YouTube के लिए Google Chrome की 4 पॉवरफुल Extensions

YouTube के लिए 4 google chrome extensions. यूट्यूब आज भी दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय (popular) video वेबसाइट है। YouTube के famous होने के कई कारण (reason) है जैसे सभी तरह की video का समूह जो बिलकुल फ्री है और इसका इस्तेमाल करना आसान (simple) है साथ ही यूट्यूब को popular बनाने में कुछ google chrome extensions का भी हाथ है। अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करना और ज्यादा आसान बनाना चाहते है तो यहा मैं आपको YouTube के लिए 4 google chrome extensions के बारे में बता रहा हु जो आपको एक सुपर पॉवर यूट्यूब user बना देंगी।

YouTube Ke Liye 4 Google Chrome Extensions

जिस तरह कोई किसी काम में हमारी मदद करता है तो वो काम हमारे लिए आसान बन जाता है ठीक उसी तरह हम इन google chrome extensions से YouTube के बारे में सबसे बेहतर जान सकते है। हम इन google chrome extensions की मदद लेकर यूट्यूब के प्रति ज्यादा अपने अनुभव को ज्यादा बढ़ा सकते है। सच कहूँ तो इनसे हम यूट्यूब के नए feature के बारे में बाकि से ज्यादा जान सकते है और एक सुपर YouTube user बन सकते है।

बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए YouTube पर video अपलोड करते है पर वो इसमें सफल (success) नहीं हो पाते। इसका एक बड़ा कारण भी हो सकता है की उन्हें यूट्यूब के बारे में कम जानकारी हो सकती है। ये बात पक्की है अगर हमे किसी बिगड़ी चीज के बारे में पता ही नहीं है की ये क्या है तो हम उसे ठीक कैसे करेंगे, नहीं कर सकते है।

इसलिए अगर आप एक नए YouTube user है और YouTube के प्रति अपना अनुभव बढ़ाना चाहते है तो मैं आपसे कहूँगा की आप यूट्यूब के लिए इस post में बताए 4 google chrome extensions का इस्तेमाल जरुर करे मुझे यकीन है आप इसकी मदद से यूट्यूब के बारे में अधिक जान सकते है। (गूगल क्रोम एक्सटेंशन।)

4 Google Chrome Extensions जो आपको Download करनी चाहिए

अगर आप एक नए YouTube user है और यूट्यूब पर अपना अनुभव बढ़ाना चाहते है तो ये post आपके लिए helpful साबित हो सकती है चलिए यहा से मैं आपको YouTube के लिए उन 4 google chrome extensions के बारे में बात देता हू आइए।

YouTube पर अपना अनुभव बढ़ाने के लिए जरुर करे ये 4 google chrome extensions डाउनलोड।

1. Magic Actions for YouTube:

YouTube Ke Liye Google Chrome Extensions

आप YouTube रिलेटेड बाकि एक्सटेंशन डाउनलोड मत करो पर आपको ये google chrome extensions download जरुर करनी चाहिए क्युकी ये यूट्यूब को एक नया लुक देता है साथ ही इसमें कुछ काम के feature भी उपलब्ध है जिनसे आप YouTube video में कई बदलाव कर सकते है।

जैसे इससे हम अपने माउस स्क्रॉल से यूट्यूब video की आवाज कम, ज्यादा कर सकते है साथ ही हम मैजिक एक्शन से videos को वाइड मोड में चला सकते है और सिनेमा मोड सेटअप कर सकते है इसके अलावा video को auto रिप्ले होने का कमांड दे सकते है।

इस सब के आलावा इसमें स्क्रीनशॉट का option भी है और हम video थंबनेल को माउसऑवर से इनलार्ज भी कर पायेंगे। इनके अलावा new tab open करने पर video को auto play होने से रोक सकते है इसे इस्तेमाल करना ने भूले।

इस google chrome extensions को download करने के लिए यहाँ click करें।

2. Turn off The Lights:

Turn off The Lights Google Chrome Extensions For YouTube

यूट्यूब के लिए ये भी एक बहुत अच्छी google chrome extensions है इसमें सिनेमा mode में videos सिर्फ प्लेयर वाइड हो जाती है पर आपके device की बाकि स्क्रीन काफी उज्ज्वल (bright) हो जाता है ये ज्यादातर तब दिखाई पड़ता है जब हम रात में ब्राउज करेंगे तो।

