आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 50+ common password की जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है। करोड़ों लोग इन कॉमन पासवर्ड का उपयोग करते हैं, कहीं आप भी तो इनमें से किसी एक का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं, ये जानने के लिए आपको नीचे दी गई World Most Hacked Password List 2024 देखनी पड़ेगी।
आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में हर व्यक्ति के पास गूगल अकाउंट तो होता ही है, बल्कि कई फेसबुक, ट्विटर और ई-मेल के इस्तेमाल के लिए के सारे ऑनलाइन अकाउंट होते हैं।
इनमें से अधिकतर यूजर्स common password इस्तेमाल करते हैं, जोकि सिक्योरिटी के लिए खतरनाक होता है क्योंकि कॉमन पासवर्ड को आसानी से हैक किया जा सकता है।
Online account बनाने के लिए यूजर username और password का इस्तेमाल करते हैं, जो account में फिर से login करने के काम आता है।
यूजर्स अपने स्मार्टफोन में ऑनलाइन अकाउंट पर अपनी personal information भी रखते हैं इसीलिए इनकी सुरक्षा जरूरी होती है। इसलिए मजबूत पासवर्ड जरूरी होता है।
लेकिन बहुत से users आसानी से याद रखने के लिए common password इस्तेमाल करते हैं जिन्हें hackers आसानी से hack कर लेते हैं।
हाल ही में यूके की नैशनल साइबर सिक्यॉरिटी सेंटर ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैक किए जाने वाले पासवर्ड्स की सूची जारी की है। इसमें ‘123456’ पासवर्ड को सबसे ज्यादा आसानी से हैक किया जा सकने वाला बताया गया है।
इस पासवर्ड को दो करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं, इसी तरह के बाकी और भी कई पासवर्ड इस दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है और हैकर बड़ी आसानी से hack कर लेते हैं।
आइए जानते हैं बाकी के आसानी से हैक होने वाले 10, 20, 30 नहीं पुरे 50+ कॉमन पासवर्ड के बारे में,
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले Common Password 2024
इस पोस्ट में बताएं आसानी से एक होने वाले हैं कॉमन पासवर्ड के बारे में जाने से ज्यादा आपको यह पता करना जरूरी है कि कहीं आप भी इनमें से कोई पासवर्ड इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं।
World Most Hacked Password List:
- 123456
- 123456789
- qwerty
- Password
- 1234567
- 12345678
- 12345
- iloveyou
- 111111
- 123123
- abc123
- qwerty123
- 1q2w3e4r
- admin
- qwertyuiop
- 654321
- 555555
- lovely
- 7777777
- welcome
- 888888
- princess
- dragon
- password1
- 123qwe
- 666666
- 1qaz2wsx
- 333333
- michael
- sunshine
- liverpool
- 777777
- 1q2w3e4r5t
- donald
- freedom
- football
- charlie
- letmein
- !@#$%^&*
- secret
- aa123456
- 987654321
- zxcvbnm
- passw0rd
- bailey
- nothing
- shadow
- 121212
- biteme
- ginger
ये top 50 common password है, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन अकाउंट बनाने के लिए इंटरनेट यूजर सबसे ज्यादा करते हैं। दरअसल, लोग आसानी से याद रखने के लिए ऐसा करते हैं।
निष्कर्ष,
दरअसल, Users कंप्यूटर कीबोर्ड के हिसाब से ऐसे पासवर्ड बनाते हैं, ताकि उनको पासवर्ड याद रहे। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि हैकर्स ये बहुत समझते हैं और आसानी से आपका पासवर्ड हैक कर सकते हैं।
इसके अलावा नए लोग ऐसा करते हैं। कुछ लोग तो अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं जो कि बहुत ही गलत है।
अगर आप भी इनमें से कोई एक पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमारी आपको सलाह है कि अभी इसे बदल दें, अन्यथा कभी भी आपका account hack हो सकता है।
Hacking से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें। अगर आपको पासवर्ड याद रखने की प्रॉब्लम है तो इसमें हमारा यह आर्टिकल आपकी मदद करेगा।
इस आर्टिकल में बताई गई tricks का इस्तेमाल करके आसानी से strong password बना सकते हैं और अपने online account को secure कर सकते हैं।
इस आर्टिकल को अपने बाकी दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो भी इस प्रकार के common पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बच सकें।
Add a Comment