तरह है जिसमें हम अपनी साइट के सभी डेटा को होस्ट कर सकते हैं। वे जाते हैं हम अपने वीडियो, संगीत या फिल्मों को अपने कार्ड पर संग्रहीत करते हैं।
  • हमारे पास वेबसाइट को होस्ट करने के लिए उपलबाबाद में पूरी सुविधा नहीं हो सकती है। इसलिए हमें दूसरी कंपनियों की मेजबानी करनी पड़ी है।
  • अगर हमारी साइट किसी भी क्रिया के कारण डिलीट हो जाती है, तो हम उसका बैकअप होस्टिंग साइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपकी साइट पर शुरू से ही ज्यादा ट्रैफिक नहीं है। तो इस तरह अगर आप कम पैसे में खादी करके अपनी साइट बनाते हैं तो आपको फायदा होगा.

तो अब आप वेब होस्टिंग के बारे में मेरे लिए सब कुछ नंगे समझ गए होंगे। तो चलिए अब बात करते हैं कि कहां और कैसे खरीदें।

वेब होस्टिंग कहा से कैसे या कोंसी कोमापनी से खरीदे?

जिस वेबसाइट पर से हम होस्टिंग खड़ीते हैं। हमारे पर हमारी साइट होस्ट होती है या हमारी इस्ते का सर्वर वही होता है। क्या सर्वर पर हम अपने ही से कितनी भी जग खरीद सकते हैं। ये जग एमबी, जीबी में मैपी जाति है।

मेरा आपको सुझाव है कि करुंगा की आप असीमित बैंडविड्थ या असीमित भंडारण वाली होस्टिंग हाय खारीदे। जिनसे आपको फ्यूचर में कोई प्रॉब्लम ना हो। या सबसे खराब जब आपकी साइट पर ज्यादा रीडर आते हैं तो कम बैंडविड्थ होने पर हमारी साइट धीमी पैड जाति है। इसिलिए अनलिमिटेड प्लान हाय चुने करे।

जिन कंपनी के पास 24×7 सपोर्ट या वेबसाइट को होस्ट करने की पूरी सुविधा होती है। वो हमें साल के हसब से कुछ चार्ज पर होस्टिंग प्रदान करता है। इसे उन लोगों को भी फायदा मिलता है या हमें भी कम पैसे में मिल जाती है।

इंटरनेट पर वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली बहुत साड़ी कंपनियां हैं। लेकिन कुछ ही है जो असली हमें बेहतर सेवा प्रदान करता है। उदाहरण के लिए होस्टगेटर या ब्लूहोस्ट सबसे ज्यादा लोकप्रिय या बेहतर सर्विस देने वाली होस्टिंग कंपनियां हैं। या सबसे अच्छी बात ये फुल टाइम एक्टिव रहती है।

यह मैं आपको कुछ टिप्स बीता रहा हूं जिन्हे फॉलो करें आप किसी कंपनी से होस्टिंग खरिडे: –

  • 24×7 Support: आप जिस काम से होस्टिंग खारिद रहे हो वो एस4×7 सपोर्ट कार्ति हो।
  • Customer Care: होस्टिंग वेबसाइट पर कस्टमर केयर आपकी भाषा सपोर्ट करता है। जैसा आपको कभी कोई प्रॉब्लम हो तो कस्टमर केयर मुझे कॉल कर हेल्प ले साको।
  • Disk Space: आपको कम पैसे में अच्छी होस्टिंग मिल रही हो। जैस unlimite storage, unlimited bandwidth, unlimited domain or unlimited email address.
  • Better Service: होसिटंग वाली साइट बेहतर सेवा प्रदान करती है। टाइम होस्टगेटर है या ब्लूहोस्ट सबसे बेहतर है।
  • Uptime: आपको होस्टिंग कंपनी से अच्छी स्पीड मिल रही हो। यानी आपकी वेबसाइट फास्ट लोडिंग हो या तेजी से ओपन हो।

इसके अलावा आपको जिस कंपनी से बेहतर सेवा मिले आप उसी से होस्टिंग खारिदे। अगर आप मुझसे इस्के नंगे में पुछोगे तो मैं आपको होस्टगेटर या ब्लूहोस्ट के लिए सुझाव करुंगा। मेरी पसंद वेब होस्टिंग करने वाली कंपनी ये है प्रदान करती है।

