YouTube के बारे में 30 रोचक तथ्य

सभी को पता है की YouTube सभी के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है यह हमारे ग्राहकों को हमारी सामग्री के बारे में अच्छे से बता सकता है और बहुत जल्द ग्राहकों को हमारी सामग्री की तरफ आकर्षित कर सकता है, जिससे बहुत कम समय में हमारे व्यापार और सामग्री के बारे में अधिक लोगों को पता चल सकता है, YouTube पर काम करना आपके लिए फायदेमंद है, इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको यूट्यूब के बारे में 30 तथ्य बता रहा हु जिनसे आप यूट्यूब के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेंगे।

YouTube Ke Bare Me 30 Interesting Facts

यूट्यूब एक ऐसा ट्रेंडिंग मीडिया है जिसके माध्यम से हम अपने आप को बहुत जल्द प्रसिद्ध कर सकते है साथ ही इसके लिए हमे पैसा खर्च या ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है क्युकी यूट्यूब सभी को अपनी विडियो के साथ या कैसे भी फेमस होने की फ्री सुविद्धा प्रदान करता है, आप फ्री में अपना चैनल बना सकते है और विडियो अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप YouTube पर कदम रखना चाहते है तो आपको यूट्यूब के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो होनी ही चाहिए, अगर आप यूट्यूब के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो इस पोस्ट में मैं आपको यूट्यूब के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने वाला हु जिन्हें पढ़कर आप यूट्यूब के बारे में बहुत कुछ जान जायेंगे।

मैं अभी कई ऐसे यूट्यूबबर्स को जानता हु जिनको यूट्यूब पर आए ज्यादा दिन नहीं हुए है जो अपने टैलेंट से कम समय में फेमस बन गए है अगर आपको यूट्यूब पर फेमस बनना है तो आपको वो करना है जो लोगों को अच्छा लगे, इसके लिए ये पोस्ट पढ़ें यूट्यूब पर फेमस कैसे बनें।

YouTube के बारे में 30 रोचक तथ्य और जरुरी बातें

यहाँ जो यूट्यूब के बारे में बाते बताई गई है ये यूट्यूब के अब तक के सफर तक की है जिनसे आपको यूट्यूब की शुरुआत से लेकर अब तक की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

YouTube के बारे में 30 जरुरी बातें

  1. YouTube को 2005 में फरवरी में पेपल के तीन कर्मचारियों जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ली ने बनाया था।
  2. YouTube पर सबसे पहला विडियो 2005 में शनिवार 23 अप्रैल को जावेद करीम ने अपलोड किया था।
  3. YouTube गूगल की एक सर्विस है।
  4. 2006 में यूट्यूब को गूगल ने 1.65 अरब डॉलर में खरीद था।
  5. 2007 में बनाया गया, यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम में आज दुनिया के लगभग 27 देशों में से 30,000 से अधिक कर्मचारी है।
  6. 2011 में यूट्यूब पर लगभग दुनिया के हर आदमी के लिए औसतन 140 द्रश्य थे।
  7. यूट्यूब पर 1 मिनट में 300 घंटें की विडियो अपलोड की जाती है।
  8. यूट्यूब पर प्रति दिन 5 हजार अरब विडियो देखे जाते है।
  9. यूट्यूब गूगल और फेसबुक के बाद दुनिया की 3 नंबर पर सबसे बड़ी वेबसाइट है।
  10. 2011 के मुकाबले अब यूट्यूब पर मोबाइल उपभोगकर्ता तीन गुना बढ़ गया है।
  11. यूट्यूब पर हर हफ्ते 3 अरब विडियो मुद्रीकरण किये जाते है।
  12. यूट्यूब पर 90% विडियो HD क्वालिटी की है।
  13. यूट्यूब को इंटरनेट की 70% दुनिया चलाती है।
  14. यूट्यूब गूगल के बाद 2 नंबर पर दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
  15. YouTube पर प्रति दिन 30 मिलियन विजिटर आते है।
  16. यूट्यूब पर जस्टिन बिबर के विडियो पर सबसे ज्यादा 8, 302, 408 dislike है।
  17. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पॉपुलर बैट्समैन है।
  18. YouTube.com के डोमेन को वेलेंटाइन दिवस के दिन रजिस्टर किया गया था।
  19. यूट्यूब के 100% यूजर्स में से 44% यूजर्स महिलाएं है।
  20. YouTube पर जितनी भी विडियो ब्लॉक की जाती है उनमे से 60% विडियो जर्मनी की होती है।
  21. अगर आप यूट्यूब पर अपलोड सभी विडियो को देखना चाहते है तो आपको आज से 17 से 18 साल लग सकते है।
  22. YouTube की शुरुआत डेटिंग वेबसाइट के रूप में की गई थी।
  23. यूट्यूब पर सबसे पहले अपलोड की गई विडियो का नाम Me at the Zoo था।
  24. यूट्यूब अभी 39 देशों और 76 भाषाओं में उपलब्ध है।
  25. YouTube को चीन, ब्राजील, पाकिस्तान और ईरान आदि देशों में बैन किया हुआ है।
  26. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वाले सर्च वर्ड्स how to kiss है।
  27. 10 इंटरनेट उपभोगकर्ताओं में से 6 यूट्यूब पर आते है।
  28. YouTube पर प्रति दिन मोबाइल यूजर्स की संख्या 1,000,000,000 से अधिक है।
  29. यूट्यूब को 1 घंटें में से 40 मिनट मोबाइल में चलाया जाता है।
  30. YouTube पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला विडियो गैंगमैन स्टाइल है।

तो, दोस्तों YouTube के बारे में ये वो 30 रोचक तथ्य है जिनके बारे में जानकर आप यूट्यूब के बारे में बहुत कुछ जान सकते है, इनके अलावा अगर आपको यूट्यूब के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप गूगल में यूट्यूब के बारे में सर्च करेंगे तो आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु आपको इस पोस्ट में YouTube के बारे में बताये गई बातो से इसके बारे में कुछ नया सिखने को मिला होगा या इनके अलावा अगर आपके पास यूट्यूब के बारे में कुछ ऐसे तथ्य पता है जिनसे कोई यूट्यूब के बारे में अधिक जान सके तो कमेंट में बताये।

अगर आप YouTube पर अपना चैनल बनाना चाहते है और विडियो अपलोड करके पैसे कमाना चाहते है तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते है यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें, जिसमे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने की जानकारी मिल जाएगी।

अगर आपको इस पोस्ट में YouTube के बारे में 30 रोचक तथ्य पसंद आए तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...