यूट्यूब पर सभी “Liked Videos” को एक बार में डिलीट कैसे करें?

अगर आप अपने यूट्यूब अकाउंट से लाइक किए हुए सभी वीडियो को एक बार में डिलीट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। यहां पर हम YouTube All Liked Videos को One click से Delete करने का तरीका बता रहे हैं। How to Delete All YouTube Liked Videos at Once in 2025?

यूट्यूब पर सभी “Liked Videos” को एक बार में डिलीट कैसे करें?

यूट्यूब अकाउंट से लाइक किए हुए वीडियो को आप एक-एक करके ही डिलीट कर सकते हो। यूट्यूब all liked videos को एक बार में delete करने का ऑप्शन प्रोवाइड नहीं करता है।

लेकिन एक ऐसी trick है जिससे आप यूट्यूब के ऑल liked वीडियोस को एक क्लिक से डिलीट और क्लियर कर सकते हो, जिसके बारे में हम यहां बता रहे हैं।

यूट्यूब पर लाइक किए हुए सभी वीडियोस को एक क्लिक से डिलीट कैसे करें?

आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके 1 मिनट से भी कम समय में अपने यूट्यूब अकाउंट से all liked videos की list को clear कर सकते हैं।

स्टेप 1:

  1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउज़र में YouTube.com site open करे।
  2. उसके बाद अपने यूट्यूब अकाउंट (जीमेल आईडी) से लॉगइन करें।

स्टेप 2:

  1. अब left navigation में “Liked Videos” पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद “Edit” button पर क्लिक करें।

YouTube liked videos

स्टेप 3:

  1. अब white-space area में कहीं भी right click कर Inspect select करें।
  2. उसके बाद “Console” tab पर जाएं,
  3. और नीचे दिया हुआ code कॉपी करके पेस्ट करें।
  4. कोड को पेस्ट करने के बाद Enter Key बटन दबाएं।
var items = $('body').getElementsByClassName("pl-video-edit-remove-liked-video");
for(var i = 0; i < items.length; i++){
items[i].click();
}

Enter key button press करने के बाद जब command complete हो जाए तो पेज रिफ्रेश करके देखें। आपकी लाइक की हुई सभी वीडियो डिलीट हो चुकी होंगी।

इस तरह से आप यूट्यूब पर लाइक किए हुए सभी वीडियोस को एक बार में डिलीट कर सकते हैं। अगर यह ट्रिक काम ना करें तो फिर से code को paste कर इंटर बटन प्रेस करें और रिफ्रेश करके देखें।

इस पोस्ट में हमने जाना कि यूट्यूब की all liked videos को एक क्लिक से डिलीट कैसे करें? मुझे उम्मीद है आपको यह ट्रिक पसंद आएगी और अब आप आसानी से अपने युटुब अकाउंट के all liked videos को एक साथ delete कर सकते हो।

अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Reader Interactions

Comments (4)

  1. bahut hi achha aur helpfull post hai

  2. Ye trick kafi majedar hai .. Yeh bilkul pahle wali trick Facebook me single click se sabhi friends ko group me add karne ke jaisi hi hai…

    Thank you… Bhai ji 🙂 pahle sabhi liked videos ko hatane bahot time lagta tha… Ab nahi lagega Ha ha ha.

  3. बहुत ही अच्छी जानकारी दी सर आपने, Thanks For Sharing

  4. youtubers ke liye bahut hi achhi post hai