इनके अलावा भी बहुत सी साइट्स है। लेकिन मैं आपको इनके लिए इसलिय कह रहा हूं क्योंकि ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय है या बेहतर सेवाएं प्रदान करती हैं।

अगर आप जाना चाहते हैं की आपकी साइट के लिए कौनसी होस्टिंग बेस्ट हैं तो आप https://hostadvice.com/ पर वेब होस्टिंग समीक्षा पढ़ सकता है।

अंत में, यदि आपके पास बेयरबोन वेब होस्टिंग के बारे में कोई अन्य जानकारी है तो आप अपनी जानकारी मेरे साथ साझा कर सकते हैं या हमारे पाठकों की मदद कर सकते हैं।

वैसे अगर आपका पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट पूछ सकते हैं, लेकिन कमेंट मी पोस्ट की 2 लाइन बेयर मी लिखना न भूलें।

अगर आपको यह जानकारी वेब होस्टिंग के बारे में अच्छी लगे, तो इसे सोशल मीडिया पर अन्य ब्लॉगर्स के साथ साझा जरूर करें।

Reader Interactions

Comments (154)

  1. Bahut hi achhi jankari di hai aap ne thank you.. aap plz in points ke bare me thoda bataye

    *unlimited bandwidth iska matlav samajh nahi ata hai
    * unlimited domain or iska matlav bhi
    * unlimited email address. or iska bhi agar aap inke bare me batate hai tab or achha hoga plz bataye

    • priya ye sab simple hai.
      1. aap kitna bhi data host kar sakte ho or aaoke blog par kitna bhi traffic ho blog proper open hoga.
      2.aap kitne bhi domain use kar sakte ho yani kitne bhi blog or site bana sakte ho.
      3. aap kitne bhi email address bana sakte ho jaise admin@supportmeindia.com

      • Kitna kharcha ayega 1 yr ka hosting k liye ??

        • lagbhag 10,000 rupees

  2. Sir apne kis website se hosting li hai

    • Hostgator.com se.

  3. sir mai blogger.com ko open karta hu to open nahi hota hai or error aaraha hai

    • ya error aata hai.

  4. Bhai m jald hi hosting lene jaa raha hu mene ek ladke ko hire kiya hai usne 8k maange hai and vo asmallorange.com se lega…. to aap please bataiyega ki ye price sahi hai na or hosting company bhi sahi hai na

    • Aapke sabhi step galat hai or aap galat raste par ja rahe ho. hosting leni hai to achi service dene wali sitew se lo jaise bluehost.com, hostgator.com asmallorange.com aapko koi bhi better service nahi de payegi. Na hi ye fomos hai or na hi ise jyada log use karte ha. So jo behtar hai use choose karo.

  5. I am having hosting account with ixwebhosting as well as my website is hosted on blogger as a custom domain which one is better for top level domain? blogger or website hosted on a hosting account

    • WordPress hosting blog always better. Becoz WordPress gives you fully control on your blog but blogger not. If you able to pay WordPress fees then i suggest you to choose WordPress.

  6. Mr. Jume deen ji namskar,
    hamara ek sabaal hai ki meri face book hai usme web site page to bana liya face book se to logo se samprk hota hai lekin web site page me logo se samprk hi nahi ho rha hai . aur usme blog ki post bhi share karta hu.
    so, aap bataye ki hum face book se site ka trafik kaise badhaye .
    thanking you.

    • Facebook par group, apni profile or page apni site ki post share karo.

  7. Which is the best hosting company in India? With the increase in web traffic most of the web hosting companies ask for dedicated hosting or cloud hosting? Which company as per your suggestion is best hosting company in India?

    • Bluehost.com and hostgator.com always best hosting compamy.

  8. Mr. Jume deen ji
    MAI JANNA CHAHTA HU KI ESI SITE JIS PAR (LETEST JOB, RESULT, ANSWER KEY, CUT OFF , ETC KE BARE ME HO ) USKO KIS CATEGORY KI SITE KE NAAM SE JANTE HAI

    • Education category me.

