आज के टाइम में स्मार्टफोन को लगभग पुरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता हैं और आप सब लोग भी स्मार्टफोन यूज करते होंगे। जरुर करते होंगे क्युकी आज के समय में स्मार्ट फोन पुरी तरह से हमारी जरुरत बन चूका है। जहा देखो लोग स्मार्ट फोन यूज करते दिखाई देते है और उनका पूरा ध्यान बस स्मार्टफोन से जुडा रहता है जिससे वो किसी और काम पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे सकते और किसी भी काम को सही ढंग से नहीं कर पाते हैं।
एक दिन में हर व्यक्ति अपने फोन को लगभग 100 बार अनलॉक करता है और लगभग 24 घंटो में से 15 घंटे अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है बहुत से लोग तो ऐसे होते है जो अपना सारा दिन स्मार्टफोन में ही खफा देते है। आईये जानते है स्मार्टफोन के बारे में ऐसी ही कुछ और रोचक बातें।
- ये भी पढ़ें:- कंप्यूटर के उपयोग करने के फायदे और नुकसान
बहुत से लोगो को जानकारी नहीं होती है की स्मार्टफोन को जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से क्या क्या नुकसान हो सकते है। अगर आप को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है तो में आपको बता देता हूँ की स्मार्ट फोन को जरुरत से ज्यादा चलाने से क्या – क्या मुसीबत हो सकती है।
यहाँ बताई गयी बातो से से आप आसानी से समझ सकते है की स्मार्टफोन कितना खतरनाक है। आइये उन खतरनाक तथ्यों के बारे में अच्छे से जानते है।
Smartphone Ke Bare Me 15 Ajeeb Bate, स्मार्टफोन के बारे में जानकारी
- यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका USA में सबसे पहला मोबाइल फोन सेल हुआ था वर्ष 1983 में उसका मूल्य 4000 डॉलर रखा गया था जिसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया गया था।
- किसी भी मोबाइल फोन पर टॉयलेट से 18 गुना ज्यादा कीटाणु रहते है जो मोबाइल फोन यूज करते समय हमारी उंगलियों से पैदा होते है और हम सब उन्ही हाथो से खाना खा रहे होते है जिससे हमे बहुत सी बीमारी हो सकती है।
- दुनिया में लगभग सभी लोग एंड्रायड फोन इस्तेमाल करते है और ज्यादातर सभी कम्पनी एंड्रायड फोन ही बना रही है और मालवेयर वायरस एक ऐसा वायरस है जो 99% सिर्फ एंड्रायड मोबाइल पर अटैक करता है।
- अमेरिका में लगभग सभी Students स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते है और वहा 47% Students का कहना है की वो स्मार्टफोन के बिना बिल्कुल भी नहीं रह सकते क्युकी उन सभी को स्मार्टफोन से एक तरह की बिमारी हो गई हैं। उनका कहना है की उनका दिमाग स्मार्टफोन यूज करने से ही ठीक होता है।
- दोस्तों आपने न्यूज़ पेपर में पढ़ा होगा की 2024 में सबसे ज्यादा लोग सेल्फी लेते हुए मारे गये वो इस लिए की ज्यादातर लोग पॉपुलर सेल्फी लेने के चक्कर में ऊँची -ऊँची इमारतों से गिर जाते है और यह सब स्मार्टफ़ोनों की वजह से ही होता है।
- मलेशिया में लोग फोन से ही बहुत कुछ कर रहे है मलेशिया में पत्नी और पति एक दुसरे को तल्लाक तक भी दे सकते है और अपने रिश्तो को अलविदा कह सकते है।
- एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में हर एक आदमी अपने स्मार्टफोन को एक दिन में कम से कम 100 बार अनलॉक करता है।
- जो व्यक्ति स्मार्टफोन को जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करता है उसको उसकी बहुत बड़ी लत लग जाती है और अगर उस व्यक्ति को फोन नहीं मिलेगा तो उसको Nomophobia नाम की खतरनाक बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
- अगर आप स्मार्टफोन को जरुरत से ज्यादा यूज करते हो तो आपको स्मार्टफोन के रेडीएशन से सर में दर्द और याददास्त जाने का खतरा बढ़ सकता है जिससे आपकी लाइफ खराब हो सकती है।
