7 तरह के लोग जिंदगी में हमेशा अकेले रह जाते हैं

कहते हैं जैसे काम करोगे वैसा ही नाम होगा। जिंदगी में बहुत से लोग बिलकुल अकेले रह जाते हैं, उनका कोई दोस्त, रिश्तेदार और चाहने वाला कोई नहीं होता। इसकी वजह क्या है, कुछ लोग हमेशा जिन्दगी में तनहा क्यों रह जाते हैं। बहुत से ऐसे व्यक्ति होते हैं जिनके साथ रहना कोई पसंद नहीं करता, उनमें ऐसा क्या है जो उन्हें अकेला (alone) छोड़ देता है।

why alone some people in life

दरअसल, इंसान का अपनी जिन्दगी में तनहा रह जाना उसकी खूबसूरती या हैसियत नहीं होती, हर एक इंसान में कुछ ऐसी करतूत होती है जो उसकी तन्हाई (Loneliness) की वजह होती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको लोगों की कुछ ऐसी आदतें या ऐसे लोगों के बारे में बताने वाले है जो जिन्दगी में हमेशा अकेले रह जाते हैं।

हम सब अलग है और हमारी अलग-अलग आदतें है जो हमें और भिन्न बनाती है। वैसे ही बहुत से लोगों में कुछ बुरी चीजें होती है जो उन्हें अच्छी चीजों और अच्छे लोगों से दूर रखती है।

7 तरह के लोग हमेशा जिंदगी में अकेले रह जाते हैं। Alone People

आईये जानते हैं, ऐसे लोगों के बारे में जो जिन्दगी में अकेले रह जाते हैं। यदि आप भी इन्हीं लोगों से ताल्लुक रखते हैं तो आप भी एक दिन जिंदगी में अकेले रह जाएंगे।

1. हर वक्त दूसरों को शक की नजर से देखने वाला इंसान alone रह जाता है क्योंकि ऐसे आदमी पर कोई इंसान भरोसा नहीं करता जो दूसरों को हमेशा शक की नजर से देखता हो।

2. शख्त लहजे और हर वक्त गुस्से में बात करने वाला इंसान भी हमेशा तनहा रह जाता है क्योंकि ऐसे शख्स के लिए लोगों के दिल में नफरत पैदा होने लगती है। जो हर वक्त गुस्से में रहे और शख्त लहजे में बात करे इसलिए ऐसा व्यक्ति हमेशा अकेला रह जाता है।

जायज बात पर गुस्सा करना अच्छी बात है पर बात-बात पर गुस्सा करना अच्छा नहीं होता। इसलिए हर वक्त हर बात पर गुस्सा करने वाले शख्स को भी लोग पसंद नहीं करते हैं।

3. बे ऐब दोस्त तलाश करने वाला इंसान, ऐसा व्यक्ति हमेशा अकेला रह जाता है जो ऐसे दोस्तों को तलाश करे जिसमें कोई बुराई ना हो। हर इंसान में कोई ना कोई दोष जरूर होता है इसलिए ऐसा शख्स तनहा ही रह जाता है। ऐसे लोगों को जिंदगी में कोई दोस्त नहीं मिलता।

4. ऐसे लोग भी जिन्दगी में तनहा रह जाते हैं जो खुनी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। हर इंसान की कोई ना कोई अहमियत होती है इस तरह रिश्तेदारों की भी अहमियत होती है। उनको उनकी अहमियत जरूर देनी चाहिए वरना आप जिन्दगी में तनहा रहे जाएंगे।

रिश्ते बनाना आसान है निभाना नहीं, इसलिए किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले हजार बार सोचे।

5. सच्चे दोस्तों की कदर ना करने वाला इंसान भी जिंदगी में हमेशा तनहा रह जाता है। ऐसा शख्स जो अपने दोस्तों की कदर नहीं करता और उनकी इज्जत नहीं करता वो एक दिन अकेला (alone) रह जाता है। उसके पास कोई दोस्त नहीं रहता, सब दोस्त उसे छोड़ के चले जाते हैं।

6. हमेशा गुरूर में रहने वाला इंसान ऐसा शख्स जो हमेशा गुरूर करता हो, हमेशा घमंड में रहता है तनहा रह जाता है। ऐसे व्यक्ति की कोई भी इज्जत नहीं करता। तक्कबुर और गुरूर करने वाले इंसान को ईश्वर भी पसंद नहीं करता है।

7. दूसरों में फूट डालने वाला इंसान भी जिन्दगी में अकेला रह जाता है ऐसा शख्स जो लोगों के बीच झगड़े करवाता हो। ऐसा आदमी एक दिन पकड़ा ही जाता है और जिंदगी में अकेला ही रह जाता है। ऐसे लोगों पर कोई भी विश्वास नहीं करता।

इस तरह के लोग जिंदगी में हमेशा अकेले रह जाते हैं क्योंकि ऐसे लोगों को कोई पसंद नहीं करता। लोग उसे पसंद करता है जो प्यार करना जानता है नफरत तो कोई भी कर सकता है।

अगर आप जिंदगी में किसी का सच्चा साथ पाना चाहते हैं तो पहले खुद सच्चे बनें, तभी आप जिन्दगी में सच्चे रिश्ते, अच्छे दोस्त पा सकते हैं वरना हमेशा तनहा (lonely) रहेंगे।

इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (4)

  1. Avatar for RakeshRakesh

    Thanks Good advice to learn all human..,

  2. Avatar for ankit bhojankit bhoj

    nice post i read your some article very nice

  3. Avatar for ज्ञानज्ञान

    अकेलापन में आपकी कोई कमजोरी नहीं रहती ।

  4. Avatar for Santosh ChetrySantosh Chetry

    Nice ❤❤❤

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...