  9. Bhai lekin AdSense Payee profile me jiska name diya tha huska show kar raha,
    Aur Personal settings me ,First Name or last name khali aa raha h pin verify karne ke baad,
    To kya jiske name se AdSense pin verified huaa uska hi name rahega ,ya apna likh Sakta hu…please reply me…

  10. यदि हम Long run के लिए ब्लॉगिंग करना चाहते है तो हमें जल्द ही अपनी होस्टिंग लेकर उसे वर्डप्रैस पर स्फिट कर देना चाहिए। होस्टिंग के लिए किसी ऐसी वैसी कंपनी को ना चुने। मैने एक बार लगभग एक साल पहले 100 रूपए प्रति महीने वाले होस्टिंग देशी कंपनी से ले ली थी. पर साइट 30 में से 20 दिन डाउन रहती थी और बाकी के दिन भी अच्छी तरह से खुलती नही थी।

  11. koi fast loading template ho to bataye

  12. jume deen sir please ye bataye hosting lene se fayda kya hai ham jo blog banate hai usme ham kuch bhi daal sakte hai or vo fast load bhi ho jata hai or search me bhi aa jata hai

    • Hosting le kar blog banane se humara pane blog par pura control hota hai. Hum usme sabkuch control kar sakte hai. blogger free hai or usme aapko full permission nahi hai. Google aapke blog ko control kar sakta hai. or jarurat padne par aapki permission ke bina blog ki post ya page ko remove kar sakta hai.

  13. apki ye post achi hai, jaise hamesha hoti h ,
    mai bas ek cheez batana chahunga ki bluehost.in ki service bilkul achi nhi hai, na hi unka support service.
    bluehost.com bahut acha h lekin thoda costly hai.

  14. Sir aapke website kholne ke kuch second baad Facebook ka like box bagal me SE khulta hai usse aapne apne blog me kaise lagaya hai kya mai isse apne blog Jo ki blogger PE hai usse laga sakta hu kya

    • Laga sakte ho. but aapko iski coding banani hogi.

      • Kya sir aap iski coding bata sakte hai.

        • Nahi bta sakta.

          • Sir aap ispar post likhte please Facebook page par like jaldi bad nahi raha hai.

          • Aap koi or popup page laga sakte ho google me search karo. iski coding mil jayegi.

  15. Kya Godaddy pe hosting domain name ke saath mil sakti hai or hosting sirf WordPress le liye he ya blogger ke liye bhi?

    • ha mil sakti hai. ha sirf WordPress ke liye jaruri hai.

  16. Hi. bahut hi badiya jankari di hai aapne is article se . Bahut se log Hosting ko lekar confuse rahte h but is article ko padne k bad sari problem solve ho jayegi. Thank you

  17. Bhai WordPress use karne ke liye hosting lena zaruri hai kya…???
    Aur kin kin chizo ke liye WordPress me pay karna padta hai plssssssssssss help…
    Kyu ki abhi me blogger me hu to sab kuch free hai

    • Ha jarurti hai. WordPress full paid hai but aap plugin or theme free me bhi use kar sakte ho.

  18. 24*7 support iska mens mai samajh nahi raha

    • isska matlab hai har samay activate rahna.

  19. Hello ,Kya hum Jo name Google AdSense par dete hai address verify ke liye,uske baad jab hum pin verify karte hai ,Us time phir puch raha hai
    Contact Name.
    First Last
    To kya isme same name dena hai jispar address verify huaa hai,
    Ya phir koi bhi de sakte hai.
    Problem-Address verify me mera name nahi
    Kya pin verifry karte time ab apna name likh sakte hai…
    Reply me fastfast ple..

    • Ha likh sakte ho. apna wohi name bharna jis name se aapka bank account hai.

  20. sir mera blog me traffic par day 1000 hai ur maine AdSense ka ad bhi lga rkha hai but earnig nhi hoti hai, aap mera blog me chek kijiye to maine sahi se post me ad lagaya hai ya nhi, ya kuch ur prnlm hai

    • aapne ads sahi lagaye hai. bas ab raffic badhao income bhi badh jayegi.