YouTube video देखने और share करने के लिए सबसे अच्छा platform है मैं पिछली post में यूट्यूब video download करने का तरीका बता चूका हू. जिससे हम अपनी पसंद की video download कर सकते है लेकिन बहुत से लोग अच्छी videos डाउनलोड करके अपने channel पर डाल लेते है इससे उन्हें फायदा नहीं बल्कि नुकसान है क्युकी ऐसा करने से YouTube उनके channel को delete कर सकता है. कोई आपकी video download करके खुद के channel पर अपलोड ने करे इसलिए इस post में YouTube video में अपने channel का logo add करने का तरीका बता रहा हु जिससे आप अपनी video में अपने channel का निशान लगा सकते है उसके बाद कोई भी आपकी video को download करके खुद के channel पर नहीं डालेगा।
YouTube हमे free में अपना channel और video अपलोड करने की सुविद्धा देता है जिस पर channel बनाकर video अपलोड करके हम पैसे भी कमा सकते है. ये free है पर इसकी कुछ limit और रूल्स है जैसे अगर हम गलत video upload करेंगे तो YouTube हमारे channel को delete कर सकता है मतलब channel और videos पर हमारा control नहीं होगा।
ये बहुत मजेदार है और इसका उपयोग और feature अच्छे है जैसे हम चाहे जिस video को डाउनलोड कर सकते है पर कुछ लोग इसके feature का गलत उपयोग कर रहे है जैसे दुसरे चैनल्स की video डाउनलोड करके अपने channel पर अपलोड कर लेते है. कोई आपकी video भी download कर सकता है।
- ये भी पढ़े -: YouTube से पैसे कैसे कमाए?
इससे पहले की कोई आपके video download करके अपने channel पर डाले, मैं आपको YouTube video में अपने channel का logo add करने का तरीका बता रहा हु जिससे आप अपनी video पर अपने channel का ठप्पा लगा सकते है।
YouTube Video में Channel का Logo Add करने का तरीका
इससे कोई आपके video को अपनी video नहीं बनायेगा और आपको कोई problem नहीं होगी तो चलिए जानते है की अपने YouTube video में channel logo कैसे add करते है।
Step 1:
सबसे पहले YouTube.com साईट पर जाइए अगर login नहीं है तो login कीजिए और my channel पर click करके video manager पर click करे।
- People icon) channel option पर click करे।
- Branding पर click करे।
- अब add a watermark button पर click करे।
इन 3 points को ठीक से समझने के लिए इस screenshot (image) पर ध्यान दें!
Step 2:
Add a watermark बटन पर click करने के बाद एक नया page open होगा, आपसे logo सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। अगर आपने अपने channel name का कोई logo बनाया हुआ है तो निचे वाले स्टेप follow करे।
- Choose file button पर click करे।
- अपने computer में से logo सलेक्ट करे और save button पर click करे।
इन 2 points को ठीक से समझने के लिए इस स्क्रीनशॉट की मदद लें!
Step 3:
Save button पर click करने के बाद अगले page में आप अपने logo का time set कर सकते है। Time set करने के लिए अच्छे से समझने के लिए निचे वाले point और screenshot देखें।
- यहाँ आप time सेट कर सकते है चाहे उतना जितने मिनट की आपकी video है मैंने 5 second सेट किया है।
- Time सेट करने के बाद update button पर click करे।
समझ ने आए तो इस स्क्रीनशॉट पर ध्यान दीजिए!
बस इस तरह आप अपने YouTube videos में अपने channel का logo add कर सकते है!
अब आपके video में आपके channel की एक पहचान लग जायेगी जिससे साफ दिखाई देगा की ये किस channel का video है। ऐसा करने से आपके video को वो लोग डाउनलोड नहीं करेंगे जो दुसरे चैनल्स से video डाउनलोड करके अपने channel पर upload करते है।
उम्मीद है आप इस तरह अपनी YouTube video में अपने channel का logo add कर सकते है. ये आसान है अगर आपको कोई problem आए तो मुझे comment में बताए।
- ये भी पढ़े -: YouTube Channel Art पर Social Links कैसे Add करे?
साथ ही अगर आप इस post में बताए गए तरीके से अपनी video में channel का logo add करने में कामयाब हो जाओ तो इस post को social media पर share करे।
Sandhya
Mera save hi nhi ho rha hai q