पहला एक्सटेंशन मैजिक एक्शन में सिनेमा मोड इसी के लिए दिया गया है अगर आपको magic actions के feature समझ ने आए तो टर्न ऑफ लाइट्स एक्सटेंशन इस्तेमाल कर सकते है।

जब आप इसे डाउनलोड कर लेंगे तो ये एक button show करेगा जो स्क्रीन के extra भाग पर शेड डालने के लिए है इससे आपकी नजर सिर्फ video पर रहेगी। Use जरुर करें।

इस google chrome extensions को डाउनलोड करने के लिए यहाँ click करें।

3. Audio Only YouTube:

YouTube Ke Liye Audio Only Google Chrome Extensions

इस extensions के अलावा यूट्यूब के लिए एक और एक्सटेंशन था स्ट्रीमस, हालाँकि इस एक्सटेंशन को अब बंद कर दिया गया है पर ये google chrome extensions YouTube को जुकबॉक्स में बदल देता है जिससे यूट्यूब का पूरा लुक ही बदल जाता है।

उसी के जैसा audio only YouTube extensions है ये भी ऐसा करने में सक्षम है साथ ही इस google chrome extensions का इस्तेमाल करके हम video प्लेबैक को ब्लैक कर सकते है।

ये आपका data भी कम खर्च करता है और इस extensions से हम यूट्यूब के बैकग्राउंड को जुकबॉक्स के रुप में इस्तेमाल कर सकते है। इसका इस्तेमाल जरुर करें।

इस google chrome extensions को डाउनलोड करने के लिए click करें।

4. Ad block for YouTube:

Adblock Google Chrome Extensions YouTube Ke Liye

गूगल क्रोम पर बहुत से पॉपुलर एड्ब्लोकिंग extensions उपलब्ध है उन्ही में से कई एड्ब्लोकिंग एक्सटेंशन YouTube पर सभी ads को ब्लॉक करने के लिए उपलब्ध है शायद आपने किसी एड्ब्लोकिंग extensions डाउनलोड की रखी हो।

अगर आप एक ऐसे google chrome extensions खोज रहे है जो सिर्फ YouTube के लिए उपलब्ध हो तो आप इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते है।ज्यादातर ads ब्लॉक के लिए इसी एक्सटेंशन का इस्तेमाल करते है।

क्युकी इसे सेटअप करना आसान है साथ ही इसे activate करने के लिए ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं है आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

इस google chrome extensions को डाउनलोड करने के लिए यहाँ click करें।

Finally Words,

तो ये वो 4 google chrome extensions है जिनका इस्तेमाल हर किसी को करना चाहिए खाशतौर पर उन्हें जो YouTube पर नए है और जिन्हें यूट्यूब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अगर आप एक नए यूट्यूब user है तो मैं पक्का कह सकता हु की आप इन google chrome extensions से यूट्यूब के बारे में बहुत कुछ नया सिख सकते है।

अगर आपको YouTube के लिए किसी और google chrome extensions के बारे में पता है जिससे हम YouTube पर अपना अनुभव बढ़ा सकते है तो उसके बारे में comment में लिखे। साथ ही अगर आपको इस post में बताए गए 4 google chrome extensions से YouTube के बारे में कुछ सिखने को मिले तो इस post को शेयर जरुर करें।

Avatar for Jamshed Khan

About Jamshed Khan

मैं इस ब्लॉग का एडिटर हु और मुझे लिखने का बहुत शौक है। इस ब्लॉग पर मैं एजुकेशन और फेस्टिवल से रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूँ।

Reader Interactions

Comments (2)

  1. Avatar for Kelly HubbardKelly Hubbard

    I have been examining out many of your posts and i can state clever stuff. I will make sure to bookmark your blog.

  2. Avatar for Ravi SharmaRavi Sharma

    Badiya jankari di hai apne Jamshed Bro.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

I need help with ...