- जापान में ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ पाये जाते है और वो इसलिए क्युकी जापान के 90 प्रतिशत लोग स्मार्टफोन को ज्यादातर बाथरूम और टॉयलेट में इस्तेमाल करते है। इसकी वजह से वहा की कंपनिया वॉटरप्रूफ फोन ज्यादा बनाती हैं और अब वहा सभी के पास बस वॉटरप्रूफ फोन ही मिलता है।
- सारी दुनिया में टॉयलेटो से ज्यादा स्मार्टफोन है अगर हर घर में एक टॉयलेट भी हो तब भी स्मार्ट फोन ज्यादा है क्योकि हर घर में 2 या 3 स्मार्टफोन तो पक्का होंगे और टॉयलेट हर घर में नहीं है हमारी इस दुनिया में स्मार्ट फोन का आतंक ऐसे बढ़ रहा जैसे इस दुनिया में लोगो की आबादी बढ़ रही है।
- ब्रिटेन में लोग स्मार्टफोन को जरुरत से कुछ ज्यादा यूज करते है वहा के लोग खाना खाते है तब भी फोन साथ लेकर और उन्हें फोन की इतनी बड़ी बीमारी है की वो टॉयलेट में भी स्मार्ट फोन लेकर घुसते है जिससे वहा हर साल की औसत से 100000 स्मार्टफोन टॉयलेट में गिर जाते है।
- बहुत से स्मार्ट फोन यूजर ऐसे होते है जो स्मार्ट फोन को चार्ज लगा कर यूज करते है शायद उन्हें ये नहीं पता होता की चार्ज में लगे हुए फोन को यूज नहीं करना चाहिए चार्ज होते हुए फोन को यूज करने से उसकी बैटरी पर बहुत ज्यादा लोड पड़ता है। हालाँकि कुछ लोग कहते है की चार्ज में लगे फ़ोन को इस्तेमाल करने से बैटरी फट सकती है मगर मुझे नहीं लगता है की ये पूरी तरह सच है बस इतना जरुर कहूँगा की चार्ज होते वक़्त फ़ोन का इस्तेमाल करने से बचे।
- शायद आपको याद होगा की कई साल पहले स्मार्ट फोन से एक यूजर को भारी नुकशान हुआ था क्युकी वो यूजर स्मार्ट फोन की चार्ज लगाकर कान में लगाकर बात कर रहा था और उसी वक्त उस फोन की बैटरी जयादा गरम होकर फट गयी थी जिससे उस यूजर को सुनने में बहुत परेशानी होने लगी हैं। ये बात कितनी सच है इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।
- बहुत से बच्चो को स्मार्टफोन में गेम खेलने का बहुत शौक लग जाता है और वो बिना स्मार्ट फोन के रहते ही नहीं असल में उन बच्चो को गेम का शोक नहीं लगता उन्हें तो स्मार्टफोन की बिमारी लग जाती है और वो उसके आदि हो जाते है।
अगर आप में से कोई भी स्मार्टफोन का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करता है तो अभी से यह आदत सुधार लो क्युकी यह आदत हमारे लिए बहुत बड़ी बीमारी बन सकती है और हमे मुसीबत में ला कर खड़ा कर सकती है। मैं आप सब से यह नहीं कहूँगा की आप स्मार्ट फोन को बिल्कुल भी यूज मत करो, आप स्मार्ट फोन यूज करो लेकिन इतना यूज मत करो की वो आपके लिए मुसीबत बन जाये।
हमे फ़ोन का इस्तेमाल हिसाब से करना चाहिए क्युकी इससे न सिर्फ हमारा समय बर्बाद होता है बल्कि इससे हमारे शरीर में बहुत सारी बीमारिया भी हो जाती हैं। एक तरह से स्मार्टफ़ोन को अधिक इस्तेमाल करने से हमे उसका नशा हो जाता हैं जिसकी वजह से हमारे फ़ोन के स्विच ऑफ होने पर मन नहीं लगता हैं।
अगर आपके साथ ऐसा होता हैं तो समझ लीजिये आपको नोमोफोबिया बीमारी हो चुकी हैं।
निष्कर्ष, मोबाइल का हिसाब से उपयोग करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि वो भी फोन का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करना छोड़ दें।
Kishor
Bohat badiya
janakari hai smartphone ke bare me
Mohd Amir
yes sir,
y bat bht sahi btayai hai apne wese hmko apna phone toilet mai use nhi krna chahiye..
thanks for sharing this video..
rajkumar
kon sa smartphone brand acha he.
Technical Mitra
Bahut Rochak Jaankari aapne di hai sir. Thank you.
pradeep panchal
कोई ऐसा ब्लूटूथ का नाम बताओ जो एंड्राइड फ़ोन में कलिंग के आलावा सांग्स भी सुन सके प्लीज